कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क( अयोध्या )
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दौरा किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने मुख्य शैक्षिक प्रछेत्र व डेयरी प्रछेत्र समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न फार्मों का अवलोकन किया। श्री प्रसाद ने पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत संचालित दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दौरा किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने मुख्य शैक्षिक प्रछेत्र व डेयरी प्रछेत्र समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न फार्मों का अवलोकन किया। श्री प्रसाद ने पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत संचालित दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
प्रमुख सचिव ने कृषि व्यवसाय प्रबन्धन महाविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से मन की बात की तथा कृषि, कृषि अनुसंधान व शिक्षा के छेत्र में युवाओं के आकर्षण को बढाने के लिए छात्र छत्राओं द्वारा दिये गए विचारों से अवगत हुए। प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने कृषि शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों से खेती के प्रति ग्रामीण युवाओं का रुझान बढ़ाने व सरकारी नीतियों में इसके लिए क्या परिवर्तन कर कृषि को व्यवसाय के रूप में कैसे और आकर्षक बनाया जा सकता है तथा किसानों की आय में कैसे वृद्धि सम्भव हो सकती है इन विषयों पर विद्यार्थियों के विचारों व सुझाव से अवगत हुए। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने विश्वविद्यालय की प्रगति व गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो जे एस संधू के प्रयासों की सराहना की। इसी क्रम में प्रमुख सचिव ने हाईटेक हाल में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक संकाय से अलग बैठक कर उन्हें बेहतर शिक्षा, शोध व प्रसार के कार्यों को करने व जिम्मेदारी के साथ दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। अतिथि गृह पर ही उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा सब्जी, मसाला व औद्यानिक फसलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो जे एस संधू ने प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment