Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 19 April 2019

सुदामा का वेश बना सखा कृष्ण के साथ नामांकन करने पंहुचा जब लोकसभा प्रत्याशी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बस्ती 
रिपोर्ट -अनुराग
गुरूवार को सुदामा के वेश मे निर्दल प्रत्याशी चन्द्रमणि पांडेय   
  जब बस्ती से लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन करने पहुंचे तो उन्हे देखने वालो की भीड जमा हो गयी।  राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है।इस बार निर्दल प्रत्याशी के रूप मे लोकसभा के उम्मीदवार है।चंद्रमणि पांडे की वेशभूषा भले ही द्वापर युग के गरीब सुदामा की याद दिला रही थी लेकिन सच्चाई इससे भिन्न नजर आयी।क्योंकि नामांकन दाखिल करने के फार्म पर आधुनिक सुदामा रूपी चंद्रमणि पाडे की  चल अचल संपत्ति करीब 1.75 करोड़  दर्शायी गयी है।
मीडिया से रूबरू होने पर चंद्रमणि ने बताया  कि मेरी सम्पत्ति पैतृक है मैने यह वेश जनता के लिये  बनाया है।मै जनता की सेवा के लिये मैदान मे हूँ और हमेशा जनता के लिये सुलभ रहूंगा । बताते चले पाडे जी एक रथ पर चढ कर आये और उनके साथ श्री कृष्ण वेश मे एक युवक भी साथ रहा।उन्होंने कहा कि मुझसे बेहतर किसानों की लड़ाई दूसरा कोई लड ही नही सकता ।

No comments:

Post a Comment