Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 31 May 2022

करोड़ों रुपये का बिजली बिल गबन कर गया विभाग का लिपिक, विभाग में मचा हड़कंप


 कंट्री लीडर न्यूज

  बिजली विभाग में करोड़ों रुपये के इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल 18 जनवरी 2017 से 30 दिसंबर 2017 के दौरान मेजा डिवीजन में बिजली बिलों को विभाग के खाते में जमा न किए जाने मिले राजस्व बुक के अनुसार जमा की गई धनराशि को विभाग में जमा नहीं किया गया।


बिजली बिल के मद में जमा किए जाने वाले करोड़ों रुपये डकार लिए गए हैं। उपभोक्ताओं ने तो अपने बकाये बिलों को जमा किया, लेकिन न तो बिजली विभाग के खाते में राजस्व जमा हुआ ना ही किसी का बिल चुकता हो सका। बिजली बिलों के नाम पर इस हेराफेरी का पता न उपोभक्ताओं को चला न बिजली विभाग को। अब मामला सामने आने के बाद इस मामले में एक कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। मामला विद्युत वितरण खंड मेजा से जुड़ा है। दरअसल वहां पूरे एक साल के बिजली बिल को कुछ लोग बिना जमा किए ही हजम कर गए। इस डिवीजन में बिजली बिलों की रकम वसूलने के बाद विभाग के खाते में जमा ही नहीं की गई। वर्ष 2017 में वर्ष भर के बिजली बिलों की रकम डकार ली गई है। अब तक की जांच में करीब 2.50 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है।

प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में दी गई तहरीर

बिजली विभाग में करोड़ों रुपये के इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल 18 जनवरी 2017 से 30 दिसंबर 2017 के दौरान मेजा डिवीजन में बिजली बिलों को विभाग के खाते में जमा न किए जाने मिले राजस्व बुक के अनुसार जमा की गई धनराशि को विभाग में जमा नहीं किया गया।

मामला जानकारी में आने के बाद कमेटी बनाकर प्रकरण की जांच कराई गई। जांच कमेटी ने कर्मी पवन तिवारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की संस्तुति कर दी। पवन को निलंबित कर दिया गया है। उसके विरुद्ध एक्सईएन ने मेजा थाने में तहरीर दी है। फिलहाल अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

Saturday, 28 May 2022

जिलाधिकारी द्वारा तहसील लम्भुआ का किया गया औचक निरीक्षण।


कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
         सुलतानपुर 28 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार लम्भुआ व भदैयॉ की न्यायालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार, कोर्टरूम, मालखाने, पुरानी फाइलों के रखरखाव, पुराने वादों के निस्तारण की स्थिति, परिसर की साफ़-सफाई आदि के बारे में जायजा लिया गया।
         जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत बिना साक्ष्य के स्पष्ट कारण से निरस्त न किया जाय। तत्पश्चात डीएम द्वारा नामान्तर बही का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार में ग्राम दिलावलपुर व रहायकपुर के बस्तों को खुलवाकर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अभिलेखागार में रखे अग्निशमन यंत्र को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में भू-स्वामित्व के मानचित्र 1.0 ग्राम खुलशेखपुर व ढेलहा का भी निरीक्षण किया गया।
------------------------------------------

Thursday, 19 May 2022

क्यूज प्रतियोगिता एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की संगोष्ठी का हुआ आयोजन।कंट्री लीडर


कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
           सुलतानपुर 19 मई/सड़क सुरक्षा कार्यक्रम-2022 के अन्तर्गत गुरूवार को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट परिसर से प्रभात पैदल यात्रा स्कूली बच्चों की निकाली गयी, जिसमें एआरटीओ (प्रशासन) नन्द कुमार, टीएसआई अनूप कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अध्यक्ष लायन्स क्ल बलदेव सिंह, उपस्थित रहे।
          सड़क सुरक्षा कार्यक्रम-2022 के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर में 12 बजे से क्यूज प्रतियोगिता एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी।
       इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक आर.जे. मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, टीएसआई अनूप कुमार, सिंह, प्राचार्य जीआईसी शैलेन्द्र सिंह, अध्यक्ष लायन्स क्लब बलदेव सिंह, एडवोकेट आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
----------------------------------------

सुशील त्रिपाठी बनाए गए काशी क्षेत्र स्थानीय निकाय चुनाव के प्रभारी*



*संतबक्श सिंह चुन्नू को मिली काशी क्षेत्र कार्यालय उद्घाटन प्रमुख की जिम्मेदारी*

*पार्टीजनों ने व्यक्त की प्रसन्नता*
कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर 18 मई।भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील कुमार त्रिपाठी को स्थानीय निकाय चुनाव काशी क्षेत्र का प्रभारी तथा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबक्स सिंह चुन्नू को काशी क्षेत्र का जिला कार्यालय उद्घाटन प्रमुख बनाया गया है।आसन्न स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी को काशी क्षेत्र के 16 जनपदों का स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया जाना पार्टी का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।वहीं क्षेत्रीय महामंत्री संतबक्श सिंह चुन्नू को काशी क्षेत्र के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर बन रहे पार्टी के जिला कार्यालयों का  उद्घाटन कराने का है। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संतबक्श सिंह चुन्नू व सुशील त्रिपाठी सुल्तानपुर जिले में कई वर्षो तक भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी के बाद मौजूदा समय में संतबक्श सिंह चुन्नू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व श्री त्रिपाठी क्षेत्रीय महामंत्री के तौर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।संतबक्श सिंह चुन्नू को काशी क्षेत्र का कार्यालय उद्घाटन व सुशील त्रिपाठी को स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर
भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.एमपी. सिंह,जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, गिरीश नारायण सिंह,डा. सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, प्रवीन कुमार अग्रवाल, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,आशीष सिंह रानू,विवेक सिंह विपिन, जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी,गांधी सिंह,एलके.दूबे, जेपी. सिंह, विनोद पाण्डे, दिनेश चौरसिया, मंगरू प्रजापति,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, शोभनाथ यादव,सतीश कुमार सिंह,आमोद सिंह आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।

राम मिलन सिंह प्राईवेट आई.टी.आई.में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन।*



*मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मोतिगरपुर व विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्व चिकित्सक /समाजसेवी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा टैबलेट वितरण।*

*टैबलेट पाकर छात्रों में हर्ष।*
कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर 19 मई, वर्तमान सरकार की महत्वकांक्षी योजना टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज जनपद के मोतिगरपुर ब्लाक अन्तर्गत प्राईवेट आईटीआई हांसापुर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के सुप्रसिद्व चिकित्सक/समाजसेवी डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य किरन यादव, डीपीएम नीरज यादव ने श्री विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर मार्ल्यापण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्रों की शिक्षा में सुधार होगा। बच्चे टेक्नॉलजी से जुडेंगे और शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने छात्रों का आवाहन किया कि वे इसका सद्उपयोग कर देश का व समाज के विकास के विकास अपना योगदान करें। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के सुप्रसिद्व चिकित्सक/समाजसेवी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे इस योजना से प्राप्त टैबलेट से अपना भविष्य निखार कर देश व समाज में अच्छा योगदान करें। उन्होंने कहा कि इण्टरनेट ऐसा माध्यम है कि जिस पर देश , दुनिया व शिक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जब स्कूल व कालेज बन्द थे तब छात्र इण्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेकर शिक्षा को अनवरत जारी रखे थे। उन्होंने कहा कि इण्टरनेट संचालित करने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन अथवा अन्य डिवाइस होना भी जरूरी है। जिसको वर्तमान सरकार की योजना ने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र इसका सद्उपयोग करें , अन्यथा दुरूपयोग भी है कि वे शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी न प्राप्त कर अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र प्रताप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आज उनकी संस्था के माध्यम से क्षेत्र के हजारों बच्चों का भविष्य संवर रहा है। छात्र तकनीकी शिक्षा से जो कौशल प्राप्त कर रहे हैं, यह इनको भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। 
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य किरन यादव ने भी छात्रों को टैबलेट का वितरण किया और छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य देवमणि पाण्डेय, उप प्रबन्धक मोहित सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तथा बसन्त कुमार तिवारी वरिष्ठ नागरिक द्वारा फावड़ा चलाकर अम।य सरोवर के खुदाई कार्य का शुभारंभ किया

कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर 19 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उपायुक्त श्रम रोजगार अनवर शेख की उपस्थिति में विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत धरमदासपुर के मजरा वल्लीपुर में नवचयनित अमृत सरोवर तालाब (100×40 मी0) प्राक्कलन लागत रू0 3095671/- का बसन्त कुमार तिवारी, 82 वर्षीय वरिष्ठ सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। श्री तिवारी 1961 में सेना में भर्ती हुए और वर्ष 1961, 1965 व 1971 में युद्ध भी लड़ चुके हैं।
      जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तथा बसन्त कुमार तिवारी वरिष्ठ नागरिक द्वारा फावड़ा चलाकर तालाब के खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया, जो मनरेगा से तैयार कराया जायेगा। इस मौके पर  डीसी मनरेगा विनय कुमार, ,खण्ड विकास अधिकारी सत्य नरायन सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रभूषण दूबे, अवर अभियन्ता राधेश्याम यादव, ग्रा0पं0 सचिव रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, हल्का लेखपाल व बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थितथे।

Tuesday, 17 May 2022

दिल्ली में हिंदी प्रवक्ता पद पर चयनित हुए विष्णु मिश्रा


कंट्री लीडर समाचार पत्र 
अयोध्या - विकास खण्ड मिल्कीपुर के खाद्भड़िया गाँव के निवासी विष्णु मिश्रा दिल्ली में PGT की परीक्षा पास कर हिंदी विभाग में प्रवक्ता बनें हैं । वर्तमान में विष्णु सनबीम स्कूल अयोध्या में PGT हिंदी पर कार्यरत थे । मिश्रा की प्राम्भिक शिक्षा सस्वती शिशु मंदिर अछोरा से हुई इंटर की पढ़ाई राम गंज से बाद में UG और PG के लिए ये इलाहबाद चले गए अभी श्री मिश्रा कवि सूर्य कान्त त्रिपाठी 'निराला' के स्त्री विमर्श का शोध कार्य भी रहे हैं । ज्ञात हो कि श्री मिश्र के पिता श्री शिव प्रताम हरियाणा सरकार के बिलजी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं इनके बड़े भाई श्री कृष्ण मिश्रा भारत सरकार में मौसम वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं जो की कई भारत सरकार की तरफ़ तरफ़ से विदेशों में भारत नेतृत्व कर चुके हैं विष्णु के परिणाम से इलाके में ख़ुशी की लहर है ।

Monday, 16 May 2022

मा0 कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण ने टैबलेट वितरण एवं तकनीकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
         सुलतानपुर 15 मई/मा0 कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप विभाग उत्तर प्रदेश श्री आशीष पटेल द्वारा रविवार को जनपद सुलतानपुर का भ्रमण दौरान राजकीय पालीटेक्निक केनौरा, सुलतानपुर आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर टैबलेट वितरण एवं तकनीकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा इससे पूर्व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
         कैबिनेट मंत्री जी द्वारा टैबलेट वितरण समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के साथ मौके पर उपस्थित छात्र/छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेन्ट बढ़ाने का प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा ने कहा कि राजकीय पालीटेक्निक केनौरा में फार्मेसी संकाय बढ़ाने का प्रयास चल रहा है।
        इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर.ए. वर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा, आईटीआई प्रिन्सिपल आदि सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से जिले के हर गरीब मरीज को दिया जा रहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-सीएमओ।*


कंट्री लीडर समाचार पत्र
        सुलतानपुर 15 मई/ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन
जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि इस मेले गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
         उन्होंने बताया कि मेले में 97 चिकित्सक, 441 पैरामेडिक स्टॉफ ने योगदान दिया, जिसमें 1778 लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया, जिनमें 704 पुरुष, 849 महिला, 225 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई। 36 गोल्डन कार्ड, 792 कोविड स्क्रीनिंग की गयी तथा 263 आर.टी.पी.सी.आर. किया गया। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

बुद्ध ने लोक कल्याण के लिए राज-पाट त्याग किया : राजेश*



तिकोनिया में राजकुमार गौतम के नेतृत्व में गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई
कंट्री लीडर समाचार पत्र
सुलतानपुर। आज दिनांक 16/05/2022 को तिकोनिया पार्क में भारतीय बौद्ध परिषद के तत्वावधान में बौद्धाचार्य राजकुमार गौतम के नेतृत्व में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने तथागत गौतम बुद्ध की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश पर तिकोनिया पार्क को बंद किये जाने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.जी.एस. इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कनौजिया ने कहा कि आज भौतिक वादी व्यवस्था में हमें बुद्ध के त्याग और सत्य की खोज को स्मरण करना चाहिए। आज लोग लोक कल्याण के लिए सत्ता प्राप्त करना चाहते है और तथागत बुद्ध ने लोक कल्याण के राजपाट त्याग दिया। 
          विशिष्ट अतिथि एन.डी. विद्रोही ने कहा कि बुद्ध जी के बताये रास्ते पर चलकर भारत विश्व गुरु बन सकता है।
          उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि अत्याचार का बदला अत्याचार से नही लिया जा सकता, लेकिन शोषक की हर मंशा को पूरा करना अत्याचार को बढ़ावा देना है। अत्याचार से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अपनों की मदद के लिए आगे आना होगा। 
          इस मौके पर मोस्ट कल्याण संस्थान के रविकांत निषाद, राकेश यादव, राजाराम, हीरालाल बौद्ध, शिक्षक मेवालाल, सिद्धार्थ भीम बौद्ध, धम्मप्रिय गौतम, जगदेव प्रजापति, राम उजागिर यादव, नरेंद्र निषाद, राकेश मौर्य, शिव बहादुर सहित कई लोग मौजूद रहे।

एसडीएम और चिकित्सा प्रभारी ने अस्पताल परिसर में रोपा पौधा


कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
 सुल्तानपुर। सोमवार को एसडीएम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कर्मचारियों के साथ अस्पताल परिसर में कई प्रजाति के पौधे रोपित किया। एसडीएम वंदना पांडेय ने पौधों के संरक्षण को लेकर अस्पताल कर्मचारियों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में एसडीएम वंदना पाण्डेय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने छायादार पौधा मौलश्री व फलदार अम्रपाली आम का पौधा लगाया। एसडीएम ने कहा कि अस्पताल परिसर में सभी कर्मचारियों से एक-एक पौध रोपित करवाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सभी को अपने जीवनकाल में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण को लेकर लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक पौधों को रोपित कराया जा सके। डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधरोपण किया जाना जरूरी है। इस मौके पर डॉक्टर शिशिर मिश्रा,डॉ राजीव गुप्ता,हरिलाल, प्रदीप कुमार पांडे दादा,हरीश कुमार तिवारी,गौरव शुक्ला ,सुरेश तिवारी ,सुरेंद्र कुमार पांडे व प्रधान प्रतिनिधि बब्बन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

तीन शातिर अपराधी छह माह के लिए जिला बदर*



सुल्तानपुर।अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक ही गांव तीन बदमाशों को 6 माह के लिए जिला बदर किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए अपराधियों की चिन्हित कर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। हलियापुर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र में अभ्यस्त रहे तीन बदमाशों लल्लन सिंह पुत्र सूर्य नाथ सिंह,विनोद कुमार उर्फ कल्लू पुत्र रामचंद्र व जगतपाल सिंह पुत्र जयबख्स सिंह निवासीगण कांकरकोला,थाना हलियापुर,जनपद सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के अन्तर्गत
6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

तेज रफ्तार ने ली दो की जान



स्कूटी व बुलोरो में आमने सामने हुई टक्कर में दो की म
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंज।धनपतगंज बाजार में बुलोरो व स्कूटी की आमने सामने हुई टक्कर में दो गम्भीर रूप से हुए घायल।इलाज के दौरान हुई मौत।
घटना के अनुसार सोमवार को अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर अंतर्गत राठ हवेली निवासी सज्जाद हुसैन स्कूटी UP42BO7996 कूरेभार से हलियापुर मार्ग पर जा रही थी जैसे ही वह धनपतगंज बाजार में पहुंची तभी पीछे से आ रही बुलोरो UP32LW8423 स्कूटी को रौंदती हुई चली गयी।स्कूटी पर सवार सज्जाद हुसैन (50) पुत्र इरसाद निवासी राठ हवेली कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व रजी पुत्र सफा हुसैन निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या गम्भीर रूप से घायल हो गए।इसी बीच सूचना पर पहुंचे थाना धनपतगंज के पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश दूबे व रामेंद्र वर्मा ने पहुंचकर  स्कूटी को कब्जे में लेकर घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गम्भीर देखकर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर किया ।जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही सज्जाद हुसैन ने दम तोड़ दिया जबकि इलाज के दौरान दूसरे घायल रजी की भी मौत हो गयी।थाना प्रभारी श्री राम पांडेय ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है, तहरीर मिलते ही बिधिक कार्यवाही की जाएगी।

Wednesday, 11 May 2022

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत जिला पोषण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पन्न।*



कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
       सुलतानपुर 11 मई/ राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत जिला पोषण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को सायं 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कन्वर्जेन्स समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। 
      बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित आंगनबाडी केन्द्रों का लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियांे द्वारा किया जाना है। जनपद को ग्रोथ मानिटरिंग डिवाइस उपयोग कर आगनबाडी केन्द्रों के लाभार्थियों के वजन करने एवं कुपोषित/अतिकुपोषित चिन्हांकन हेतु किया जा रहा है। जनपद में 0 से 6 वर्ष के कुल 255445 बच्चों में मैम 2433 व सैम 955 पाये गये, जिसमें अति तीव्र गम्भीर कुपोषित 33 बच्चों को एनआरसी संदर्भित किया गया। आपूर्ति निर्देश के अनुसार 6 माह से 3 वर्ष के 124066, 3 वर्ष से 6 वर्ष 76747, गर्भवती व धात्री महिलाएं 51938 लाभार्थियों को नेफेड द्वारा चना दाल, दलिया, इडिबिल आयल तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से कोटेदार से प्राप्त चावल आंगनबाड़ी केन्द्रों के द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
        यूनीसेफ से मण्डलीय कोआर्डिनेटर अनीता द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा दिनांक 10 मई , 2022 से 30 जून, 2022 के मध्य *'No Water, Only Brsatfeeding Campaign' (पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान)* का आयोजन किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। अभियान का  उद्देश्य ‘‘6 माह तक के शिशुओं में केवल स्तनपान सुनिश्चित करना‘‘ है। मॉ का दूध शिशु के लिये अमृत समान है, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिये यह आवश्यक है कि जन्म के एक घण्टे के अन्दर शिशु का स्तनपान प्रारम्भ करा दिया जाये व छह महीने की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराया जाये, परंतु समाज में प्रचलित विभिन्न मान्यताओं व मिथकों के कारण 6 माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता है। बल्कि परिवार के सदस्यों द्वारा शिशु को घुट्टी, शर्बत, शहद, पानी का सेवन करा दिया जाता है, जिससे शिशुओं में कई प्रकार के संक्रमण हो जाते हैं, जो कि शिशु के स्वस्थ्य जीवन के लिये घातक सिद्ध होता है।
       उन्होंने बताया कि शिशु के प्यासा रहने की आशंका में उसे पानी पिला देने का प्रचलन गर्मियों में बढ़ जाता है। मॉ के दूध में अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में होता है और शिशु की पानी की आवश्यकता केवल स्तनपान से पूरी हो जाती है, क्योंकि माँ के दूध में लगभग 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है। 
       इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु के प्रथम 1000 दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, जिन्हे बीमारी मुक्त रखने से इम्यूनिटी बढती है। उन्होंने कहा कि डायरिया हो जाने से शिशु का विकास रूकता है व कुपोषण की स्थिति उत्पन्न होती है। पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित सभी विभागों द्वारा किया जाये।
      जिला पोषण/कन्वर्जेंस/निगरानी समिति की बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, यूनीसेफ से समन्यक, यूपीटीएसयू आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

आज भी जारी रहा समाजसेवी पुलकित सिंह का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम।*

कंट्री. लीडर. समाचार सुलतानपुर

*दर्जनों गांव में दौरा कर जाना ग्रामीणों का हाल, सुनी समस्याएं और निस्तारित करने का दिया आश्वासन।*



पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह ने पिता की जिम्मेदारी का निर्वहन शुरू कर दिया है। उनकी अनुपस्थिति में पुलकित स्वयं सहयोगियों के साथ गांव गांव निकल रहे हैं। लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल तो ले ही रहे हैं, साथ ही उनकी समस्यायों भी सुन कर उसे निस्तारित करने का आश्वासन दे रहे हैं। इलाके की प्रमुख सार्वजनिक समस्यायों पर भी पुलकित खुद नोट करते नजर आए और उसपर प्रमुखता से कार्य करवाने के लिये आश्वस्त किया। इसी कड़ी में आज यानि बुद्धवार को पुलकित सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक कुट्टा ग्राम सभा, साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक हसरमपुर ग्राम सभा में दलित बस्ती, साथ ही इसी गांव में दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात करने के साथ साथ डेढ़ बजे से ढाई बजे तक खरिकहिया ग्राम सभा के लोगों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पुलकित धनपतगंज के मायंग गांव पहुंचे जहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान वे लोगों से मिलते रहे, आपसी सामंजस्य को मजबूत करते हुए लोगों के सुख में खड़े रहने के लिये लोगों को आश्वस्त किया। पुलकित ने कहा कि समाजसेवा उनके रग रग में बसी हुई है। हर घड़ी हर समय क्षेत्रवासियों की मदद के लिये वे और उनका परिवार हमेशा खड़ा और तैयार है। आज के कार्यक्रम के सचिन सिंह,गुड्डू सिंह,अनिल ओझा, मंटू शुक्ला,ध्रुव मिश्रा, अवध कुमार सिंह,उदय सिंह,संजय सिंह, रामेश्वर मिश्रा,अरविंद यादव,दिनेश सिंह, मोती निषाद, राम प्रकाश कोरी, शंकर कोरी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज


कंट्री लीडर समाचार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर की घटना पर भी आक्रोश जताया है। उन्होंने इसे अनुसूचित जाति के लोगों की अस्मिता का सवाल बताया है।


प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद शर्त रखकर राशन कार्ड सरेंडर करने का दबाव बना रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर की घटना पर भी आक्रोश जताया है। उन्होंने इसे अनुसूचित जाति के लोगों की अस्मिता का सवाल बताया है


मंत्रियों ने सभी 75 जिलों की रिपोर्ट सीएम को सौंपी जानिए किन जिलों की रिपोर्ट खराब


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार, जनता की अपेक्षा के अनुरूप काम करेगी. तो इस सबसे ये सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या अब सीएम का कार्रवाई रूपी ‘बुल्डोजर’ ब्यूरोक्रेसी पर चलेगा?
यूपी के सभी मंत्रियों ने सभी 75 जिलों की रिपोर्ट सीएम को सौंपी. कैबिनेट बैठक में भी मंत्रियों ने अपनी आकलन रिपोर्ट को कर रखा था. रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों और ब्यूरोक्रेसी के लापरवाही की भी बात कही गई. रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम ने नोडल अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी है.
मंत्रियों द्वारा सभी 75 जिलों की रिपोर्ट को भी अलग-अलग नोडल अधिकारियों को सौंपा जाएगा. तीन दर्जन जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यापक स्तर पर शिकायत हुई है. मंत्रियों द्वारा दी गई सीएम को रिपोर्ट में कहा गया है थाने, तहसील व ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर जनता की सुनवाई में लापरवाही बरती जा रही है.

इन जिलों की रिपोर्ट खराब

आजमगढ़
गाजीपुर
मिर्जापुर
सुल्तानपुर
प्रयागराज
जौनपुर
प्रतापगढ़
बरेली
मुरादाबाद
हमीरपुर
पीलीभीत
लखीमपुरखीरी
मऊ
देवरिया
बांदा

भ्रष्टाचार में डीएम औरैया सुनील वर्मा सस्पेंड किए जा चुके हैं.
लापरवाही बरतने पर DM सोनभद्र टीके शिबू सस्पेंड किए जा चुके हैं.
लापरवाही के मामले में गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड हो चुकी हैं.
लापरवाही बरतने पर गाजियाबाद SSP पवन कुमार निलंबित हो गए थे.
SP महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन अलंकृता सिंह को भी सस्पेंड किया जा चुका है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र सस्पेंड कर दिए गए थे.
बाराबंकी ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर अंजली चौरसिया निलंबित हो चुके हैं.