Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 15 May 2020

*सहायक आयुक्त सहकारिता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बाँटे मास्क और साबुन के साथ विटामिन (सी )की टेबलेट*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

जनपद सुलतानपुर में आज सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता सुलतानपुर के अध्यक्षता में सहकारी संघ कुड़वार पर गेहूं खरीद कर रहे श्रमिकों, पीसीएफ पयागीपुर के गोदाम  मजदूरों व ग्राम खड़गिन मजरा दुबे का पुरवा कुडवार में कार्यरत मनारेगा के मजदूरों को कोरोना (कोविड -19 ) के संक्रमण से बचाव हेतु इफको की तरफ से निःशुल्क  150 मास्क 150 साबुन व 1500 विटामिन सी की गोली   
का निःशुल्क  वितरण किया गया । कार्यक्रम में   श्री रोहित गुप्ता जिला प्रबंधक पीसीएफ सुलतानपुर भी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment