कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
कुमारगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा कुमारगंज निवासी जनता इंटरनेट संचालक शैलेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामभवन पाण्डेय की तहरीर पर एलबीआरवाई कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द निवासी लोहंगी धनपत गंज थाना कूरेभार सुल्तानपुर ,सर्वेश कुमार पुत्र रग्घू निवासी ग्राम गोकुला थाना कुमारगंज व एक अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 80/19धारा 420 व 406 के तहत मामला पंजीकृत कर अंकित व कंपनी के कुछ अन्य सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
कुमारगंज थानाक्षेत्र के कस्बा कुमारगंज में 10 महीने में पैसा दुगना करने वाली कंपनी ड्रीम बुलियन (एल बी आर वाई) के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने थाना कुमार गंज पहुंचकर प्रदर्शन किया।
कुमारगंज थानाक्षेत्र के कस्बा कुमारगंज में 10 महीने में पैसा दुगना करने वाली कंपनी ड्रीम बुलियन (एल बी आर वाई) के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने थाना कुमार गंज पहुंचकर प्रदर्शन किया।
करीब 100 से अधिक उपभोक्ताओं ने थाने में दी लिखित तहरीर देते हुए कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।कस्बा निवासी शैलेन्द्र ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त कम्पनी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसका 5लाख तीस हजार रुपए वापस नही किया है।
कुमारगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा कुमारगंज निवासी जनता इंटरनेट संचालक शैलेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामभवन पाण्डेय की तहरीर पर एलबीआरवाई कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द निवासी लोहंगी धनपत गंज थाना कूरेभार सुल्तानपुर ,सर्वेश कुमार पुत्र रग्घू निवासी ग्राम गोकुला थाना कुमारगंज व एक अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 80/19धारा 420 व 406 के तहत मामला पंजीकृत कर अंकित व कंपनी के कुछ अन्य सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment