Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 19 May 2022

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तथा बसन्त कुमार तिवारी वरिष्ठ नागरिक द्वारा फावड़ा चलाकर अम।य सरोवर के खुदाई कार्य का शुभारंभ किया

कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर 19 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उपायुक्त श्रम रोजगार अनवर शेख की उपस्थिति में विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत धरमदासपुर के मजरा वल्लीपुर में नवचयनित अमृत सरोवर तालाब (100×40 मी0) प्राक्कलन लागत रू0 3095671/- का बसन्त कुमार तिवारी, 82 वर्षीय वरिष्ठ सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। श्री तिवारी 1961 में सेना में भर्ती हुए और वर्ष 1961, 1965 व 1971 में युद्ध भी लड़ चुके हैं।
      जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तथा बसन्त कुमार तिवारी वरिष्ठ नागरिक द्वारा फावड़ा चलाकर तालाब के खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया, जो मनरेगा से तैयार कराया जायेगा। इस मौके पर  डीसी मनरेगा विनय कुमार, ,खण्ड विकास अधिकारी सत्य नरायन सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रभूषण दूबे, अवर अभियन्ता राधेश्याम यादव, ग्रा0पं0 सचिव रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, हल्का लेखपाल व बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थितथे।

No comments:

Post a Comment