Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 23 February 2019

असलहे के बल पर युवती का अपहरण , दुष्कर्म की आशंका मुकदमा दर्ज ।

असलहे के बल पर युवती का अपहरण , दुष्कर्म की आशंका मुकदमा दर्ज ।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
         खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से भोर मे शौच को निकली 18 बर्षीय युवती का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया गया। और प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । युवती के आत्महत्या कर लेने की धमकी के बाद दरिंदे युवती को रात मे एक बजे लाकर गांव के बाहर छोड कर फरार हो गये ।
युवती के भाई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा गया है की उसकी बहन 20 फरवरी बुधवार को सुबह 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी जहाँ रास्ते में सम्प्रदाय बिशेष के युवकों मोनू और मुन्ना ने असलहे के बल पर उसका बल पूवर्क अपहरण कर लिया और पल्शर मोटर सायकिल पर बैठा कर फैजाबाद रेलवे स्टेशन से रेल द्वारा लखनऊ लेकर गये जहाँ दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया युवती द्वारा बिरोध करने व आत्म हत्या की धमकी देने पर 22 फरवरी शुक्रवार की रात लगभग एक बजे गांव के बाहर लाकर छोड कर फरार हो गये । किसी तरह अपने घर पहुँची युवती ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद पीडिता के भाई ने जब इस मामलें मे आरोपी लोगों से बात की तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी जिसके बाद पीडिता के भाई ने थाना खण्डासा पहुँच कर मामले मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिसके दूसरे दिन पुलिस 23 फरवरी को मामले मे आरोपी मोनू और मुन्ना के ऊपर अपहरण व बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए पीडिता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
थानाध्यक्ष खण्डासा प्रहलाद सिंह ने बताया की पीडिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है । घटना मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है मामला दो सम्प्रदायों से जुडा होने के कारण पुलिस फूँक फूँक कर कदम रख रही है ।

No comments:

Post a Comment