Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 16 April 2019

कुमारगंज थाना क्षेत्र मे अलग अलग जगहो पर लगी भीषण आग से लाखो का हुआ नुकसान और एक बच्ची की जलकर मौत

*तेन्धा गांव अग्नि कांड में 3 वर्षीय दुधमुही बच्ची की जलकर मौत,चार परिवारों की गृहस्थी जलकर राख।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी व्यूरो प्रमुख
कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव     
            में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से 4 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई तथा घर में सो रही 3 वर्षीय बालिका की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अग्निकांड में 8 सूअर भी जल कर मर गए हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मिल्कीपुर भी राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अग्नि पीड़ित परिवारों को तहसील के दैवीआपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कराया।
        मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तेन्धा गांव निवासी मोहन लाल रैदास अपनी पत्नी के साथ सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे खेत पर काम कर रहा था। घर पर उनके तीनों बच्चे मौजूद थे।जिनमें 3 वर्षीय बच्ची चारपाई पर सो रही थी। इसी बीच अचानक उनके घर आग लग गई आग लगते ही मोहनलाल के दोनों बड़े बच्चे तो भाग निकले किंतु चारपाई पर सो रही 3 वर्षीय कोमल ज्यों की त्यों पड़ी रह गई। उधर तेज हवा के झोंकों के बीच अग्नि देवता ने अपना तांडव शुरू कर दिया और देखते ही देखते बगल के तीन अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक मौके पर पहुंचे ग्रामीण अग्निकांड पर काबू पाते तब तक 4 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। अग्निकांड में चारपाई पर लेटी 3 वर्षीय कोमल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मोहन लाल रैदास के सूअर बाड़े में बंधी 8 सुअरें जल कर मर गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्निकांड में मोहनलाल रैदास, कमलेश देवी ,राम प्रकाश एवं हरिनाथ यादव के घर जले हैं। अग्नि कांड की जानकारी मिलते ही तहसीलदार परमेश कुमार राजस्व निरीक्षक सुरेश बहादुर सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र तिवारी,लेखपाल विंध्या प्रसाद एवं अन्य राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनके क्षति का आकलन कराया। तहसीलदार परमेश कुमार ने बताया कि मृत बालिका के परिजनों को शासन की ओर से अनुमन्य राहत सहायता के अंतर्गत 4 लाख रुपए दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी ही पीड़ित परिवार को उक्त आर्थिक मदद के साथ-साथ तहसील के दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता के राहत चेक प्रदान कर दिए जाएंगे। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह व कोटेदार श्रवण कुमार पाठक ने अग्नि पीड़ित परिवारों के भोजन का प्रबंध कराया।
       इसके अलावा कुमारगंज थाना क्षेत्र के ही धनैचा गांव में ग्रामवासी वैजनाथ यादव एवं कल्लन के खेत में बिजली के तारों की शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई जिससे दोनों कृषकों के एक-एक बीघे गेहूं की की फसल जलकर नष्ट हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बेकाबू आग बुझाया। वहीं दूसरी ओर इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन चौकी अंतर्गत टोंड़ी दुबे का पुरवा गांव में लगी भीषण आग से गांव सहित सीमा पर बसे दूसरे गांव तरमा के एक दर्जन किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। अग्निकांड में तरमा गांव निवासी कृषक राम केवल का 3 बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। अग्नि कांड की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया अग्निकांड में दुबे का पुरवा निवासी दो परिवारों के पशुशाला एवं गैर आवासीय छप्पर भी जलकर नष्ट हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment