कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने गर्मीणो को बताये अग्निसुरक्षा के उपाय।
शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या राजकिशोर राय ने सहायक अधिकारियों और टीम के साथ मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामसभा विरौली झाम और रामरूप फिलिंग स्टेशन कुमारगंज में ग्रामीणों को अग्नि सुरक्षा सम्बंधित अनेक उपाय बताए और साथ मे आये सहायक अधिकारियों ने आग पर कैसे काबू पाया जा सके , प्रेक्टिकली तौर पर फूस ,और गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझा कर लोगो को दिखाया।
प्राथमिक विद्यालय विरौलीझाम पर मौजूद कई ग्रामीण महिलाएं किसान व नवयुवको को आगपर काबू पाने के उपाय बताते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद उसपर काबू तो पाया ही जायेगा लेकिन ऐसी सावधानी बरतनी चाहिए की आग ही न लगे।उन्होंने सभी गर्मीणो को अपने अपने घर के अंदर एक-एक बाल्टी पानी और बालू रखने के सुझाव दिए और घर के स्टाक रूम में बल्ब लगाने अथवा विजली का तार न खींचने को कहा, क्योंकि शर्ट सर्किट के कारण ऐसी जगहों पर आग लगने का खतरा अधिक रहता है।उन्होंने कहा कि आग लगने पर तुरंत घर की मेनस्विच काट दे, महिलाओं को सुझाए दिया कि खाना बनाते समय पास में एक बाल्टी पानी अवश्य रखे । गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर जूट की बोरी पानी में भिगोकर सावधानी पूर्वक सिलेंडर को झटके के साथ ढक दे। साथ मे आये कर्मचारियों द्वारा गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसके बाद आग बुझा कर बताया भी गया। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि थ्रेसरिंग के समय गेंहू की फसल का ढेर थ्रेसर से सटाकर न लगाएं एक ही स्थान पर ढेर लगाने की अपेक्षा थोड़ा थोड़ा गैप देते हुए दो तीन जगहों पर रखे।इस बीच आये हुए अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को, अग्निशमन यंत्र चलाने का तरीका बताया।
No comments:
Post a Comment