स्कूटी व बुलोरो में आमने सामने हुई टक्कर में दो की म
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंज।धनपतगंज बाजार में बुलोरो व स्कूटी की आमने सामने हुई टक्कर में दो गम्भीर रूप से हुए घायल।इलाज के दौरान हुई मौत।
घटना के अनुसार सोमवार को अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर अंतर्गत राठ हवेली निवासी सज्जाद हुसैन स्कूटी UP42BO7996 कूरेभार से हलियापुर मार्ग पर जा रही थी जैसे ही वह धनपतगंज बाजार में पहुंची तभी पीछे से आ रही बुलोरो UP32LW8423 स्कूटी को रौंदती हुई चली गयी।स्कूटी पर सवार सज्जाद हुसैन (50) पुत्र इरसाद निवासी राठ हवेली कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व रजी पुत्र सफा हुसैन निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या गम्भीर रूप से घायल हो गए।इसी बीच सूचना पर पहुंचे थाना धनपतगंज के पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश दूबे व रामेंद्र वर्मा ने पहुंचकर स्कूटी को कब्जे में लेकर घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गम्भीर देखकर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर किया ।जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही सज्जाद हुसैन ने दम तोड़ दिया जबकि इलाज के दौरान दूसरे घायल रजी की भी मौत हो गयी।थाना प्रभारी श्री राम पांडेय ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है, तहरीर मिलते ही बिधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment