*मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मोतिगरपुर व विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्व चिकित्सक /समाजसेवी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा टैबलेट वितरण।*
*टैबलेट पाकर छात्रों में हर्ष।*
कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर 19 मई, वर्तमान सरकार की महत्वकांक्षी योजना टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज जनपद के मोतिगरपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राईवेट आईटीआई हांसापुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के सुप्रसिद्व चिकित्सक/समाजसेवी डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य किरन यादव, डीपीएम नीरज यादव ने श्री विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर मार्ल्यापण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्रों की शिक्षा में सुधार होगा। बच्चे टेक्नॉलजी से जुडेंगे और शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि वे इसका सद्उपयोग कर देश का व समाज के विकास के विकास अपना योगदान करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के सुप्रसिद्व चिकित्सक/समाजसेवी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे इस योजना से प्राप्त टैबलेट से अपना भविष्य निखार कर देश व समाज में अच्छा योगदान करें। उन्होंने कहा कि इण्टरनेट ऐसा माध्यम है कि जिस पर देश , दुनिया व शिक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जब स्कूल व कालेज बन्द थे तब छात्र इण्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेकर शिक्षा को अनवरत जारी रखे थे। उन्होंने कहा कि इण्टरनेट संचालित करने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन अथवा अन्य डिवाइस होना भी जरूरी है। जिसको वर्तमान सरकार की योजना ने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र इसका सद्उपयोग करें , अन्यथा दुरूपयोग भी है कि वे शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी न प्राप्त कर अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र प्रताप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आज उनकी संस्था के माध्यम से क्षेत्र के हजारों बच्चों का भविष्य संवर रहा है। छात्र तकनीकी शिक्षा से जो कौशल प्राप्त कर रहे हैं, यह इनको भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य किरन यादव ने भी छात्रों को टैबलेट का वितरण किया और छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य देवमणि पाण्डेय, उप प्रबन्धक मोहित सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment