कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -रणविजय सिंह (जि प्रति)
कादीपुर (सुलतानपुर ) । वर्ष 2016 के पी.सी.एस.परीक्षा का परिणाम आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई ।लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा शुक्रवार की रात घोषित इस परिणाम में क्षेत्र के
डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र शीतला प्रसाद पाण्डेय
निवासी ग्राम जलालपुर का चयन जिला कमांडेंट होमगार्ड पद पर तथा अनुराग जायसवाल पुत्र स्व.सूर्यलाल जायसवाल
निवासी अनिरुद्ध नगर ,कादीपुर का चयन वाणिज्य कर अधिकारी पद पर हुआ है । इन दोनों के निकट रहने वाले युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने बताया कि चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर डॉ.धीरेंद्र के सबसे बड़े भाई जीतेंद्र कुमार पाण्डेय केन्द्रीय विद्यालय में प्रवक्ता तथा दूसरे बड़े भाई नरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं । वर्तमान में डॉ.धीरेन्द्र भूगोल प्रवक्ता पद पर किसान इंटर कालेज ,मुरादाबाद में कार्यरत हैं । दूसरी ओर छः भाइयों में पांचवे नम्बर पर अनुराग के बड़े भाई आनंद जायसवाल ,अशोक जायसवाल , अरुण जायसवाल व संजय जायसवाल विभिन्न व्यवसाय से जुड़े हैं और कादीपुर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में जाने जाते हैं । अनुराग के छोटे भाई अभिषेक जायसवाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं । वर्तमान में अनुराग आई.बी.अधिकारी के रुप में दार्जिलिंग में कार्यरत हैं ।
इन दोनों के चयन से क्षेत्र वासी उत्साहित हैं ।
No comments:
Post a Comment