कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
खण्डासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर मजरे पूरे पांडे में पुरानी रंजिश को लेकर 28 वर्षीय युवक पर घर जाते समय रास्ते में जानलेवा हमला किया गया कुल्हाड़ी से किए गए हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं ।
जिसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रिफर कर दिया वहां पर भी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने घायल की बहन कीमीना पत्री गुटटे की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि घायल के द्वारा दिए गए बयान में तीन लोगों को हमलावर बताया गया है ।थाना खण्डासा परिसर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूरे पांडे गांव में 18 अप्रैल की रात 8:00 बजे के आसपास रूपेश यादव पुत्र गुटटे यादव पैदल अपने घर जा रहा था तभी गांव के सर्वेश कुमार व प्रवेश पुत्र गिरजा शंकर के दरवाजे के पास उसे रोककर कुल्हाड़ी से उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया उसके गले और सिर में गंभीर चोटें आई हैं गुहार होने पर ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को बचाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल और वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस को दी गई तहरीर में घायल रूपेश की बहन मीना ने कहा है कि उसके भाई के ऊपर गांव के ही सर्वेश ,प्रवेश, सुमित्रा ,कपिल , मोहित ,व विमल कुमार ने लामबंद होकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के पीछे तरह-तरह की चर्चाएं प्रकाश में आई हैं दो माह पूर्व भी दोनो पक्षों मे आपस में विवाद हुआ था वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में अपने बयान में घायल रूपेश ने हमला करने वालों मे तीन लोगों का ही नाम बताया है जबकि 6 लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है थानाध्यक्ष खंडासा प्रह्लाद सिंह ने बताया कि बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य नामजद अभियुक्त फरार बताए गए हैं इसी तरह खण्डासा थाना क्षेत्र में अभी बीस दिन पूर्व रात में हमला करके कोटिया के करमूपुर निवासी राधेश्याम मौर्या की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें अब तक एक अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है वहीं सूत्रों का कहना है कि घटना से पूर्व अभियुक्त सर्वेश और घायल रूपेश को साथ साथ देखा गया था और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था जिसके बाद यह घटना घटी ।
No comments:
Post a Comment