Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 28 February 2019

नहर मे गिरा ट्रैक्टर बाल बाल बचे लोग

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 
 बल्दीराय तहसील अंतर्गत शारदा सहायक खंड 16 के बघौना की छतिग्रस्त रेलिंग के कारण ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटी ।ट्रैक्टर पर सवार लोग बाल बाल बचे।


बताते चलें कि देहली-वलीपुर रोड पर स्थित बघौना नहर पुल पर आज  ट्रैक्टर चालक धर्मराज सामने से आ रही गाडी को निकलने केे लियेे पुल पर पंहुचे अपने ट्रैक्टर को बैक  कर रहा था तभी वह पुल की टूटी रेलिग की तरफ बढ गया और नहर के पानी मे गिर गया । ट्रैक्टर पर के दोोअन्य लोग सवार थे  जो गााड़ी के साथ हादसे का शिकार हुये और तीनो बाल बाल बच गये।
इसके पहले भी  इसी जगह पर कई बार ऐसी दुर्घटना घट चुकी है। इलाके के लोगों ने पुल पर रेलिग बनवाये जाने की माँग की है।

No comments:

Post a Comment