Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 6 April 2019

*आवास पर गिरी आकाशीय बिजली*

  
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बल्दीराय 
रिपोर्ट एखलाक अहमद 
तहसील बल्दीराय / क्षेत्र के नन्दौली गाँव मे  कच्चे खपडैलनुमा मकान पर आज सुबह लगभग 6 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवार फट गयी और अटैची जली।

 रविवार की सुबह 6बजे तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाव निवासी एखलाक  अहमद के कच्चे घर  की दीवार फट गयी और कमरे रखी अटैची भी जल गयी ।आकाशीय बिजली के चलते घर मे बिजली के बोर्ड भी उखड़ गये।साथ साथ गाँव की पूरी बिजली सप्लायी ठप हो गयी।बिजली की गडगडाहट से गाँव मे अफरा तफरी मच गयी।हालाँकि कि आकाशीय बिजली से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।

No comments:

Post a Comment