Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 16 May 2022

बुद्ध ने लोक कल्याण के लिए राज-पाट त्याग किया : राजेश*



तिकोनिया में राजकुमार गौतम के नेतृत्व में गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई
कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर। आज दिनांक 16/05/2022 को तिकोनिया पार्क में भारतीय बौद्ध परिषद के तत्वावधान में बौद्धाचार्य राजकुमार गौतम के नेतृत्व में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने तथागत गौतम बुद्ध की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश पर तिकोनिया पार्क को बंद किये जाने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.जी.एस. इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कनौजिया ने कहा कि आज भौतिक वादी व्यवस्था में हमें बुद्ध के त्याग और सत्य की खोज को स्मरण करना चाहिए। आज लोग लोक कल्याण के लिए सत्ता प्राप्त करना चाहते है और तथागत बुद्ध ने लोक कल्याण के राजपाट त्याग दिया। 
          विशिष्ट अतिथि एन.डी. विद्रोही ने कहा कि बुद्ध जी के बताये रास्ते पर चलकर भारत विश्व गुरु बन सकता है।
          उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि अत्याचार का बदला अत्याचार से नही लिया जा सकता, लेकिन शोषक की हर मंशा को पूरा करना अत्याचार को बढ़ावा देना है। अत्याचार से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अपनों की मदद के लिए आगे आना होगा। 
          इस मौके पर मोस्ट कल्याण संस्थान के रविकांत निषाद, राकेश यादव, राजाराम, हीरालाल बौद्ध, शिक्षक मेवालाल, सिद्धार्थ भीम बौद्ध, धम्मप्रिय गौतम, जगदेव प्रजापति, राम उजागिर यादव, नरेंद्र निषाद, राकेश मौर्य, शिव बहादुर सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment