Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 9 August 2020

*खुलेआम संचालित हो रहे जुआ अडडा से स्थानीय नागरिक तंग और पुलिस बेफिक्र*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अम्बेडकर 
रिपोर्ट-सुशील मिश्र
जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र में लम्बे समय 
से जुआ अड्डा संचालन  (प्रतीकात्मक चित्र)
का गैर कानूनी कार्य अपनी जडे मजबूत  कर ले गया है। थाना क्षेत्र के बुढवा बाबा मंदिर के निकट संचालित हो रहे अड्डे पर जनपद ही नही पडोसी जनपदो के रसूखदार गैम्बलर दाँव लगाने पंहुचते है। सूत्रों की माने तो जुआ अडडा संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय एक दबंग निभाता है ।ऐसा भी नही कि इस कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को नही  है लेकिन रसूखदार गैम्बलरो के दबाव  और   साथ -साथ मुट्ठीगर्म होते रहने के चलते स्थानीय पुलिस हमेशा मुँह मोडे रहती है। जिसका परिणाम है कि नई पीढ़ी के नौजवान भी जुऐ की गंदी आदत का शिकार होते जा रहे है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि जुऐ के इस गैरकानूनी कारोबार पर अंकुश न लगा तो क्षेत्र मे अपराध तो बढेगा ही साथ साथ नई पीढ़ी का जीवन भी बर्बाद होगा ।

 

No comments:

Post a Comment