Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 26 April 2019

अज्ञात कारणो से लगी आग मे छः घरो की गृहस्थी राख

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
        खण्डासा थाना क्षेत्र के भखौली पूरे कुंजल गांव में शुक्रवार को अपराहन करीब 3  बजे गांव के बंसीलाल पासी के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी पड़ोसियों ने आग की लपटों को देख कर गुहार लगाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक आग की लपटें पड़ोस के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान ने डायल हंड्रेड पुलिस सहित फायर ब्रिगेड व खण्डासा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच तो गए लेकिन पानी की तलाश के लिए इधर उधर भटकते रहे गांव के विनोद सिंह ने एक प्राइवेट  ट्यूबेल चलवा कर पानी की व्यवस्था  करवाया  मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान व ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते की तब तक आग की लपटें गांव के गंगा, गूड्डू ,बाबूलाल ,खुसीराम ,नरेंद्र कुमार व भवानी भीख सहित छः घरों की घर गृहस्थी  जलाकर राख कर दी।
गांव के उमेश सिंह ने बताया कि बंसी लाल पासी की  बेटी आरती की शादी आगामी 20 जून को कुमारगंज थाना क्षेत्र के बाबा गांव से होना तय था शादी के लिए जुटाए गए सामान भी जलकर राख हो गए। गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से बंसीलाल के ही घर से आग लगती रहती है आज किस कारण से लगती है इसका कोई अस्पष्ट पता नहीं चल पाता। चौकी इंचार्ज खण्डासा ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहींं हुई है 

तमंचे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध, गया जेल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

        कुमारगंज थाना अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के राजघाट रास्ते  से एक संदिग्ध व्यक्ति  देवगांव की ओर आ रहा था उसी बीच मुखबिर ने इलाकाई  पुलिस को सूचना दिया ।



सूचना मिलते चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर प्रसाद हमराही सिपाही जय हिंद यादव व राहुल यादव के साथ राजघाट जंगल बैरियर के पास पहुंच कर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तलाशी में गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 12 बोर का एक देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के पूछताछ में वह अपना नाम फजल पुत्र कल्लू निवासी गुजरन का पुरवा देवगांव के रूप में बताया।

प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अबैध असले के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ अपराध संख्या 88/ 19 धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Saturday, 20 April 2019

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने गर्मीणो को बताये अग्निसुरक्षा के उपाय।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने गर्मीणो को बताये अग्निसुरक्षा के उपाय।


     शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी  अयोध्या राजकिशोर राय ने  सहायक अधिकारियों और टीम के साथ मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामसभा विरौली झाम और रामरूप फिलिंग स्टेशन कुमारगंज में  ग्रामीणों को अग्नि सुरक्षा सम्बंधित अनेक उपाय बताए और साथ मे आये सहायक अधिकारियों ने  आग पर कैसे काबू पाया जा सके , प्रेक्टिकली तौर पर फूस ,और गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझा कर लोगो को दिखाया।
    प्राथमिक विद्यालय विरौलीझाम पर मौजूद कई ग्रामीण महिलाएं किसान व नवयुवको को आगपर काबू पाने के उपाय बताते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद उसपर काबू तो पाया ही जायेगा लेकिन ऐसी सावधानी बरतनी चाहिए की आग ही न लगे।उन्होंने सभी गर्मीणो को अपने अपने घर के अंदर एक-एक बाल्टी पानी और बालू रखने के सुझाव दिए और घर के स्टाक रूम में बल्ब लगाने अथवा विजली का तार न खींचने को कहा, क्योंकि शर्ट सर्किट के कारण ऐसी जगहों पर आग लगने का खतरा अधिक रहता है।उन्होंने कहा कि आग लगने पर तुरंत घर की मेनस्विच काट दे, महिलाओं को सुझाए दिया कि खाना बनाते समय पास में एक बाल्टी पानी अवश्य रखे । गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर  जूट की बोरी पानी में भिगोकर सावधानी पूर्वक सिलेंडर को झटके के साथ ढक दे। साथ मे आये कर्मचारियों द्वारा गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसके बाद आग बुझा कर बताया भी गया।  उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि थ्रेसरिंग के समय गेंहू की फसल का ढेर थ्रेसर से सटाकर न लगाएं एक ही स्थान पर ढेर लगाने की अपेक्षा थोड़ा थोड़ा गैप देते हुए दो तीन जगहों पर रखे।इस बीच आये हुए अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को, अग्निशमन यंत्र चलाने  का तरीका बताया। 

    इस मौकेपर रामप्रसाद पांडेय ,राम शंकर सिंह, वन विभाग के कर्मचारी दीपक शुक्ला,लोकेश शर्मा,निलेश तिवारी, किसान राहुल तिवारी,पूतान तिवारी शेर बहादुर, जयप्रकाश स्कूल के बच्चे आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख

संदिग्ध परिस्थितियों में 25 बर्षीय  युवक का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

     इनायतनगर थाना क्षेत्र के हरिंगटनगंज चौकी अंतर्गत पारा ताजपुर गांव निवासी नवयुवक शिवकुमार पुत्र राम दयाल यादव का शव शनिवार सुबह घर से 20 -25 मीटर की दूरी पर स्थित नीम के पेड की डाल से गले मे फंदा लगा रस्सी के सहारे  लटकती हुई गर्मीणो ने देखा तो दंग रह गए। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा इनायतनगर पुलिस को दी गयी तो आनन फानन में इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय चौकी इंचार्ज हरिंगटनगंज के साथ दल बल के मौके पर पहुच कर वारदात स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण किया उड़के बाद शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    पता चला है कि शिवकुमार की माता मर चुकी है पिता मानसिक रूप से विक्षप्ति है।शादी नही हुई थी। दो बड़े भाई प्रदेश में रहते है। खबर है कि शिव कुमार शुक्रवार को अयोध्या दर्शन करने गया था शाम को वापस आया था और हरिंगटनगंज चौराहे पर मोबाइल रिचार्ज कराया था उसके बाद घर गया था।

Friday, 19 April 2019

सुदामा का वेश बना सखा कृष्ण के साथ नामांकन करने पंहुचा जब लोकसभा प्रत्याशी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बस्ती 
रिपोर्ट -अनुराग
गुरूवार को सुदामा के वेश मे निर्दल प्रत्याशी चन्द्रमणि पांडेय   
  जब बस्ती से लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन करने पहुंचे तो उन्हे देखने वालो की भीड जमा हो गयी।  राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है।इस बार निर्दल प्रत्याशी के रूप मे लोकसभा के उम्मीदवार है।चंद्रमणि पांडे की वेशभूषा भले ही द्वापर युग के गरीब सुदामा की याद दिला रही थी लेकिन सच्चाई इससे भिन्न नजर आयी।क्योंकि नामांकन दाखिल करने के फार्म पर आधुनिक सुदामा रूपी चंद्रमणि पाडे की  चल अचल संपत्ति करीब 1.75 करोड़  दर्शायी गयी है।
मीडिया से रूबरू होने पर चंद्रमणि ने बताया  कि मेरी सम्पत्ति पैतृक है मैने यह वेश जनता के लिये  बनाया है।मै जनता की सेवा के लिये मैदान मे हूँ और हमेशा जनता के लिये सुलभ रहूंगा । बताते चले पाडे जी एक रथ पर चढ कर आये और उनके साथ श्री कृष्ण वेश मे एक युवक भी साथ रहा।उन्होंने कहा कि मुझसे बेहतर किसानों की लड़ाई दूसरा कोई लड ही नही सकता ।

Thursday, 18 April 2019

दस महीने मे जमा धन दोगुना करने का सपना दिखाने वाली 'ड्रीम बुलियन' ने उपभोक्ताओं को लगाया लाखो का चूना ,कम्पनी संचालक के खिलाफ थाना कुमारगंज मे मुकदमा हुआ पंजीकृत ,

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख

        कुमारगंज थानाक्षेत्र के कस्बा कुमारगंज में 10 महीने में पैसा दुगना करने वाली कंपनी  ड्रीम बुलियन (एल बी आर वाई) के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने थाना कुमार गंज पहुंचकर प्रदर्शन किया।

करीब 100 से अधिक उपभोक्ताओं ने थाने में दी  लिखित तहरीर देते हुए कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।कस्बा निवासी शैलेन्द्र ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त कम्पनी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसका 5लाख तीस हजार रुपए वापस नही किया है।

       कुमारगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा कुमारगंज निवासी जनता इंटरनेट संचालक शैलेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामभवन पाण्डेय की तहरीर पर एलबीआरवाई कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द निवासी लोहंगी धनपत गंज थाना कूरेभार सुल्तानपुर ,सर्वेश कुमार पुत्र रग्घू निवासी ग्राम गोकुला थाना कुमारगंज व एक अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 80/19धारा 420 व 406 के तहत मामला पंजीकृत कर अंकित व कंपनी के कुछ अन्य सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।

*जानलेवा हमले मे युवक गम्भीर रूप घायल ,हालत गम्भीर *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

       खण्डासा थाना क्षेत्र के  विनायकपुर  मजरे पूरे पांडे में  पुरानी रंजिश को लेकर  28 वर्षीय  युवक पर घर जाते समय रास्ते में जानलेवा हमला किया गया  कुल्हाड़ी से किए गए हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं ।

    जिसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डासा में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रिफर कर दिया वहां पर  भी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने घायल की बहन कीमीना पत्री गुटटे की  तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध  गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि घायल के द्वारा  दिए गए बयान में तीन लोगों को  हमलावर बताया गया है ।
थाना खण्डासा  परिसर से  1 किलोमीटर की दूरी पर  स्थित पूरे पांडे गांव में  18 अप्रैल  की रात 8:00 बजे के आसपास  रूपेश यादव  पुत्र गुटटे यादव  पैदल अपने घर जा रहा था  तभी गांव के सर्वेश कुमार  व प्रवेश   पुत्र गिरजा शंकर के दरवाजे के पास  उसे रोककर  कुल्हाड़ी से उसके ऊपर प्राणघातक  हमला किया गया  उसके गले और सिर में  गंभीर चोटें आई हैं  गुहार होने पर ग्रामीणों ने  किसी तरह  घायल को  बचाया  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  घायल को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  खण्डासा में भर्ती कराया जहां  उसकी गंभीर हालत को गंभीर देखते हुए  उसे  जिला अस्पताल  और वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस को दी गई तहरीर में  घायल रूपेश की बहन मीना ने कहा है कि  उसके भाई के ऊपर गांव के ही सर्वेश  ,प्रवेश, सुमित्रा ,कपिल , मोहित ,व विमल कुमार  ने  लामबंद होकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से प्रहार किया  जिससे वह गंभीर रूप से  घायल हो गया घटना के पीछे  तरह-तरह की चर्चाएं  प्रकाश में आई हैं    दो माह पूर्व भी दोनो पक्षों मे  आपस में विवाद हुआ था  वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में  अपने बयान में घायल रूपेश ने  हमला करने वालों मे तीन लोगों का ही  नाम बताया है जबकि  6 लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है  थानाध्यक्ष खंडासा  प्रह्लाद सिंह ने बताया कि बताया कि  मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ के लिए  कुछ लोगों को  हिरासत में लिया गया है   तथा अन्य नामजद अभियुक्त फरार बताए गए हैं  इसी तरह खण्डासा थाना क्षेत्र में  अभी बीस दिन पूर्व  रात में  हमला करके कोटिया के   करमूपुर  निवासी  राधेश्याम  मौर्या की  पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें अब तक  एक अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से  बाहर  है  वहीं सूत्रों का कहना है कि घटना से पूर्व अभियुक्त सर्वेश और घायल रूपेश को साथ साथ देखा गया था और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था  जिसके बाद यह घटना घटी ।

Wednesday, 17 April 2019

*मेरे राजनीतिक जीवन का उद्देश्य जनसेवा* -चंद्रभद्र सिंह (सोनू )

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -दीपू पंडित 
सुलतानपुर लोकसभा चुनाव को लेकर  सपा और बसपा के गठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह ने विधानसभा जय सिहपुर के 

  सारंगपुर और गडौली





ग्राम पंचायतमे जन सम्पर्क करते हुये लोगों से वोट देने की अपील की और कहा कि जनपद के चतुर्दिक विकास के लिये  प्रतिबद्ध हूँ । आप विश्वास रखे हम आपकी आवाज को देश की सबसे बडी पंचायत संसद मे पूरी बेबाकी से उठाने मे कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे । मेरे राजनीतिक जीवन का उद्देश्य जनसेवा के अलावा कुछ और नही है ।आपकी एक आवाज पर मै आप के पास खडा मिलूंगा । जनसंपर्क के दौरान साथ रहे सपा के पूर्व विधायक अरूण वर्मा ने कहा कि गठबंधन एक सामाजिक सोच है  ।जो बगैर कोई भेदभाव किये सब के विकास की बात करता है। इस दौरााा प्रधान जगन्नाथ यादव,परमदेव,,राकेश यााा,बूथ प्दरभारी कोमल वर्माा ,नजीम भाई,टुन टुन सिंह आदि लोोगों के साथ ग्रामीणो ने सोनू सिंह का फूल माला से स्वागत किया  ।

Tuesday, 16 April 2019

*मै आरोप प्रत्यारोप की राजनीति मे विश्वास नही रखता *चंद्रभद्र सिंह (सोनू)

*मै आरोप प्रत्यारोप की राजनीति मे विश्वास नही रखता *चंद्रभद्र सिंह  (सोनू)

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -दीपू पंडित 

 लोकसभा  सुलतानपुर सीट से चुनाव लड रहे  गठबंधन प्रत्याशी सोनू सिंह ने इसौली विधान सभा क्षेत्र मे हरौरा, पारा,     

      समरथपुर आदि जगहो पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर लोगों से वोट माँगा ।हरौरा की सभा को सम्बोधित करते हुये  उन्होंने कहा कि गठबंधन को दिया गया आप सभी का  वोट सुलतानपुर के विकास का इतिहास लिखेगा।मै आरोप  प्रत्यारोप की राजनीति मे विश्वास नही रखता।आप सभी को भरोसा दिलाता हूँ कि वगैर किसी भेद भाव के सर्व समाज के हित के लिये जितना भी हो सकेगा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करूँगा ।कार्यक्रम को पूर्व सांसद ताहिर और सपा नेता बृजेश यादव ने भी सम्बोधित किया। 


प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह का  हरौरा की सभा मे युवा नेता ओमेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्रपाल सिंह ,जित्तू सिंह, रामसुन्दर सिंह, आशीष यादव, राज सिंह, की अगुआई  मे पंहुचे सैकड़ों की संख्या मे नवयुवको और बसपा कैडर के सेक्टर प्रभारी  संजय कुमार, महेश कुमार आदि लोगों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव बहादुर सिंह ने की।कार्यक्रम मे पूर्व जि पचायत सदस्य  नंद लाल जायसवाल, रंजीत प्रधान, सज्जू नेता,अकरम भाई, दशरथ उपाध्याय,विजय मोदनवाल, आदि लोगों के साथ  काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

कुमारगंज थाना क्षेत्र मे अलग अलग जगहो पर लगी भीषण आग से लाखो का हुआ नुकसान और एक बच्ची की जलकर मौत

*तेन्धा गांव अग्नि कांड में 3 वर्षीय दुधमुही बच्ची की जलकर मौत,चार परिवारों की गृहस्थी जलकर राख।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी व्यूरो प्रमुख
कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव     
            में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से 4 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई तथा घर में सो रही 3 वर्षीय बालिका की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अग्निकांड में 8 सूअर भी जल कर मर गए हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मिल्कीपुर भी राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अग्नि पीड़ित परिवारों को तहसील के दैवीआपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कराया।
        मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तेन्धा गांव निवासी मोहन लाल रैदास अपनी पत्नी के साथ सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे खेत पर काम कर रहा था। घर पर उनके तीनों बच्चे मौजूद थे।जिनमें 3 वर्षीय बच्ची चारपाई पर सो रही थी। इसी बीच अचानक उनके घर आग लग गई आग लगते ही मोहनलाल के दोनों बड़े बच्चे तो भाग निकले किंतु चारपाई पर सो रही 3 वर्षीय कोमल ज्यों की त्यों पड़ी रह गई। उधर तेज हवा के झोंकों के बीच अग्नि देवता ने अपना तांडव शुरू कर दिया और देखते ही देखते बगल के तीन अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक मौके पर पहुंचे ग्रामीण अग्निकांड पर काबू पाते तब तक 4 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। अग्निकांड में चारपाई पर लेटी 3 वर्षीय कोमल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मोहन लाल रैदास के सूअर बाड़े में बंधी 8 सुअरें जल कर मर गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्निकांड में मोहनलाल रैदास, कमलेश देवी ,राम प्रकाश एवं हरिनाथ यादव के घर जले हैं। अग्नि कांड की जानकारी मिलते ही तहसीलदार परमेश कुमार राजस्व निरीक्षक सुरेश बहादुर सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र तिवारी,लेखपाल विंध्या प्रसाद एवं अन्य राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनके क्षति का आकलन कराया। तहसीलदार परमेश कुमार ने बताया कि मृत बालिका के परिजनों को शासन की ओर से अनुमन्य राहत सहायता के अंतर्गत 4 लाख रुपए दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी ही पीड़ित परिवार को उक्त आर्थिक मदद के साथ-साथ तहसील के दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता के राहत चेक प्रदान कर दिए जाएंगे। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह व कोटेदार श्रवण कुमार पाठक ने अग्नि पीड़ित परिवारों के भोजन का प्रबंध कराया।
       इसके अलावा कुमारगंज थाना क्षेत्र के ही धनैचा गांव में ग्रामवासी वैजनाथ यादव एवं कल्लन के खेत में बिजली के तारों की शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई जिससे दोनों कृषकों के एक-एक बीघे गेहूं की की फसल जलकर नष्ट हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बेकाबू आग बुझाया। वहीं दूसरी ओर इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन चौकी अंतर्गत टोंड़ी दुबे का पुरवा गांव में लगी भीषण आग से गांव सहित सीमा पर बसे दूसरे गांव तरमा के एक दर्जन किसानों की लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। अग्निकांड में तरमा गांव निवासी कृषक राम केवल का 3 बीघा गन्ना जलकर नष्ट हो गया। अग्नि कांड की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया अग्निकांड में दुबे का पुरवा निवासी दो परिवारों के पशुशाला एवं गैर आवासीय छप्पर भी जलकर नष्ट हो गए हैं।

Monday, 15 April 2019

सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र मे विकास के साथ 'स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी' का मुद्दा भी है चर्चा मे*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
लोकसभा चुनाव को लेकर इसबार तमाम मुद्दो के साथ स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा भी चर्चा 

का विषय बनता जा रहा है।हालाँकि यह मुद्दा पिछले  लोकसभा चुनाव मे भी उठा था  लेकिन चुनाव के गति पकडने के बाद इस मुद्दे पर विकास का मुद्दा भारी पडता गया । लेकिन इसबार गठबंधन से स्थानीय मजबूत प्रत्याशी के मैदान मे आने के बाद इस मुद्दे से चुनाव का रूख बदल भी सकता है ऐसा लोगों का मानना  है। हरौरा कस्बे मे चाय की दुकान पर लोक सभा चुनाव को लेकर चल रही गरमा गरम बहस मे

 गुडडू पाठक का कहना है कि बाहरी प्रत्याशियों पर कई बार भरोसा जता कर देख लिया गया ,लेकिन जन आकांक्षाओ पर कोई खरा नही उतरा । पीपरगाव निवासी ओमेन्द्र सिह ने कहा कि बडी अजीब बात है कई दल तो कार्यकर्ताओ की लगातार माँग के बाद भी बाहरी प्रत्याशी उतारने से बाज नही आ रहे है। ऐसे मे इसबार ऐसे दलो को भारी नुकसान का सामना करना पडेगा । राम सुन्दर सिह कहते है कि जनपद की समस्याओं को बेहतर ढंग से स्थानीय प्रत्याशी ही समझ सकता  है  अब उसी पर भरोसा करना शायद  ठीक है।

Saturday, 13 April 2019

अमेठी के पूरे झाऊ गाँव की चौपाल चर्चा मे उठी मोदी सरकार की उपलब्धियाँ

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 

अमेठी लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर मण्डल के पूरे झाऊ गांव में श्री देशराज पासी जी के दरवाजे पर लोकसभा चुनाव को लेकर चौपाल चर्चा मे भाजपा के युवा नेता हिन्देश सिंह 

ने भाजपा सरकार की पारिदर्शी योजनाओं पर ग्रामीणों से 

चर्चा  की और सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और कहा कि मोदी सरकार मे गाँव तेजी से विकास कर रहा है।

तो अमेठी के विकास के लिये  स्मृति ईरानी दीदी की जीत बहुत  जरूरी है।

चर्चा मे श्री राजप्रताप सिंह,श्री मलारी यादव,श्री अक्षयवर यादव,श्री सूर्यनाथ यादव,श्री हेमंत तिवारी,श्री हरिभान सिंह,श्री दीपक सिंह,श्री अनुराग सिंह के साथ काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

Friday, 12 April 2019

*गांव कस्बे की चौपाल मे प्रत्याशियों के कार्य व्यवहार की खूब हो रही है चर्चा *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 
गाँव की चौपाल हो या कस्बे की दुकान हर जगह लोकसभा चुनाव की चर्चा जोरो पर है।जंहा  मौजूदा सांसद के साथ  विपक्षी दल के उम्मीद वारो के कार्य व्यवहार  को लेकर चर्चा आम हो चली है।ऐसी एक चर्चा अमेठी लोकसभा क्षेत्र  के तिरहुत बाजार मे विपिन सिंह  की दुकान पर  भी दिखी

 जंहा काफी लोग चुनावी चर्चा मे मशगूल दिखाई पडे। चर्चा का मुख्य मुद्दा रहा हाल ही मे हलियापुर के निकट गोमती नदी पर बना तटबंध ।चर्चा मे शामिल अधिकांश लोगो का मानना  है कि पहली बार गाँव गरीब की आवाज संसद तक पंहुचीऔर दीदी के प्रयास से नदी पर  बंधा बनने से किसानों मजदूरों के चेहरे की खुशहाली लौटी।  इस बात  की चर्चा चल ही रही थी कि कि वीरेश सिंह बडे आत्म विश्वास के साथ बोल पडे कि भाई लगता ही नही कि स्मृति दीदी बहुत बडी नेता है वो तो एकदम घर की सदस्य की तरह आत्मीय भाव से मिलती है।हमे तो लग रहा है कि इस बार दीदी के कार्य वयवहार  से अमेठी का मूड बिल्कुल बदल गया है।तभी सत्यनारायण बोल पडे कि भैय्या  जाति मजहब का भेदभाव किये  बगैर अगर किसी सरकार ने कुछ गरीबों  किसानों को दिया है तो वह दीदी वाली मोदी सरकार  ही है । तभी हलियापुर के हिन्देश सिंह 

और अभय प्रताप सिंह  पंहुचते है  और चुनावी चर्चा मे शामिल होकर बोल पडे कि भाई वीरेश सिह आप ठीक कह रहे हो शायद अमेठी का मूड भापं लेने के कारण इस बार   नेता जी दो जगह से चुनाव लड रहे है। काफी देर तक चली चर्चा  मे इलाके  के देवेन्द्र सिह अरूण अग्रहरि अनिल सिह , सत्यनरायण यादव ,राजबख्श यादव ,अतुल शुक्ला,आदि लोग शामिल रहे ।

Wednesday, 10 April 2019

*गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुलतानपुर के स्वाभिमान की जीत है*-मोनू सिंह

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू ने 


विकास खंड बल्दीराय मे  जनसंपर्क कर लोगों से गठबंधन  प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील की ।उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह की जीत सुलतानपुर के स्वाभिमान की जीत है।  किसान मजदूर की जीत होगी।  जनपद का विकास  गठबंधन की  प्राथमिकता है  ।गठबंधन ने आपके भरोसे पर आपके बीच से ही इसी माटी मे जन्मे और पले बढे सोनू सिंह पर भरोसा जता कर आपके स्वाभिमान का सम्मान किया है। बाकी  कई दलो के उम्मीदवार  तो आपका वोट हाशिल कर पद पाने की महात्वाकाक्षा के साथ चुनाव मैदान मे है जो दोबारा घूमकर वापस आने वाले नही है। और  न ही उनका सुलतानपुर के आम आदमी से कोई सरोकार  रहेगा ।


जन संपर्क के दौरान  पूर्व प्रधान विरधौरा  श्री राम चन्दर यादव , सुरेश यादव,नसीम,बद्री धर दूवे,इस्लाम, अकरम भाई के साथ पार्टी के कई सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।

Tuesday, 9 April 2019

अमेठी के दादरा गाँव मे चौपाल चर्चा

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 

 अमेठी लोकसभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना मण्डल के दादरा गांव में श्री जीत बहादुर सिंह जी के दरवाजे पर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। 


युवा समाज सेवी हिन्देश सिंह ने अमेठी के विकास के लिये स्मृति ईरानी के नेतृत्व को जरूरी बताया और कहा कि अमेठी मे इस बार जनता कमल का फूल खिलाने के लिये  बेताब है।

इस मौके पर श्री नागेश चौबे,श्री गिरेन्द्र सिंह,श्री रघुवंश मिश्र,श्री राजकरण सिंह,श्रीपवां पांडेय,श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह,श्री मोहित सिंह,श्री अमर बहादुर सिंह,श्री दिनेश तिवारी,श्री सुन्दर मौर्य,श्री हरिभान सिंह,श्री दीपक सिंह,श्री शशि प्रताप सिंह,श्री मनोज सिंह,श्री अश्वनी सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


Monday, 8 April 2019

*चौपाल चर्चा मे भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को ग्रामीणो ने अपना सांसद चुनने की प्रतिबद्धता जताई*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 


अमेठी लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर मण्डल के सोराव गांव में  चौपाल चर्चा के तहत जगदम्बा सिंह जी के दरवाजे पर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। 
चौपाल मे भाजपा प्रत्याशी   स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी के विकास के लिये निरंतर किये जा रहे प्रयास की ग्रामीणो ने सराहना की।और अमेठी के लिये स्मृति ईरानी की जीत को जरूरी बताया । हिन्देश सिह ने कहा कि गाँव, गरीब ,किसान के साथ युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिये प्रतिबद्ध दीदी स्मृति ईरानी को क्षेत्र की जनता अपना सांसद चुनने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

चौपाल मे श्री दिनेश सिंह ,श्री सुरेश सिंह,श्री नागेस्ज चौबे, श्री प्रेमनाथ तिवारी,श्री विकास सिंह सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


" राष्ट्रहित मे मतदान जरूरी है " चंद्रभद्र सिंह (सोनू )

*अलनूर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चंद्र भद्र सिंह सोनू पहुंचे मुंबई*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

 उत्तर प्रदेश के सपा बसपा लोकदल के महागठबंधन लोकसभा प्रभारी चंद्र भद्र सिंह सोनू चर्चित नेता मुंबई के एक कार्यक्रम में पहुंचे- 




      बताना जरूरी है कि अलनूर वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि *चंद्र भद्र सिंह सोनू* रहे। मुख्य अतिथि का सोसायटी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्र भद्र सिंह सोनू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि - *मतदान करना हम सबका जन्मसिद्ध अधिकार है आपके सही मतदान करने से  देश की दशा एवं दिशा बदल सकती है* हम सब को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए जिस तरह से हम सब लोग अपने परिवार को चलाने के लिए रात-दिन एक करके मेहनत से अपना परिवार चलाते हैं उसी तरह से देश को सही दिशा देने के लिए एक दिन का समय निकालकर अपने मत का सही प्रयोग करके मतदान करें।


   कुछ लोग सोचते हैं कि मेरे एकमत से क्या होगा जब कि यह गलत है आपका एक मत देश की दशा और दिशा बदलता है इसलिए हम सभी को मतदान करना आवश्यक है।  मुख्य अतिथि ने अलनूर वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं आप लोगों ने मुझे इस महान कार्य के लिए आमंत्रित किया।

 *गांव से लेकर महानगरी तक देखने को मिली इनकी लोकप्रियता*


क्षेत्र में ही नहीं शहरों में भी रह रहे लोग अपने चहेते चंद्र भद्र सिंह सोनू को तहे दिल से मानते हैं जो अलनूर वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में देखने को मिला।

      कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू पीरो सरैया, शेरू खान प्रधान जोली, हकीक  खान देहली मुबारकपुर, उदय भान सिंह, मनोज सिंह एवं सोसायटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Sunday, 7 April 2019

सुलतानपुर मेरी कर्मभूमि >डा संजय सिंह /युवाओ को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है>रानी अमिता सिंह

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

सुलतानपुर। 7 अप्रैल 2019। राज्य सभा सांसद एवं डॉ0 संजय सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए कूरेभार ब्लॉक के दर्जन भर गाँव का दौरा कर नुक्कड़ सभाएं की। 


अपने चिर परिचित अंदाज़ में कई जगह ठेठ देहाती में अपनी बात रखकर लोगों से संवाद स्थापित कर संपर्क साधा। सैफुल्लागंज, डीह धग्गूपुर, बरोला, पुरखीपुर, सेउर, बाबूगंज बाज़ार, कटका बाज़ार, अंगनकोल में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है और यहाँ की जनता से हमारा पारिवारिक और भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि सुल्तानपुर को कर्मभूमि बताने वालों को 35 साल बाद सुल्तानपुर की याद आई है । आज सुल्तानपुर जानना चाहता है कि ऐसी क्या वजह है जो भाजपा सांसद को अपना क्षेत्र छोड़कर जाना पड़ा। 

डॉ0 संजय सिंह के साथ जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र शुक्ला, कमल नयन वर्मा, रेवती रमन तिवारी, ज़मा खान, रब्बन हाशमी, राजेश तिवारी, राजाराम सिंह, सत्येंद्र सोनी, देवब्रत यादव, सिराज सिद्दीकी, आदि शामिल रहे

      *********************************


आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ0 अमीता सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए लंभुआ ब्लॉक की मुरली, सेमरी राजापुर, नरेंद्रापुर, तिवारीपुर, जमखुरी ग्रामसभाओं में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि


 सुल्तानपुर के युवाओं को रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस पार्टी ने रोजगार को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल किया है और हम सुल्तानपुर में रोजगार के लिए उद्योग स्थापित करने का भरपूर प्रयास करेंगे, जिससे यहां में युवाओं को रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़कर कहीं दूर न जाना पड़े। देश चुनाव के मुहाने खड़ा है और हमको आपको मिलकर एक सशक्त सुल्तानपुर का निर्माण करना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री अमर बहादुर सिंह, अनिल सिंह, विनय विक्रम सिंह, चंद्रभान सिंह, राजकरन तिवारी, अरुण तिवारी, मनोज झा, संगीता सिंह, बहाऊ पाल, संतराम पाल, इसरार खां, जब्बार खां, भगौतीदीन आदि शामिल रहे।

धनपतगंज के तिराई इलाके मे गोमती नदी का जारी कटान फिर बन सकता है चुनावी मुद्दा



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी 


धनपतगंज । सभी राजनीतिक दल चुनाव के दौरान मंदिर ,मस्जिद ,कालाधन ,घोटालों के साथ जन समस्याओ और अन्य कई मुद्दों पर बातें खूब करते है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद बुनियादी मुद्दों को दरकिनार कर दिया जाता है। ऐसा मानना है क्षेत्र के तिराई इलाके के सिहोरिया, कोलिया,बगियवा ,अमऊ  ,जासरपुर ,माधवपुर जैसे दर्जनों गांव के बाशिंदों का जो दर साल गोमती नदी के उफान के चलते जलभराव की समस्या से जूझने के लिए मजबूर हैं। इन गाँवों के लोग अपनी समस्या को लेकर सजग तो दिखते हैं और हर बार चुनाव के दौरान विधायकों,  सांसदों से बाढ़ के चलते गांव पर खड़े हो रहे अस्तित्व के संकट से उबारने का मुद्दा रखते हैं ।लेकिन चुनाव के बाद उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कौन करे, संकट के समय कोई झांकने तक नहीं आता है। गोमती नदी की धारा से महज 15 मीटर दूर पर अपने आधे शेष बचे गाँव केअस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे बगिया गांव के बाशिंदे अपनी बुनियादी मुद्दों को लेकर काफी सजग तो दिखाई पडते है लेकिन इन्हें  हर बार धोखा ही मिलता है।ऐसे मे इलाके के मतदाता अब  किस दल को वोट करें? क्योंकि सभी दलों के नुमाइंदों को आजमा कर देख लिया गया है ,सभी झूठे ही निकले। बताते चलें वर्ष 2008 में बाढ़ के दौरान बगियवा गाव के रामदेव, बैजनाथ, सरजू ,पंचम जैसे दर्जनभर से अधिक परिवार की पूरी घर गिरहस्ती के साथ खेती योग्य भूमि नदी के पेटे में समा गई थी ।गांव के ऐसे परिवारो को मजबूरन अन्यत्र जाकर कहीं और अपना आशियाना बनाना पड़ा। देखना है कि बाढ से प्रभावित होने वाले इलाके के तकरीबन 10हजार से अधिक आबादी के लोगो के इस बुनियादी मुद्दे को इस बार सफलता मिल भी पायेगी या नही।


 चुनाव को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण
******************
 जज्जौर निवासी दयाशंकर यादव का कहना है कि, गांव में किनारे बंधा बनवाने की बात करके हर बार हम लोगों का वोट लेकर लोग चले जाते हैं घूम कर कोई आता नहीं।

********************
 मझरिया के चंद्रिका मिश्र 

का कहना है कि नेताओं पर भरोसा नहीं रहा सब झूठे हैं । अब तो भगवान का ही भरोसा है ।
**************

बगियवा गांव के उमेस यादव

 कहते हैं कि गांव का अस्तित्व संकट में है। नदी की धारा महज 15 मीटर दूर है बंधा न बना तो गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा ।

**********

 बगियवा के राम बहादुर 

कहते हैं कि बसपा भाजपा सपा कांग्रेस सभी दलों को बारी-बारी उम्मीद के साथ वोट देकर जिताया गया सभी झूठे साबित हुए है।

Saturday, 6 April 2019

*आवास पर गिरी आकाशीय बिजली*

  
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बल्दीराय 
रिपोर्ट एखलाक अहमद 
तहसील बल्दीराय / क्षेत्र के नन्दौली गाँव मे  कच्चे खपडैलनुमा मकान पर आज सुबह लगभग 6 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवार फट गयी और अटैची जली।

 रविवार की सुबह 6बजे तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाव निवासी एखलाक  अहमद के कच्चे घर  की दीवार फट गयी और कमरे रखी अटैची भी जल गयी ।आकाशीय बिजली के चलते घर मे बिजली के बोर्ड भी उखड़ गये।साथ साथ गाँव की पूरी बिजली सप्लायी ठप हो गयी।बिजली की गडगडाहट से गाँव मे अफरा तफरी मच गयी।हालाँकि कि आकाशीय बिजली से कोई जानी नुकसान नही हुआ है।

Tuesday, 2 April 2019

हलियापुर कानून गो सर्किल के 29गाँव को तहसील बल्दीराय से जोडने का मामला चुनावी मुद्दा बन सकता है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 


सुल्तानपुर।29 राजस्व गांव संघर्ष समिति हलियापुर के अध्यक्ष अवधेश सिंह की अगवाई में बल्दीराय


 

उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह को सदर तहसील के हलियापुर कानूनगों सर्किल के 29 गांवों को बल्दीराय तहसील में जोड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन,15 दिन में मांगे पूरी न होने पर हलियापुर के 29 गांव के ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार।

देश की सुरक्षा मोदी हैं तो मुमकिन है-भाजपा नेता बृजलाल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

    भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्लू पासी की अगुवाई में मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील के  इनायतनगर कस्बा के पास एक विशाल सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में पूर्ब डीजीपी उत्तर प्रदेश व वर्तमान सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए फैजाबाद लोकसभा पद के प्रत्यासी लल्लू सिंह को विजयी बनाने का आवाहन किया।


     अपने उद्बोधन में बृजलाल ने कांग्रेस सरकार और महागठबंधन की जमकर बकिया उधेड़ा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन कि पार्टिया आतंकबाद को बढ़ावा देती है । सेवाकाल में रहते हुए पूर्ब की सरकारों द्वारा आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम आतंकवादियों को किसी न किसी तरह बसपा सपा व कांग्रेस की सरकार ने बचाने का काम किया है।दलितों पर सबसे जादा अत्याचार सपा शासन काल मे हुए है आज मायावती ने भी उन्ही पार्टियों से हाथ मिला लिया। विना नाम लिए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भी एक नेता ऐसे है जो चुनाव लड़ रहे है उन्होंने एक दलित लड़की को अपनी जाल में फांस कर शोषण किया और उसका कत्ल कर दिया उन्होने कहा कि प्रकरण मैने उन्हें कोशिस करके आजीवन कारावास की सजा दिलाने में कामयाब हो गया था लेकिन पूर्ब की सरकारों की मिलीभगत के कारण दोषमुक्त हो गए ऐसे लोगो से सावधान रहना । मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित रखना मोदी के हाथों में सम्भव है,मोदी है तो मुंकिंन है।

      लोकसभा प्रत्यासी लल्लू सिंह ने हवाई अड्डा सड़क निर्माण मेडिकलकालेज रेलवे स्टेशन का विस्तार के साथ साथ जनधन योजना मुद्रा लोन, उज्वला योजना विद्युतीकरण आदि आवास कृषि ऋण शौचालय आदि कई योजनाओं का जिक्र करते हुए सबसे जादा लाभ दलितो को दिए जाने की बात कहते हुए पुनः जिता कर नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कार्यक्रम में आये भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय उर्फ बादल , क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बीकापुर विधायक प्रतिनिध अंकित सिंह ,राम प्रकाश यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

   इस मौकेपर पूर्ब विधायक  मथुरा प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा जगत लाल कोरी , भाजपा नेता रतीपाल कोरी ,बूथ अध्यक्ष अर्णोदय तिवारी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनीत सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Monday, 1 April 2019

कांग्रेस प्रत्याशी तथा सांसद डॉ0 संजय सिंह ने करौंदीकला विकास खंड मे किया जन-संपर्क और लोगों से कांग्रेस के विकास कार्यों की किया चर्चा


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 


रिपोर्ट -अभय शुक्ला

करौंदीकला (सुल्तानपुर)। 01 अप्रैल 2019, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने सोमवार को करौंदीकला विकास खंड मे लोगों से मुलाक़ात किया और कांग्रेस के विकास कार्यों की चर्चा किया। डॉ0 संजय सिंह ने अपना जन-संपर्क ब्रम्हबाबा के स्थान से शुरू किया और सोनवा बाग, बूढ़ापुर, शुकुलपुर, हिंदुआबाद होते हुए ग्राम अमरेमऊ तक लोगों से मुलाक़ात किया। 


डॉ0 संजय सिंह ने लोगों को बताया की देश का आर्थिक और सामाजिक विकास कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया है। कांग्रेस आजादी के पहले की पार्टी है। इसके नेताओं ने देश को आजाद कराने मे खून बहाया है और शहादत दिया है। कांग्रेस ने आम जनता को तमाम जन उपयोगी योजनाएँ देने का काम किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तय कर रखा है की कांग्रेस सरकार गरीबों को साल भर मे बहत्तर हजार देने का काम करेगी।
डॉ0 संजय सिंह ने लोगों से कहा की सुल्तानपुर हमारा घर है और हमेशा इसके बेहतरी के लिए काम करता रहूँगा। सुल्तानपुर का विकास करने के लिए हम डबल काम करने के लिए तैयार हैं।

डॉ0 संजय सिंह के जन-संपर्क के दौरान उनके साथ जगदीश सिंह, संतोष उपाध्याय, कालिका उपाध्याय, राम प्रयाग निषाद, बाल मुकुन्द उपाध्याय और राम सृंगार, आदि उपस्थित रहे।

भाजपा नेता सहित कई अन्य के खिलाफ मारपीट तथा बलवा का मुकदमा दर्ज।

भाजपा नेता सहित कई अन्य के खिलाफ मारपीट तथा बलवा का मुकदमा दर्ज।


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या  (मिल्कीपुर )
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख

मिल्कीपुर बाजार में गिट्टी लोड कर जा रहे ट्रक द्वारा भाजपा  नेता की कर में टक्कर मारने पर ट्रक ड्राइवर व भाजपा नेता की गाड़ी के ड्राइवर व उनके साथियों के बीच हुई मारपीट ने मुकदमा दर्ज होने से नाराज  बाजार के व्यापारियों एवं भाजपा नेता के बीच टकराव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस द्वारा मिल्कीपुर बाजार के व्यापारियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के दूसरे दिन पुलिसिया कार्यशैली से नाराज व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर धरने पर बैठकर मामले में  भाजपा नेता सहित उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने की जिद पर अड़ गए।

 काफी जद्दोजहद के बाद इनायत नगर पुलिस ने मामले में व्यापारी अंकित जायसवाल की तहरीर पर 20 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं बलवा का मुकदमा कायम करने के बाद व्यापारी शांत हो सके।
      इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार तिराहे पर बीते रविवार को दोपहर करीब 12 बजे कुमारगंज की ओर से गिट्टी लोड कर अयोध्या की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 4274 व भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे के पुत्र विश्वनाथ पांडे की सफारी कार यूपी 32 केजे 0 793 में टक्कर हो गई जिसके बाद सफारी में मौजूद लोगों व ट्रक चालक के बीच मारपीट शुरू हो गई।दोनों के बीच हो रहे बिबाद में बाजार के व्यापारी भी कूद पड़े । जिसके बाद  दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे भाजपा नेता के वाहनों एवं मारपीट में घायल ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित लेकर थाने चले गए थे और भाजपा नेता शत्रुघन पांडे की तहरीर पर बाजार के व्यापारी अनु जायसवाल, मोहम्मद दानिश, रिंकू सिंह, गोपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, कमाल अहमद, शुभम कौशल, विनय कुमार मौर्य, रमेश जायसवाल, घनश्याम कौशल, राम किशोर यादव, सुनील सिंह, देवी प्रसाद, दिलीप जायसवाल और पवन मिश्र सहित 16 लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित बलवा एवं मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मुकदमा कायम किए जाने के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर दिया तथा बाजार के तिराहे पर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित एवं नाराज व्यापारियों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने थाने के तीन उप निरीक्षकों एवं सिपाहियों को व्यापारियों के धरना स्थल पर मुस्तैद कर दिया। दूसरी ओर चुनाव के दृष्टिगत नेता गण भी मौके पर पहुंच गए।तथा अपनी अपनी तरफ से न्याय की मांग करते रहे।हकांकि प्रकरण  में प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने व्यापारियों की तहरीर पर भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे एवं उनके पुत्र विश्वनाथ पांडे निवासी अखयपुर, श्याम नारायण उर्फ पिंटी पाठक निवासी किनौली, संजय पाठक निवासी मीठे गांव, जगदंबा दुबे निवासी पारा ब्रह्मनान, राकेश कुमार पांडे उर्फ रिंकू ड्राइवर निवासी अखयपुर, तथा सफारी कार यूपी 32 के जे 0 793 का ड्राइवर नाम पता अज्ञात एवं काली सफारी यूपी 32 के एच 0600 का ड्राइवर नाम पता अज्ञात सहित 8 से 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 336, 352, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में किसी भी पक्ष से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है।