Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 28 February 2019

*जेनेवा क्राप साइंसेज कम्पनी ने कैम्पस सेलेक्शन के जरिये नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के 45 विद्यार्थियों का चयन किया*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या कुलपति प्रो जे एस संधू के मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने के लिए किए गए प्रयासों का प्रतिफल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आखिर मिलना शुरू हो गया है। 

इस क्रम में जेनेवा क्राप साइंसेज कम्पनी ने कैम्पस सेलेक्शन के जरिये विश्वविद्यालय के 45 विद्यार्थियों का चयन कर लिया है। इस अवसर पर कुल 93 विद्यार्थियों ने कम्पनी के इंटरव्यू में भाग लिया था। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक प्रो डी नियोगी ने बताया कि इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद तथा कुलपति प्रो संधू द्वारा विद्यार्थियों से अपनी योजनाओं पर चर्चा के बाद से विद्यार्थियों में खास उत्साह है। कुलपति प्रो संधू ने कैम्पस सेलेक्शन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में परिसर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक कम्पनियां व संस्थाएं हमारे बच्चों के चयन के लिए आमंत्रित की जाएंगी।

 इस दौरान कृषि अधिष्ठाता प्रो पी के सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो डी के द्विवेदी समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्लेसमेंट सेल में कुलपति प्रो संधू के उपस्थित रहने के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ जसवंत सिंह ने किया। कुलपति का सेल में स्वागत उप निदेशक प्रो डी नियोगी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।

नहर मे गिरा ट्रैक्टर बाल बाल बचे लोग

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 
 बल्दीराय तहसील अंतर्गत शारदा सहायक खंड 16 के बघौना की छतिग्रस्त रेलिंग के कारण ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटी ।ट्रैक्टर पर सवार लोग बाल बाल बचे।


बताते चलें कि देहली-वलीपुर रोड पर स्थित बघौना नहर पुल पर आज  ट्रैक्टर चालक धर्मराज सामने से आ रही गाडी को निकलने केे लियेे पुल पर पंहुचे अपने ट्रैक्टर को बैक  कर रहा था तभी वह पुल की टूटी रेलिग की तरफ बढ गया और नहर के पानी मे गिर गया । ट्रैक्टर पर के दोोअन्य लोग सवार थे  जो गााड़ी के साथ हादसे का शिकार हुये और तीनो बाल बाल बच गये।
इसके पहले भी  इसी जगह पर कई बार ऐसी दुर्घटना घट चुकी है। इलाके के लोगों ने पुल पर रेलिग बनवाये जाने की माँग की है।

Wednesday, 27 February 2019

कुलपति नेअखिल भारतीय औषधीय एवं सगन्ध पौध व पान परियोजना के तहत लगाए गए विभिन्न फसलों के परीक्षण का अवलोकन किया

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख 

नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो जे एस संधू ने 

बुधवार को उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय औषधीय एवं सगन्ध पौध व पान परियोजना के तहत लगाए गए विभिन्न फसलों के परीक्षण का अवलोकन किया।



 इस मौके पर कुलपति ने परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ सुबोध कुमार पांडेय को विभिन्न औषधीय पौधों व फसलों का अलग अलग रूप से परीक्षण कर परिणाम प्राप्त करने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो संधू ने प्रछेत्र पर लगी अफीम के विभिन्न जनन द्रव्यों का अवलोकन करते हुए पयोर लाइन को अलग करने के सुझाव दिए। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ सुबोध पांडेय ने कुलपति को अवगत कराया कि कुल 40 जर्मप्लाज्म अफीम के संकलित किये गए हैं जिनमे से गत3 वर्षों में 2 प्रजातियां उच्च पैदावार की दृष्टि से चिन्हित की जा चुकी हैं। प्रछेत्र पर रोपित औषधीय पौध चंद्रसूर का उपयोग पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के साथ सहयोग लेकर दुधारू पशुओं के चारे में मिलाकर खिलने के सुझाव देते हुए कुलपति प्रो संधू ने चंद्रसूर का दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन व परिणाम जानने का निर्देश दिया। कुलपति ने प्रछेत्र पर लगी ईसबगोल की फसल के उस गुण का अध्ययन करने का निर्देश दिया जिसके कारण छारीय भूमि में भी यह फसल उत्पादन देने में सक्षम हो रही है। कुलपति प्रो संधू ने परियोजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव व निर्देश देने के साथ ही प्रगति पर वैज्ञानिकों की सराहना की।

 कुलपति के निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय, निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी व अन्य सहयोगी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

Tuesday, 26 February 2019

*गैंगस्टर मुकदमे का वांछित बल्दीराय पुलिस के हत्थे चढा*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
सुल्तानपुर (थाना बल्दीराय )-मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर मुकदमे में फरार चल रहे सद्दाम हुसैन पुत्र रशीद,निवासी इसौली को

 थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव के पास से थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज वलीपुर आदित्य यादव, हमराही सुधीर यादव व उपेंद्र यादव ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके  पास तलाशी लेने पर  एक तमंचा बारह बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया                              *कंट्री लीडर न्यूज*     *रिपोर्ट-एखलाक अहमद बल्दीराय*

*अधिवक्ता संघ ने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -रणविजय सिंह
कादीपुर (सुलतानपुर ) । भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने पर लोगों ने खुशी जताई है।

अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और नागरिकों ने तहसील चौराहे से लेकर पटेल चौक तक जुलूस निकाला ।

 इस बीच लोगों ने पड़ाके जलाकर और नारेबाजी  करके

भारतीय सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया ।

Monday, 25 February 2019

*स्मार्ट क्लास रूम का बीएसए ने किया उद्घाटन*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -रणविजय सिंह
 बल्दीराय विकास क्षेत्र के भवानीगढ़ प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक प्रतिभा सिंह द्वारा एक कक्षा कक्ष को स्मार्ट क्लासरूम के रूप में विकसित किया गया है

जिसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री कौस्तुभ कुमार सिंह ने किया स्मार्ट क्लासरूम में प्रोजेक्टर व्हाइट बोर्ड आदि की व्यवस्था की गई है बच्चों के बैठने के लिए शिक्षिका द्वारा टिन के डिब्बों को काटकर छोटी-छोटी मेज बनाई गई है। बीएसए में उक्त कार्य की प्रशंसा की।

 उद्घाटन अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें साथ ही स्कूल से वापस आने पर उनकी कॉपियों की देखा करें जिससे यह जानकारी हो सके बच्चे ने आज स्कूल में क्या पढ़ा है उन्होंने कहा शिक्षक की सार्थकता दो बिंदुओं से है पहला बच्चों के बोलने व दूसरी उनकी संख्या की अधिकता में होती है उन्होंने कहा कि जल्द अप्रैल माह में  आदर्श शिक्षक व  मेधावी छात्र खोज परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से प्रत्येक कक्षा के सात सात बच्चे प्रतिभाग करेंगे न्याय पंचायत में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों  की परीक्षा जनपद स्तर पर आयोजित कराई जाएगी ।जनपद स्तर पर जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों की व उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को जनपद स्तर पर सम्मानित कराया जाएगा उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि आदर्श विद्यालय बनाने हेतु कायाकल्प योजना का पूर्ण उपयोग विद्यालय की साज सज्जा में लगाऐ। इस अवसर परजिला समन्वयक डाक्टर शरद सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय ए बी आर सी रणवीर सिंह राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त गोंडा के शिक्षक रवि प्रताप सिंह अर्जुन सिंह,  हरिश्चंद्र मौर्य आकांक्षा पाण्डेय ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार एस एम सी अध्यक्ष अमिताभ बच्चन प्रियंका यादव जग ध्यान शुक्ल रेनू शुक्ल उमाशंकर सिंह वेद प्रताप सिंह हीरालाल अखिलेश अजय मिश्रा आदित्य  शुक्ल मोनिका बंसल आदि उपस्थित रहे।

*प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दौरा किया और दो परियोजनाओं की रखी आधारशिला**

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क( अयोध्या )
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
       प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दौरा किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने मुख्य शैक्षिक प्रछेत्र व डेयरी प्रछेत्र समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न फार्मों का अवलोकन किया। श्री प्रसाद ने पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत संचालित दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

प्रमुख सचिव ने कृषि व्यवसाय प्रबन्धन महाविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से मन की बात की तथा कृषि, कृषि अनुसंधान व शिक्षा के छेत्र में  युवाओं के आकर्षण को बढाने के लिए छात्र छत्राओं द्वारा दिये गए विचारों से अवगत हुए। प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने कृषि शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों से खेती के प्रति ग्रामीण युवाओं का रुझान बढ़ाने व सरकारी नीतियों में इसके लिए क्या परिवर्तन कर कृषि को व्यवसाय के रूप में कैसे और आकर्षक बनाया जा सकता है तथा किसानों की आय में कैसे वृद्धि सम्भव हो सकती है इन विषयों पर विद्यार्थियों के विचारों व सुझाव से अवगत हुए। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने विश्वविद्यालय की प्रगति व गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो जे एस संधू के प्रयासों की सराहना की। इसी क्रम में प्रमुख सचिव ने हाईटेक हाल में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक संकाय से अलग बैठक कर उन्हें बेहतर शिक्षा, शोध व प्रसार के कार्यों को करने व जिम्मेदारी के साथ दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। अतिथि गृह पर ही उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा सब्जी, मसाला व औद्यानिक फसलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो जे एस संधू ने प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Sunday, 24 February 2019

*दूल्हा थाने मे बाराती फरार*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 
बल्दीराय थाना क्षेत्र के कुमासी गांव मे दिनाँक 22-02-2019 को एक बारात कानपुर जिले के यशोदा नगर निवासी राम चरन साहू के पुत्र राकेश साहू 

की आई थी। जिसमें द्वार पूजा के बाद बारातियों को खाना आदि खिलाया गया परन्तु जयमाल के समय जैसे ही दुल्हन आई दूल्हा यह कहते हुए भडक उठा कि जो लडकी मुझे दिखाई गई थी यह वह लडकी नहीं है बात बढती देख दूल्हा-पक्ष के लोग एक-एक कर मौके से फरार हो गए अन्त मे लडकी पक्ष के लोगों ने थाने मे सूचना दी जिस पर दूल्हे को थाने लाया गया जहाँ पर समाचार लिखे जाने तक दूल्हे के अभिभावकों का इंतजार है।

*लाभार्थी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 


बल्दीराय तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत किसान सम्मान निधि लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और किसानों को प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनाई गई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह ने योजना के बारे में बताया कि हर परिस्थितियों में किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जायेगा एस डी एम ने अपने वक्तव्य में बताया कि किसान के पास यदि कोई आई डी प्रमाण पत्र नही है और वह काश्तकार है तो उसको भी योजना का लाभ चेक के माध्यम से दिया जाएगा।
तहसील सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सौ किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस मौके पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल,अशोक कुमार वर्मा ब्लॉक प्रभारी बल्दीराय कृषि विभाग,आर के कैलाश नाथ शुक्ला, देवी प्रसाद तिवारी,लेखपाल बिहारी लाल संदीप तिवारी,त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संदीप तिवारी,कमलेश सरोज, किसान रामफेर,छविलाल,ननकू, तुलसी,मोहर्रम अली,रामलाल,फ़ैयाज़ सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

जो क्रोध आदि विकारो से रहित है वह भगवान कन्हैया का प्रिय है ,


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -आनंद मिश्र धनपतगंज 

धनपतगंज ।जो क्रोध आदि विकारो से रहित है वह भगवान कन्हैया का प्रिय है ,उक्त बाते सेमरौना गाँव मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास बजरंग दास जी ने श्रोताओं से कही।चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास बजरंग दास 


ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन किया।

श्रीकृष्ण की माखन चोरी, व्योमासुर वध कर वायु एवं आकाश तत्व का शोधन जैसे मार्मिक प्रसंग सुनाकर भक्तों को भाव विभार कर दिया।गोवर्धन पूजा में उन्होंने कहा कि यदि भगवान के भक्तों में विकार आ जाता हैं तो वे अपने भक्तों की रक्षा के लिये उसके अहंकार के अंकुर को नष्ट कर देते हैं। इंद्रदेव का उदाहरण दिया और कहा कि एक बार इंद्र को अहंकार हो गया था, तब श्री कृष्ण ने मार्ग दर्शन कर इंद्र की पूजा न कराकर गिरिराज की पूजा कराई थी। वही माखन चोरी के प्रसंग में  माखन शब्द की व्याख्या करते हुये कहा कि माखन शब्द  माख और न  शब्द से  बना हैं। इसमें माख का अर्थ क्रोध तथा न का अर्थ नहीं है। अर्थात जो क्रोधादि विकारों से रहित है वह कन्हैया को अत्यंत प्रिय हैं।


कथा समापन पर मुख्य श्रोता शिव दुलार पाडे ने परिवार सहित भागवत भगवान की आरती उतारी और प्रसाद बितरण किया।इस मौके पर त्रिनेत्र पाडे,त्रिपुरारी पाडे,श्याम बहादुर आदि लोग मौजूद रहे

Saturday, 23 February 2019

दाता करीम शाह बाबा(धूनी या बसन्त)का मेला अपने शवाब पर*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय        
 तहसील बल्दीराय या यह कहें कि विधानसभा इसौली क्षेत्र का सदियों पुराना जिसको लोग कई नामों से जानते हैं दाता करीम शाह 

का मेला इन दिनों अपने पूरे शवाब पर है। यह मेला अपने आप मे हिन्दू -मुस्लिम एकता की एक मिसाल है यहां पर सभी धर्मो के लोग अपनी-अपनी मुरादें ले कर सर झुकाने आते है दाता करीम शाह बाबा की मजार के पश्चिम तरफ अलाउद्दीन शहीद मर्द बाबा की मजार है

 कहते हैं कि जो इस मजार पर नहीं जाता उसकी हाजिरी अधूरी रह जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के इस मेले का लोगों को पूरे साल बेसब्री से इन्तजार रहता है क्योंकि इस मेले में पूरे प्रदेश के दूर दराज जनपदो  के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर आते हैं लकड़ी के सामान के लिए तो यह मेला दूर-दूर तक मशहूर है मेला मालिक पूरन चन्द्र जोशी पूरे मेले में घूम-घूम कर मेले मे आए हुए दुकानदारों की समस्याओं का निस्तारण करते रहते हैं मेले में अल्ताफ भाई की इमिरती का तो कहना ही क्या है वैसे तो यह मेला पहले एक सप्ताह का ही हुआ करता था परन्तु धीरे-धीरे अब यह मेला पूरे एक महीने तक चलने लगा ।

*डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय बने जिला कमांडेंट होमगार्ड *


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -रणविजय सिंह (जि प्रति)

कादीपुर (सुलतानपुर ) । वर्ष 2016 के पी.सी.एस.परीक्षा का परिणाम आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई ।
लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा शुक्रवार की रात घोषित इस परिणाम में क्षेत्र के

डॉ.धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र शीतला प्रसाद पाण्डेय 


निवासी ग्राम जलालपुर का चयन  जिला कमांडेंट होमगार्ड पद पर  तथा अनुराग जायसवाल पुत्र स्व.सूर्यलाल जायसवाल  


निवासी अनिरुद्ध नगर ,कादीपुर का चयन वाणिज्य कर अधिकारी पद पर हुआ है । इन दोनों के निकट रहने वाले युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने बताया कि चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर डॉ.धीरेंद्र के सबसे बड़े भाई जीतेंद्र कुमार पाण्डेय केन्द्रीय विद्यालय में प्रवक्ता तथा दूसरे बड़े भाई नरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं । वर्तमान में डॉ.धीरेन्द्र भूगोल प्रवक्ता पद पर किसान इंटर कालेज ,मुरादाबाद  में कार्यरत हैं । दूसरी ओर छः भाइयों में पांचवे नम्बर पर अनुराग के बड़े भाई आनंद जायसवाल ,अशोक जायसवाल , अरुण जायसवाल व संजय जायसवाल विभिन्न व्यवसाय से जुड़े हैं और कादीपुर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में जाने जाते हैं । अनुराग के छोटे भाई अभिषेक जायसवाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं । वर्तमान में अनुराग आई.बी.अधिकारी के रुप में दार्जिलिंग में कार्यरत हैं ।
इन दोनों के चयन से क्षेत्र वासी उत्साहित हैं ।

सभासद सूर्यलाल गुप्त , व्यवसायी शिवमंगल अग्रहरि , सुशील सोनी , साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' ,ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' सहित अनेक प्रमुख लोगों ने प्रसन्नता जताई है ।

असलहे के बल पर युवती का अपहरण , दुष्कर्म की आशंका मुकदमा दर्ज ।

असलहे के बल पर युवती का अपहरण , दुष्कर्म की आशंका मुकदमा दर्ज ।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
         खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से भोर मे शौच को निकली 18 बर्षीय युवती का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया गया। और प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । युवती के आत्महत्या कर लेने की धमकी के बाद दरिंदे युवती को रात मे एक बजे लाकर गांव के बाहर छोड कर फरार हो गये ।
युवती के भाई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा गया है की उसकी बहन 20 फरवरी बुधवार को सुबह 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी जहाँ रास्ते में सम्प्रदाय बिशेष के युवकों मोनू और मुन्ना ने असलहे के बल पर उसका बल पूवर्क अपहरण कर लिया और पल्शर मोटर सायकिल पर बैठा कर फैजाबाद रेलवे स्टेशन से रेल द्वारा लखनऊ लेकर गये जहाँ दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया युवती द्वारा बिरोध करने व आत्म हत्या की धमकी देने पर 22 फरवरी शुक्रवार की रात लगभग एक बजे गांव के बाहर लाकर छोड कर फरार हो गये । किसी तरह अपने घर पहुँची युवती ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद पीडिता के भाई ने जब इस मामलें मे आरोपी लोगों से बात की तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी जिसके बाद पीडिता के भाई ने थाना खण्डासा पहुँच कर मामले मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिसके दूसरे दिन पुलिस 23 फरवरी को मामले मे आरोपी मोनू और मुन्ना के ऊपर अपहरण व बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए पीडिता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
थानाध्यक्ष खण्डासा प्रहलाद सिंह ने बताया की पीडिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है । घटना मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है मामला दो सम्प्रदायों से जुडा होने के कारण पुलिस फूँक फूँक कर कदम रख रही है ।

नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अमरावती छात्रावास के मेस में गैस सिलेंडर से लगी आग

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
 नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अमरावती छात्रावास के मेस में गैस सिलेंडर से लगी आग सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई।सूचना पाकर इंडियन गैस कर्मी एवं स्थानीय पुलिस सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन गैस एजेंसी के कर्मियों ने आग पर पाया काबू पाया।

      नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित अमरावती छात्रावास में गैस सिलेंडर में आग उस समय लगी जब छात्राओं के लिए दैनिक श्रमिक भोजन बना रहे थे उसी समय गैस  सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई ।
      आग लगते ही छात्रावास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया भोजन बना रहे श्रमिक भी मेस से निकल कर बाहर भाग खड़े हुए फिलहाल छात्रावास के छात्र क्लास करने गए हुए थे।
 छात्रावास में आग लगने की सूचना विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ऋषि कांत ने थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को दी।
      सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एम के सिंह हमराही सिपाहियों के साथ जब तक मौके पर पहुंचते की विश्वविद्यालय इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने बिना देरी लगाते हुए अग्नि रोधक यंत्र के सहारे आग पर काबू  पाया सुरक्षा अधिकारी ऋषि कांत ने बताया कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी आर के जोशी , कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता पीके सिंह सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Friday, 22 February 2019

आतंकी हमले में शहीदों की याद में शोक सभा व कैंडिल मार्च निकाला गया।

आतंकी हमले में शहीदों की याद में शोक सभा व कैंडिल मार्च निकाला गया।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय 
कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए  बल्दीराय के पारा बाजार कस्बे में पुतला फूंक कर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

 शोकसभा में शहीद सैनिकों को यादकर दो मिनट मौन रखा गया।सैनिकों  पर कायराना हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए व पाकिस्तान की सरकार का पुतला फूंक कर 

दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कस्बे में बड़ी संख्या में नागरिक व बाजार वासी मौजूद रहे ।
इस मौके पर मुकेश अग्रहरि,डां सूरज बैश्य, महेश जायसवाल ,ननकऊ साहू ,राम बली प्रजापति, घनश्याम तिवारी ,अमन सोनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे

आईडियल कान्वेट के बच्चों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुये रैली निकाल कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -आनंद मिश्र (धनपतगंज प्रति)
धनपतगंज ।क्षेत्र के आईडियल कान्वेट विद्यालय  मे मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बच्चों
और शिक्षकों ने  रैली निकालकर

पाकिस्तान की निन्दा की और कहा कि  शहीदो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा,पूरा देश उनके दुखी परिवार के साथ है। भारतीय सेना इसका बदला लेगी।स्कूल के बच्चों ने मौन रखकर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी । स्कूल  प्रबंधक शिव पूजन तिवारी ने पुलवामा में कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली बर्बर मानसिकता के खिलाफ पूरा देश एक है।

 

Thursday, 21 February 2019

*किसानों के लिये फूल की खेती बन सकती है अच्छी आमदनी का जरिया *

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट >रणविजय सिंह (जि प्रति)

भारत में पुष्प की खेती एक लंबे अरसे से होती रही है, लेकिन आर्थिक रूप से लाभदायक एक व्यवसाय के रूप में पुष्पों का उत्पादन पिछले कुछ सालों से ही प्रारंभ हुआ है। समकालिक पुष्प ,गेदा 

 गुलाब, कमल ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, कार्नेशन आदि के बढ़ते उत्पादन के कारण गुलदस्ते और उपहारों के रूप देने में इनका उपयोग काफ़ी बढ़ा है।
फूल को सजावट और औषधि के रूप मे उपयोग  लम्बे समय होता चला आ रहा है। इसके अलावा घरों और कार्यालयों को सजाने में भी इनका उपयोग बहुतायत से होता है। मध्यम वर्ग के जीवनस्तर में सुधार और आर्थिक संपन्नता के कारण पुष्प बाज़ार के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और फूलों की खेती को एक विशाल बाज़ार का स्वरूप प्रदान कर दिया है।  पुष्प उत्पादन में  भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

फूल की खेती मे है बडी संभावनाएँ-----

भारत ने  पुष्पकृषि ने निर्यात के क्षेत्र में विशाल कदम रखा है। भारत में फूलों की खेती के लिए 232 हज़ार हेक्टयर क्षेत्र था जिसमें फूलों उत्पाद 1.729 मिलियन टन हुआ तथा खुले फूलों का उत्पाद 76.73 मिलियन टन हुआ। फूलों की खेती कई राज्यों में व्यावसायिक रूप से की जा रही है और मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड,  के बाद अब उत्तर प्रदेश मे  फूलों की खेती की हिस्सेदारी बढ़ गई  गयी है।
युवाओं मे फूल की खेती को लेकर ललक बढी हुई है। जनपद सुलतानपुर मे दर साल पुष्प खेती का दायरा बढता जा रहा।पुष्प खेती करने वाले किसानों का मानना है कि कम लागत और थोडे से रखरखाव से मुनाफे की गुजाइस ज्यादा है।बाजार भी आसनी से उपलब्ध होने लगा है। पारम्परिक खेती से बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाली फूल की खेती के बाबत समरथपुर ग्रामपंचायत के लादी पुरवा निवासी नवयुवक राकेश तिवारी ने बताया कि 




गेंदे से शुरू करें फूल की खेती -----

देखा जाय तो भारतवर्ष में गेंदा हर घर में हर मौके पर इस्तेमाल होने के कारण अब यह एक व्यावसायिक नकदी फसल बन गया है। यह फूल सजावटी गमलों में भी प्रयोग किया जाता है साथ ही यह गमलों की दहलीज पार कर बड़े बड़े खेतों में पहुंच गया है। गेंदा की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह वर्ष के बारहों महीनों फूल देता है। जिन महीनों मे कोई अन्य फूल नहीं मिलते हैं उन दिनों में भी गेंदा का फूल सहज ही उपलब्ध होता है। गेंदा हर मौसम में प्राप्त होने के साथ साथ इसकी दूसरी विशेषता है कि यह कई दिनों तक ताजा बना रहता है। गेंदे का पौधा हर प्रकार की जलवायु के प्रति सहनशील होता है तथा लम्बे समय तक फूलता रहता है।

--*********************************************-
राकेश तिवारी का कहना है कि पढाई के साथ कुछ समय निकाल कर इस खेती से पैसा कमाया जा सकता है जिसके लिये वे अपने मित्रों को अपनी फूल की खेती दिखा कर प्रेरित भी कर रहे है इसी क्रम मे उन्होंने अभय तिवारी को खेत मे लेजाकर फूल खेती की जानकारी देते दिखाई पडे।

फूल खेती मे अपना भविष्य तलाशने वाले नवयुवको के लिये जरूरी जानकारी ---

********************************
जो युवा इस क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाने चाहते हैं, उनके लिए अनुभव बेहद जरूरी है।फ्लोरिकल्चर  सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री जैसे कोर्स    करके एक सफल फूल       उत्पादक किसान के साथ   व्यवसायी बन सकते है।

आवारा पशु बने जी का जंजाल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
       आवारा पशु और स्थानीय प्रशासन सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है। गौ सरंक्षण के नाम पर सरकार करोड़ों अरबों रूपया खर्च कर रही है लेकिन तस्वीर की बदलने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।



       तस्वीर गवाह है मुख्यमंत्री के आदेश को अधिकारी कितनी संजीदगी से लेते हैं इसका ताजा उदाहरण है। मुख्यमंत्री नें सभी जिलाधिकारियों को वीडिओ कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिया था कि सभी ग्राम पंचायतो में अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र बनाकर सभी छुट्टा गौ वंश को पकड़ कर उसमें रखा जाये। लेकिन बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। ये तब खेतों में होते हैं तो फसलें बरबाद होती हैं 


और तब सड़कों पर होते हैं राहगीर असुरक्षित हो जाते हैं। इसका उदाहण तस्वीरों लिया जा सकता है।जिम्मेदार कब जागेंगे आम जनता को इस बात का इंतजार है।

Wednesday, 20 February 2019

*चने की फसल मे फली छेदक कीट पर रखे नजर--प्रो.रवि*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -एखलाक अहमद बल्दीराय


चने की फसल को फली छेदक कीट सर्वाधिक क्षति पहुंचाता है। किसान को इसकी जानकारी बहुत लेट हो पाती है। तब तक सूड़ी  बड़ी होकर चना की फसल को 5 से 7 प्रतिशत तक क्षति पहुंचा चुकी होती है।उक्त् जानकारी देते हुए नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्व विधालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन के अध्यक्ष प्रो.रवि प्रकाश मौर्य

     चना की खेती किये हुए किसानों को सलाह दिया, कि फेरोमोन् जाल से चना फली छेदक के प्रकोप का पहले से अनुमान लगाया जा सकता है, जिससे समय से फसल को  क्षति से बचाया जा सकता है

। इस जाल को डंडे से खेत में फसल से दो फीट की ऊंचाई पर बाधा  जाता है। प्रो.मौर्य ने बताया कि चना की फसल में इस जाल का प्रयोग 4-5 जाल प्रति हेक्टेयर की दर से करना चाहिए व जाल में फंसे चना फली छेदक के नर पतंगे की नियमित निगरानी करनी चाहिए। जब औसतन 4-5 नर पतंगे प्रति( गंधपास ) जाल लगातार 2-3 दिनो तक दिखाई देने लगे तो नियंत्रण करना आवश्यक हो जाता है। इस कीट के नियंत्रण के लिये जैविक कीटनाशी एच एन.पी.वी.250 -300  एलई, 250-300 लीटर पानी  या बीटी  कसर्ट  प्रजाति एक किलोग्राम प्रति 500-600 लीटर पानी मे घोलकर प्रति हेक्टेअर की दर से छिड़काव  सायं काल सूर्यास्त के समय करनी चाहिये। यदि यह जैविक कीटनाशी उपलव्ध न हो तभी रसायन कीटनाशको का प्रयोग करे.।इसके लिये फेनवेलरेट 20 प्रतिशत ई.सी. एक लीटर या क्यूनालफास 25 प्रतिशत ई.सी. 2 लीटर को 500-600 लीटर पानी मे घोल कर प्रति हैक्टेयर  की दर से छिड़काव करे।