Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 27 February 2019

कुलपति नेअखिल भारतीय औषधीय एवं सगन्ध पौध व पान परियोजना के तहत लगाए गए विभिन्न फसलों के परीक्षण का अवलोकन किया

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो जे एस संधू ने 

बुधवार को उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय औषधीय एवं सगन्ध पौध व पान परियोजना के तहत लगाए गए विभिन्न फसलों के परीक्षण का अवलोकन किया।



 इस मौके पर कुलपति ने परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ सुबोध कुमार पांडेय को विभिन्न औषधीय पौधों व फसलों का अलग अलग रूप से परीक्षण कर परिणाम प्राप्त करने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो संधू ने प्रछेत्र पर लगी अफीम के विभिन्न जनन द्रव्यों का अवलोकन करते हुए पयोर लाइन को अलग करने के सुझाव दिए। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ सुबोध पांडेय ने कुलपति को अवगत कराया कि कुल 40 जर्मप्लाज्म अफीम के संकलित किये गए हैं जिनमे से गत3 वर्षों में 2 प्रजातियां उच्च पैदावार की दृष्टि से चिन्हित की जा चुकी हैं। प्रछेत्र पर रोपित औषधीय पौध चंद्रसूर का उपयोग पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के साथ सहयोग लेकर दुधारू पशुओं के चारे में मिलाकर खिलने के सुझाव देते हुए कुलपति प्रो संधू ने चंद्रसूर का दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन व परिणाम जानने का निर्देश दिया। कुलपति ने प्रछेत्र पर लगी ईसबगोल की फसल के उस गुण का अध्ययन करने का निर्देश दिया जिसके कारण छारीय भूमि में भी यह फसल उत्पादन देने में सक्षम हो रही है। कुलपति प्रो संधू ने परियोजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव व निर्देश देने के साथ ही प्रगति पर वैज्ञानिकों की सराहना की।

 कुलपति के निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय, निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी व अन्य सहयोगी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment