कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बल्दीराय
रिपोर्ट एखलाक अहमद
तहसील बल्दीराय / क्षेत्र के नन्दौली गाँव मे कच्चे खपडैलनुमा मकान पर आज सुबह लगभग 6 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवार फट गयी और अटैची जली।
रविवार की सुबह 6बजे तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाव निवासी एखलाक अहमद के कच्चे घर की दीवार फट गयी और कमरे रखी अटैची भी जल गयी ।आकाशीय बिजली के चलते घर मे बिजली के बोर्ड भी उखड़ गये।साथ साथ गाँव की पूरी बिजली सप्लायी ठप हो गयी।बिजली की गडगडाहट से गाँव मे अफरा तफरी मच गयी।हालाँकि कि आकाशीय बिजली से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
No comments:
Post a Comment