Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 10 April 2019

*गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुलतानपुर के स्वाभिमान की जीत है*-मोनू सिंह

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू ने 


विकास खंड बल्दीराय मे  जनसंपर्क कर लोगों से गठबंधन  प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील की ।उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह की जीत सुलतानपुर के स्वाभिमान की जीत है।  किसान मजदूर की जीत होगी।  जनपद का विकास  गठबंधन की  प्राथमिकता है  ।गठबंधन ने आपके भरोसे पर आपके बीच से ही इसी माटी मे जन्मे और पले बढे सोनू सिंह पर भरोसा जता कर आपके स्वाभिमान का सम्मान किया है। बाकी  कई दलो के उम्मीदवार  तो आपका वोट हाशिल कर पद पाने की महात्वाकाक्षा के साथ चुनाव मैदान मे है जो दोबारा घूमकर वापस आने वाले नही है। और  न ही उनका सुलतानपुर के आम आदमी से कोई सरोकार  रहेगा ।


जन संपर्क के दौरान  पूर्व प्रधान विरधौरा  श्री राम चन्दर यादव , सुरेश यादव,नसीम,बद्री धर दूवे,इस्लाम, अकरम भाई के साथ पार्टी के कई सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment