कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
सुल्तानपुर। सोमवार को एसडीएम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कर्मचारियों के साथ अस्पताल परिसर में कई प्रजाति के पौधे रोपित किया। एसडीएम वंदना पांडेय ने पौधों के संरक्षण को लेकर अस्पताल कर्मचारियों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में एसडीएम वंदना पाण्डेय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने छायादार पौधा मौलश्री व फलदार अम्रपाली आम का पौधा लगाया। एसडीएम ने कहा कि अस्पताल परिसर में सभी कर्मचारियों से एक-एक पौध रोपित करवाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सभी को अपने जीवनकाल में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण को लेकर लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक पौधों को रोपित कराया जा सके। डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधरोपण किया जाना जरूरी है। इस मौके पर डॉक्टर शिशिर मिश्रा,डॉ राजीव गुप्ता,हरिलाल, प्रदीप कुमार पांडे दादा,हरीश कुमार तिवारी,गौरव शुक्ला ,सुरेश तिवारी ,सुरेंद्र कुमार पांडे व प्रधान प्रतिनिधि बब्बन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment