कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुल्तानपुर (थाना बल्दीराय )-मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर मुकदमे में फरार चल रहे सद्दाम हुसैन पुत्र रशीद,निवासी इसौली कोथाना क्षेत्र के मौहरिया गांव के पास से थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज वलीपुर आदित्य यादव, हमराही सुधीर यादव व उपेंद्र यादव ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास तलाशी लेने पर एक तमंचा बारह बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया *कंट्री लीडर न्यूज* *रिपोर्ट-एखलाक अहमद बल्दीराय*
No comments:
Post a Comment