कंट्री लीडर समाचार पत्र
अयोध्या - विकास खण्ड मिल्कीपुर के खाद्भड़िया गाँव के निवासी विष्णु मिश्रा दिल्ली में PGT की परीक्षा पास कर हिंदी विभाग में प्रवक्ता बनें हैं । वर्तमान में विष्णु सनबीम स्कूल अयोध्या में PGT हिंदी पर कार्यरत थे । मिश्रा की प्राम्भिक शिक्षा सस्वती शिशु मंदिर अछोरा से हुई इंटर की पढ़ाई राम गंज से बाद में UG और PG के लिए ये इलाहबाद चले गए अभी श्री मिश्रा कवि सूर्य कान्त त्रिपाठी 'निराला' के स्त्री विमर्श का शोध कार्य भी रहे हैं । ज्ञात हो कि श्री मिश्र के पिता श्री शिव प्रताम हरियाणा सरकार के बिलजी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं इनके बड़े भाई श्री कृष्ण मिश्रा भारत सरकार में मौसम वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं जो की कई भारत सरकार की तरफ़ तरफ़ से विदेशों में भारत नेतृत्व कर चुके हैं विष्णु के परिणाम से इलाके में ख़ुशी की लहर है ।
No comments:
Post a Comment