*अलनूर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चंद्र भद्र सिंह सोनू पहुंचे मुंबई*
कुछ लोग सोचते हैं कि मेरे एकमत से क्या होगा जब कि यह गलत है आपका एक मत देश की दशा और दिशा बदलता है इसलिए हम सभी को मतदान करना आवश्यक है। मुख्य अतिथि ने अलनूर वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं आप लोगों ने मुझे इस महान कार्य के लिए आमंत्रित किया।
क्षेत्र में ही नहीं शहरों में भी रह रहे लोग अपने चहेते चंद्र भद्र सिंह सोनू को तहे दिल से मानते हैं जो अलनूर वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में देखने को मिला।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के सपा बसपा लोकदल के महागठबंधन लोकसभा प्रभारी चंद्र भद्र सिंह सोनू चर्चित नेता मुंबई के एक कार्यक्रम में पहुंचे-
बताना जरूरी है कि अलनूर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि *चंद्र भद्र सिंह सोनू* रहे। मुख्य अतिथि का सोसायटी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्र भद्र सिंह सोनू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि - *मतदान करना हम सबका जन्मसिद्ध अधिकार है आपके सही मतदान करने से देश की दशा एवं दिशा बदल सकती है* हम सब को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए जिस तरह से हम सब लोग अपने परिवार को चलाने के लिए रात-दिन एक करके मेहनत से अपना परिवार चलाते हैं उसी तरह से देश को सही दिशा देने के लिए एक दिन का समय निकालकर अपने मत का सही प्रयोग करके मतदान करें।
*गांव से लेकर महानगरी तक देखने को मिली इनकी लोकप्रियता*
क्षेत्र में ही नहीं शहरों में भी रह रहे लोग अपने चहेते चंद्र भद्र सिंह सोनू को तहे दिल से मानते हैं जो अलनूर वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment