कंट्री. लीडर. समाचार सुलतानपुर
*दर्जनों गांव में दौरा कर जाना ग्रामीणों का हाल, सुनी समस्याएं और निस्तारित करने का दिया आश्वासन।*
पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह ने पिता की जिम्मेदारी का निर्वहन शुरू कर दिया है। उनकी अनुपस्थिति में पुलकित स्वयं सहयोगियों के साथ गांव गांव निकल रहे हैं। लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल तो ले ही रहे हैं, साथ ही उनकी समस्यायों भी सुन कर उसे निस्तारित करने का आश्वासन दे रहे हैं। इलाके की प्रमुख सार्वजनिक समस्यायों पर भी पुलकित खुद नोट करते नजर आए और उसपर प्रमुखता से कार्य करवाने के लिये आश्वस्त किया। इसी कड़ी में आज यानि बुद्धवार को पुलकित सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक कुट्टा ग्राम सभा, साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक हसरमपुर ग्राम सभा में दलित बस्ती, साथ ही इसी गांव में दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात करने के साथ साथ डेढ़ बजे से ढाई बजे तक खरिकहिया ग्राम सभा के लोगों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पुलकित धनपतगंज के मायंग गांव पहुंचे जहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान वे लोगों से मिलते रहे, आपसी सामंजस्य को मजबूत करते हुए लोगों के सुख में खड़े रहने के लिये लोगों को आश्वस्त किया। पुलकित ने कहा कि समाजसेवा उनके रग रग में बसी हुई है। हर घड़ी हर समय क्षेत्रवासियों की मदद के लिये वे और उनका परिवार हमेशा खड़ा और तैयार है। आज के कार्यक्रम के सचिन सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल ओझा, मंटू शुक्ला,ध्रुव मिश्रा, अवध कुमार सिंह,उदय सिंह,संजय सिंह, रामेश्वर मिश्रा,अरविंद यादव,दिनेश सिंह, मोती निषाद, राम प्रकाश कोरी, शंकर कोरी सहित तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment