Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 15 April 2019

सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र मे विकास के साथ 'स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी' का मुद्दा भी है चर्चा मे*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
लोकसभा चुनाव को लेकर इसबार तमाम मुद्दो के साथ स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा भी चर्चा 

का विषय बनता जा रहा है।हालाँकि यह मुद्दा पिछले  लोकसभा चुनाव मे भी उठा था  लेकिन चुनाव के गति पकडने के बाद इस मुद्दे पर विकास का मुद्दा भारी पडता गया । लेकिन इसबार गठबंधन से स्थानीय मजबूत प्रत्याशी के मैदान मे आने के बाद इस मुद्दे से चुनाव का रूख बदल भी सकता है ऐसा लोगों का मानना  है। हरौरा कस्बे मे चाय की दुकान पर लोक सभा चुनाव को लेकर चल रही गरमा गरम बहस मे

 गुडडू पाठक का कहना है कि बाहरी प्रत्याशियों पर कई बार भरोसा जता कर देख लिया गया ,लेकिन जन आकांक्षाओ पर कोई खरा नही उतरा । पीपरगाव निवासी ओमेन्द्र सिह ने कहा कि बडी अजीब बात है कई दल तो कार्यकर्ताओ की लगातार माँग के बाद भी बाहरी प्रत्याशी उतारने से बाज नही आ रहे है। ऐसे मे इसबार ऐसे दलो को भारी नुकसान का सामना करना पडेगा । राम सुन्दर सिह कहते है कि जनपद की समस्याओं को बेहतर ढंग से स्थानीय प्रत्याशी ही समझ सकता  है  अब उसी पर भरोसा करना शायद  ठीक है।

No comments:

Post a Comment