कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय
तहसील बल्दीराय या यह कहें कि विधानसभा इसौली क्षेत्र का सदियों पुराना जिसको लोग कई नामों से जानते हैं दाता करीम शाह
का मेला इन दिनों अपने पूरे शवाब पर है। यह मेला अपने आप मे हिन्दू -मुस्लिम एकता की एक मिसाल है यहां पर सभी धर्मो के लोग अपनी-अपनी मुरादें ले कर सर झुकाने आते है दाता करीम शाह बाबा की मजार के पश्चिम तरफ अलाउद्दीन शहीद मर्द बाबा की मजार है
कहते हैं कि जो इस मजार पर नहीं जाता उसकी हाजिरी अधूरी रह जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के इस मेले का लोगों को पूरे साल बेसब्री से इन्तजार रहता है क्योंकि इस मेले में पूरे प्रदेश के दूर दराज जनपदो के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर आते हैं लकड़ी के सामान के लिए तो यह मेला दूर-दूर तक मशहूर है मेला मालिक पूरन चन्द्र जोशी पूरे मेले में घूम-घूम कर मेले मे आए हुए दुकानदारों की समस्याओं का निस्तारण करते रहते हैं मेले में अल्ताफ भाई की इमिरती का तो कहना ही क्या है वैसे तो यह मेला पहले एक सप्ताह का ही हुआ करता था परन्तु धीरे-धीरे अब यह मेला पूरे एक महीने तक चलने लगा ।
No comments:
Post a Comment