कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय
बल्दीराय थाना क्षेत्र के कुमासी गांव मे दिनाँक 22-02-2019 को एक बारात कानपुर जिले के यशोदा नगर निवासी राम चरन साहू के पुत्र राकेश साहू
की आई थी। जिसमें द्वार पूजा के बाद बारातियों को खाना आदि खिलाया गया परन्तु जयमाल के समय जैसे ही दुल्हन आई दूल्हा यह कहते हुए भडक उठा कि जो लडकी मुझे दिखाई गई थी यह वह लडकी नहीं है बात बढती देख दूल्हा-पक्ष के लोग एक-एक कर मौके से फरार हो गए अन्त मे लडकी पक्ष के लोगों ने थाने मे सूचना दी जिस पर दूल्हे को थाने लाया गया जहाँ पर समाचार लिखे जाने तक दूल्हे के अभिभावकों का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment