Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 7 April 2019

सुलतानपुर मेरी कर्मभूमि >डा संजय सिंह /युवाओ को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है>रानी अमिता सिंह

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

सुलतानपुर। 7 अप्रैल 2019। राज्य सभा सांसद एवं डॉ0 संजय सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए कूरेभार ब्लॉक के दर्जन भर गाँव का दौरा कर नुक्कड़ सभाएं की। 


अपने चिर परिचित अंदाज़ में कई जगह ठेठ देहाती में अपनी बात रखकर लोगों से संवाद स्थापित कर संपर्क साधा। सैफुल्लागंज, डीह धग्गूपुर, बरोला, पुरखीपुर, सेउर, बाबूगंज बाज़ार, कटका बाज़ार, अंगनकोल में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है और यहाँ की जनता से हमारा पारिवारिक और भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि सुल्तानपुर को कर्मभूमि बताने वालों को 35 साल बाद सुल्तानपुर की याद आई है । आज सुल्तानपुर जानना चाहता है कि ऐसी क्या वजह है जो भाजपा सांसद को अपना क्षेत्र छोड़कर जाना पड़ा। 

डॉ0 संजय सिंह के साथ जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र शुक्ला, कमल नयन वर्मा, रेवती रमन तिवारी, ज़मा खान, रब्बन हाशमी, राजेश तिवारी, राजाराम सिंह, सत्येंद्र सोनी, देवब्रत यादव, सिराज सिद्दीकी, आदि शामिल रहे

      *********************************


आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ0 अमीता सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए लंभुआ ब्लॉक की मुरली, सेमरी राजापुर, नरेंद्रापुर, तिवारीपुर, जमखुरी ग्रामसभाओं में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि


 सुल्तानपुर के युवाओं को रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस पार्टी ने रोजगार को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल किया है और हम सुल्तानपुर में रोजगार के लिए उद्योग स्थापित करने का भरपूर प्रयास करेंगे, जिससे यहां में युवाओं को रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़कर कहीं दूर न जाना पड़े। देश चुनाव के मुहाने खड़ा है और हमको आपको मिलकर एक सशक्त सुल्तानपुर का निर्माण करना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री अमर बहादुर सिंह, अनिल सिंह, विनय विक्रम सिंह, चंद्रभान सिंह, राजकरन तिवारी, अरुण तिवारी, मनोज झा, संगीता सिंह, बहाऊ पाल, संतराम पाल, इसरार खां, जब्बार खां, भगौतीदीन आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment