Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 12 April 2019

*गांव कस्बे की चौपाल मे प्रत्याशियों के कार्य व्यवहार की खूब हो रही है चर्चा *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 
गाँव की चौपाल हो या कस्बे की दुकान हर जगह लोकसभा चुनाव की चर्चा जोरो पर है।जंहा  मौजूदा सांसद के साथ  विपक्षी दल के उम्मीद वारो के कार्य व्यवहार  को लेकर चर्चा आम हो चली है।ऐसी एक चर्चा अमेठी लोकसभा क्षेत्र  के तिरहुत बाजार मे विपिन सिंह  की दुकान पर  भी दिखी

 जंहा काफी लोग चुनावी चर्चा मे मशगूल दिखाई पडे। चर्चा का मुख्य मुद्दा रहा हाल ही मे हलियापुर के निकट गोमती नदी पर बना तटबंध ।चर्चा मे शामिल अधिकांश लोगो का मानना  है कि पहली बार गाँव गरीब की आवाज संसद तक पंहुचीऔर दीदी के प्रयास से नदी पर  बंधा बनने से किसानों मजदूरों के चेहरे की खुशहाली लौटी।  इस बात  की चर्चा चल ही रही थी कि कि वीरेश सिंह बडे आत्म विश्वास के साथ बोल पडे कि भाई लगता ही नही कि स्मृति दीदी बहुत बडी नेता है वो तो एकदम घर की सदस्य की तरह आत्मीय भाव से मिलती है।हमे तो लग रहा है कि इस बार दीदी के कार्य वयवहार  से अमेठी का मूड बिल्कुल बदल गया है।तभी सत्यनारायण बोल पडे कि भैय्या  जाति मजहब का भेदभाव किये  बगैर अगर किसी सरकार ने कुछ गरीबों  किसानों को दिया है तो वह दीदी वाली मोदी सरकार  ही है । तभी हलियापुर के हिन्देश सिंह 

और अभय प्रताप सिंह  पंहुचते है  और चुनावी चर्चा मे शामिल होकर बोल पडे कि भाई वीरेश सिह आप ठीक कह रहे हो शायद अमेठी का मूड भापं लेने के कारण इस बार   नेता जी दो जगह से चुनाव लड रहे है। काफी देर तक चली चर्चा  मे इलाके  के देवेन्द्र सिह अरूण अग्रहरि अनिल सिह , सत्यनरायण यादव ,राजबख्श यादव ,अतुल शुक्ला,आदि लोग शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment