सुलतानपुर जिले के अद्वैत फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट को दिव्यांगजन हेतु प्रदान की गयी सेवाओं के दृष्टिगत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन आनन्द सावरण ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये गए सम्मान को ग्रहण किया। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण व दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं और विशेष विद्यालयों की प्रदर्शनी का उद्धाटन तथा विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में किया गया। अद्वैत फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन विगत 12 वर्षों से कुरेभार ब्लॉक के ग्राम जमौली से किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा सुलतानपुर जिले में विभिन्न सेवा के कार्य किये जाते रहे हैं।
शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा विचार करते हुए अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसंबर) को सम्मनित किये जाने का अनुमोदन किया गया। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुलतानपुर ने अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को उसके सराहनीय कार्यो के लिए उत्साहवर्धन किया और मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त सम्मान के लिए बधाई भी दी।
विदित हो कि अद्वैत फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक एंव आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो की सहायता करता रहा है। साथ ही आश्रयहीन, जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क वस्त्र एवं कंबल वितरण, निःशुल्क पौशाला, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, किसानों को समृद्ध बनाने के लिये कार्यशालाएं इत्यादि सामाजिक कार्यो को भी करता रहता है। ट्रस्ट द्वारा कई शिक्षण संस्थानों का भी संचालन सुल्तानपुर जिले में किया जा रहा है, जिनमें स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज,आईटीआई कॉलेज व सीबीएसई का इंटर कॉलेज स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी भी है। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहयोग व निःशुल्क शिक्षा के लिए हाथ बढ़ाया है।
Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Sunday, 26 December 2021
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2022 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 26 दिसम्बर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 89 चिकित्सक, 396 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 2022 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 848 पुरुष, 985 महिला, 189 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 21 गोल्डन कार्ड, 682 कोविड स्क्रीनिंग तथा 197 आरटीपीसीआर किया गया।
---------------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Saturday, 25 December 2021
Thursday, 23 December 2021
खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय को भेंट की अपनी काव्य कृति वेदना
कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय,सुल्तानपुर। कवि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' ने मनीषी एवं साहित्य प्रेमी खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय मनो जीत राव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष हरिश्याम मौर्य', राज बख्श मौर्य' तथा शिव नरायन वर्मा को बीआरसी बल्दीराय पर अपनी रचना वेदना कविता संग्रह की एक-एक प्रति भेंट किया।कहते हैं कि यदि कुछ करने का जज्बा है तो कोई समस्याएं आड़े नहीं आती है ये सब कर दिखाया है प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने।अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' के इस काव्य मे श्रृंगार रस के दोनों पक्षों संयोग और वियोग की हृदयस्पर्शी और मनोरम रचनाएं संकलित हैं। यह रचना स्नेह के तेल में पगी हुई अनुभूति की ऐसी अभिव्यक्ति है जो हृदय को आह्लादित करने के साथ-साथ अतीत की स्मृतियों में डुबो देती है। यह स्नेह की ऐसी तरंगें हैं जो हर हृदय सागर के तट को स्पर्श करती हैं और भिगोती हैं। इनके भाषा और भावों की मधुरता मन को मुग्ध करने मे सक्षम है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने उक्त कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' जी बेसिक शिक्षा परिवार के लिए अनमोल रत्न हैं। वे एक अच्छे शिक्षक एवं कवि के साथ-साथ कुशल वक्ता और मंच संचालक हैं। हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। इस अवसर पर संदीप पांडे,एबीआरपी रामधर यादव,रमेश मिश्रा, मनोज यादव, रोहित रमण यादव, अवधेश तिवारी, विजय कुमार पासी, जयचंद, शैलेंद्र मिश्र, रमाशंकर मिश्रा, जगन्नाथ पांडेय, विजय कीर्ति और कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
Friday, 17 December 2021
मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न।*
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 17 दिसम्बर/त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-दिसम्बर, 2021 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक संचालित किया गया l जिला विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक डॉ. डी०आर० विश्वकर्मा ने बताया कि इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पन्न कराना है l किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतपत्रों के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर उसकी प्रविष्टियों को भरते हुए पीठासीन अधिकारी को हस्ताक्षर करना है l यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी पद के एक से अधिक वार्डों का चुनाव हो रहा हो तो मतदाता को मतपत्र देते समय ध्यान रखेंगे कि संबंधित वार्ड के मतदाता को संबंधित वार्ड का ही मतपत्र देंगे l सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर सामग्री प्राप्त करके उसका मिलान दी गयी सामग्री की लिस्ट से कर लेंगे l स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य हैl
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 9 पोलिंग पार्टी (36 मतदान कार्मिकों )को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए l आपने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी l प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे l सभी मतदान कार्मिकों से मास्क लगाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव दिया l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41 क से कर लेंगे l आपने बताया कि प्रपत्र 40 रिसीट मेमो के अनुसार लिफाफें तैयार करेंगे l
मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे l द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे l इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे l जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे l उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने मतपेटी के सीलिंग प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को भी मतपेटी सील करने का अवसर दिया l प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी l मतदान कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मृत्युंजय सिंह, राम तीर्थ आदि ने सहयोग किया l
---------------------------------------------------------------------
गोवंशों को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दें संचालक-जिलाधिकारी।*
*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर बखरा, विकास खण्ड मोतिगरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
सुलतानपुर 16 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर बखरा, विकास खण्ड मोतिगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश के खान-पान, चिकित्सा एवं साफ-सफाई व ठण्ड से बचाव हेतु तैयारियों के बारे में जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान, साफ-सफाई व ठण्ड से बचाव हेतु तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
--------------------------------------------------------------
डीएम व सीडीओ द्वारा यू.पी. कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र बढ़ौनाडीह, विकास खण्ड कादीपुर का किया गया औचक निरीक्षण।*
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 16 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से यू.पी. कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र बढ़ौनाडीह, विकास खण्ड कादीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांटे की गुणवत्ता व वजन मशीन के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। धान क्रय केन्द्र पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, पंखा तथा बोरे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डीएम द्वारा सभी किसानों से धान क्रय सम्बन्धी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि लगातार क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क कर किसानों की धान की तौल ज्यादा से ज्यादा करायी जाय और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये।
---------------------------------------------------------------
Friday, 3 December 2021
अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
परदेश में कमा कर घर बनवाने आये युवक का पुश्तैनी मकान पड़ोसियों ने दूसरे के हाथ दिया बेंच।
घर पहुंचे युवक ने बगल के छप्पर में गुजारी रात
कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या
15 वर्ष पहले घर की हालत जर्जर होने पर कमाने के लिए कोलकाता गए युवक का घर उसके चचेरे भाइयों ने दूसरों को बेंज दिया और जब वो कमा कर वापस अपना घर बनवाने गांव आया तो वहां पर दूसरा परिवार आबाद मिला यह दृश्य देखकर युवक के होश उड़ गए ,मामला खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव का है यहां रहने वाले वाले दीपक कुमार साव पुत्र बाबादीन अब से लगभग 15 वर्ष पहले अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे मकान की हालत जर्जर होने पर दीपक कमाने के लिए कोलकाता शहर चला गया और जब वो 2 दिसंबर को वापस अपने गांव राय पट्टी आया तो उसके पुश्तैनी मकान पर दूसरों का घर बना हुआ मिला पूछने पर पता चला कि उपरोक्त घर उसके चाचा रामनारायण शिवनारायण पुत्र अलगू ने विजय कुमार पुत्र जवाहर लाल, रामकुमार पुत्र साहब लाल तथा विनोद कुमार पुत्र जवाहरलाल व राजकुमार को बेंच दिया है पूछने पर उपरोक्त लोग अमादा फौजदारी हो गए!
पीड़ित ने उपरोक्त मामले की शिकायत खंडासा पुलिस से की है इस संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी!
Wednesday, 1 December 2021
श्रमिक सहभोज कार्यक्रम के आयोजन से बढ़ती है समाज मे सामाजिक समरसता-ओम प्रकाश पांडेय पूर्व मंत्री
कंट्री लीडर समाचार
धनपतगंज।बिधान सभा इसौली के गोबिंदपुर गांव में आयोजित श्रमिक सहभोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडेय ने कहा इस तरह का आयोजन समाज मे समाजिक समरसता का संदेश देता है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज मे श्रमिको के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिये संकल्पित भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा बिभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।जिन्हें ऑनलाइन करवाकर योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बलराम मिश्र ने कहा श्रमिको के आर्थिक उत्थान के लिये गांव गांव अभियान चलाकर इस महाअभियान से जोड़ा जा रहा है जिसमे अब तक बड़ी संख्या में श्रमिक पंजीयन करा चुके है।इस मौके पर राजेन्द्र शुक्ल,रामतेज यादव,जितेन्द्र सिंह,शैलेश तिवारी,हजारीलाल शाहू प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Monday, 22 November 2021
बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकाओं को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया गया।
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 22 नवम्बर/ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में सोमवार के पूर्वान्ह में प्रेरणा सभागारए विकास भवनए सुलतानपुर में सामुदायिक गतिविधियों.अन्नप्राशन व गोदभराई के गुणवत्तापरक आयोजन हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया आंगनबाड़ी केन्द्रों की समुदाय आधारित गतिविधियों जैसे. गोद भराई और अन्नप्राशन को और सुदृढ़ बनाने के लिए यूनिसेफ़ के सहयोग से रमा फाउंडेशन द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकाओं को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कार्यकम्र अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कहा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकायें अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का पूरा फॉलो अप बना लेंए प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण व बेहतर ढंग से होना चाहिए। जिससे समुदाय आधारित गतिविधियां यथाए अन्नप्राशन व गोदभराई को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजन कर जनसमुदाय को लाभ दिया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक डीएस दीक्षित ने बताया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई के आयोजन से पूर्व समुदाय को इसके आयोजन की जानकारी होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग आयोजन में शामिल हो सकें। जहां तक संभव हो महिला व परिवार के सदस्यों के साथ ही उसके पति को भी इस आयोजन में शामिल करें क्योंकि उन्हें भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि महिला को गर्भावस्था के दौरान क्या सेवन करना हैए इसके साथ ही आयोजन के बाद भी उस महिला का फॉलोअप जरूर करें कि जो भी बातें गोद भराई के दौरान बताई गई हैं उनका पालन किया जा रहा है या नहीं। यह केवल गतिविधि ही नहीं लोगों को प्रदर्शन के द्वारा जागरूक करने का एक बेहतर माध्यम है। इसके साथ ही महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना के बारे में भी बताएं।
इस मौके पर प्रशिक्षक अनुराग सिंह ने अन्नप्राशन के बारे में बताया. यह गतिविधि पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। लोग इसे जानते तो हैं लेकिन इसके महत्व को नहीं जानते। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस गतिविधि को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता है । इसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि छह माह के बाद माँ का दूध बच्चे के लिए पूरा नहीं पड़ता है क्योंकि उसका शरीर बढ़त की अवस्था में होता है तब उसे माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार की जरूरत होती है । इसलिए महिला के साथ उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों को ऊपरी आहार के सेवन के बारे में बताने के साथ ही इसे अमल में लाने के लिए प्रेरित करना और इस बात का फॉलो अप भी करना कि बच्चे को ऊपरी आहार समुचित रूप से दिया जा रहा है । श्री सिंह ने बताया. छः माह का होने के बाद ऊपरी आहार शुरू करें और इस दौरान स्तनपान भी जारी रखें । इसके साथ ही ऊपरी आहार के सेवन के बाद बच्चे की वृद्धि निगरानी करें और ग्रोथ चार्ट में नियमित वजन भरते हुए देखें कि उसके वजन में बढ़ोत्तरी हो रही है । इसके अलावा अभिभावकों और परिवार के सदस्यों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दे
प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गयी कि यदि लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं तो उनके घर का भ्रमण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अवश्य करें और इसका विवरण रजिस्टर पर अंकित करे । इस मौके पर रोल प्ले के माध्यम से प्रतिभागियों को समय से ऊपरी आहार शुरू करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने बताया. समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोद भराई और अन्नप्राशन समुदाय के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं ए इनके आयोजन का उद्देश्य इन गतिविधियों में समुदाय को शामिल करते हुए गोदभराई और अन्नप्राशन के महत्व को बताना हैए प्रशिक्षण का उद्देश्य इन गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------
Thursday, 18 November 2021
डीएम व सीडीओ ने धान क्रय केन्दों का किया आकस्मिक निरीक्षण*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स्य ने बुधवार को धान क्रय केंद्र डीहडग्गूपुर तथा धान क्रय केंद्र बनरहा ,ब्लॉक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र बंद पाया गया । जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल धान क्रय केंद्र खुलवाने हेतु निर्देश दिए गए । धान क्रय केंद्र बनरहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अब तक केवल एक कृषक का धान क्रय किया गया है तथा अन्य कृषक का पंजीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर से एक कृषक से दूरभाष पर वार्ता की गई ,संबंधित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव द्वारा उनसे वार्ता की गई है तथा टोकन जनरेट हो गया है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन देवकली सरैया, ब्लॉक कूरेभार का निरीक्षण किया गया । पंचायत भवन तक आने का मार्ग खराब है , जिसे नया मार्ग बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशदिए गए ।
------------------------------------
जिलाधिकारी व सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का किया आकस्मिक निरीक्षण।*
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 18 नवम्बर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यार्थियों को मध्यान भोजन कराया जाना पाया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को जांचा परखा गया जो सही पाई गयी।विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल में प्रयुक्त की जा रही ईटों का ड्राप टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान ईटों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई ,जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को ईटो की गुणवत्ता में सुधार किए जाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बच्चों के खान-पान एवं विद्यालय की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नियमित रूप से की जाए ।
---------------------------------
Monday, 8 November 2021
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।*
कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क
सुलतानपुर 08 नवम्बर/एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित यूपीडा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124+750 से किमी0 129+450 के मध्य ग्राम अरवल कीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास स्थित हवाई पट्टी(रनवे) का मा0 प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी (रनवे) की साफ-सफाई, पेन्टिंग, पार्किंग, पेयजल, यातायात सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से विचार-विमर्श किया गया।
एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित तथा और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर उपर्युक्त बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई व पेन्टिंग आदि के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। शेष सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने के निर्देश यूपीडा के अधिकारियों को दिये।
-----------------------------------------------------------------
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 08 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील बल्दीराय सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा भूमि विवाद, पुलिस आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस बल्दीराय में डीएम के समक्ष कुल 77 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक राजस्व 41, पुलिस 12, विकास 11, समाज कल्याण 01 तथा अन्य विभागों के कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों/जन शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों का बयान लिया जाय, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर निस्तारण आख्या के साथ उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने शेष 73 प्रार्थना पत्रों/शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषण करने हेतु उप जिलाधिकारी बल्दीराय को निर्देशित किया। इसी प्रकार जनपद की अन्य चारों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को रोस्टर के अनुसार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सम्बन्धित तहसीलों में तथा शेष 02 तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनकर उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये गये।
जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बल्दीराय में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Sunday, 7 November 2021
विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु विशेष अभियान दिवस पर पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण/बैठक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*
कंट्री लीडर समाचार नेटवर्क
सुलतानपुर 07 नवम्बर/विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन डाॅ0 ब्रहम देव राम तिवारी द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस के अवसर पर पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी। विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा जनपद में लगभग 10 पोलिंग स्टेशनों जैसे- प्राथमिक विद्यालय असरोगा, बंधुआ कलां में 03 बूथ, सदर में 03 बूथ सहित अन्य बूथों पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इसी अवधि में मा0 आयोग द्वारा दिनांक 07.11.2021 (रविवार), दिनांक 13.11.2021 (शनिवार), दिनांक 21.11.2021 (रविवार) तथा 27.11.2021 (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 से 04 बजे के अतिरिक्त समय में सभी पुनरीक्षण केन्द्रों पर एक-एक पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावें व आपत्तियों के आवेदन को स्वीकार करेंगे।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुँचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में ‘वोटर हेल्पलाइन एप‘ को डाउनलोड कर आनलाइन प्रक्रिया को भी अपनाया जाना चाहिये। बूथ लेवल अधिकारियों को ‘गरूण एप‘ डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण www.nvsp.in अथवा www.voterportal.eci.gov.in पर कराया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुँचाया जाय। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को भलिभाॅति समझें तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन मजबूत लोकतंत्र के लिये करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाण्डेय, उप जिलाधिकारी बल्दीराय संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कादीपुर राम अवतार, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार विदुषी सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित अन्य उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1847 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।*
*जनपद में हर गरीब मरीज का जरिया बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 07 नवम्बर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 89 चिकित्सक, 393 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 1847 लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 775 पुरुष, 787 महिला, 245 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था सुविधाएं प्रदान की गई तथा 47 गोल्डन कार्ड, 836 कोविड़ स्क्रीनिंग तथा 232 आरटीपीसीआर किये गये।
---------------------------------------------------------------------------
अनिल कुमार वर्मा ' मधुर ' की काव्य कृति वेदना का हुआ लोकार्पण*
कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क सुलतानपुर
आज दिनांक- 07-11-2021 को अनिल कुमार वर्मा की काव्य कृति *वेदना* (कविता संग्रह) का लोकार्पण साहित्य मर्मज्ञ एवं मनीषी डॉ० राधेश्याम सिंह (प्राचार्य के०एन०आई० सुलतानपुर) के कर कमलों द्वारा सरिता लोक सेवा संस्थान, सहिनवाँ, गोशैसिंहपुर- सुलतानपुर के सम्मान समारोह में हुआ। वेदनाकार ने स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राधेश्याम सिंह जी का स्वागत एवं सम्मान किया। अनिल वर्मा जी ने बताया की उन्हें डॉ० साहब का शिष्य होने का गौरव प्राप्त है। कार्यक्रम मे उपस्थित देश के कोने-कोने से आये कवियों और साहित्यकारों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ० राधेश्याम सिंह जी ने वेदना पर प्रकाश डालते हुए कहा "काव्य संग्रह 'वेदना' एक नवोदित किंतु महत्वपूर्ण कवि अनिल के सात्विक हृदय के प्रेमिल आवेग हैं। संग्रह का एक-एक गीत प्रेम भाव की रिचा की तरह है।" श्री महेन्द्र भीम, लखनऊ ने वेदना के संबंध में कहा प्रथम मिलन की रात किसी का पिया रूठ जाए । सजी महफिल में वीणा का कोई तार टूट जाए। दोनों वेदना से परिचित होगा कौन उसकी? कच्चा घड़ा एक हो घर में वही फूट जाए। तथा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा जी ने भी वेदना के बारे में अपना विचार रखते हुए वेदना के प्रकृति चित्रण से प्रभावित होकर उन्हें दूसरा 'पंत' कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सभापति मिश्र जी और संचालन श्री मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' जी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ० सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' ,श्री वृजेश कुमार पाण्डेय ' इन्दु' आत्माराम पाण्डेय, श्री इन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री राममूर्ति वर्मा आदि ने वेदनाकार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उत्साह वर्धन किया।
अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।*
*कंट्री लीडर समाचार*
सुलतानपुर 07 नवम्बर/अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी रविवार को पूर्वान्ह में यूपीडा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी(रनवे) पैकेज-4 के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने जनपद सुलतानपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई, पेन्टिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित यूपीडा के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------
Sunday, 31 October 2021
कमल शक्ति संवाद में जुटी कुमारगंज मंडल की महिलाएं
कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अकमा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को कमल शक्ति संवाद का आयोजन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने पर विचार किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडे वा कार्यसमिति सदस्य शेरावाली शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से विशेष रूप से महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसको लेकर हमें गांव-गांव पहुंचना है और असली व्यक्ति तक पहुंचने वाले लाभ के बारे में जानकारी और निगरानी भी जरूरी है। वर्तमान में नारी सशक्तीकरण और नारी अधिकार के प्रति समर्पित सरकार द्वारा बहुमुखी विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी सभी बहनों को जानकारी देना जरूरी है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने नारी सम्मान और सुरक्षा के प्रति महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे द्वारा महिलाओं के प्रति सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।महिलाओं को एकजुट होकर पूरे प्रदेश में कमल खिलाने पर भी चर्चा हुई तथा सदस्यता महा अभियान मेंं मौजूद महिलाओं को देश और प्रदेश सरकार की उपलब्धिियो का पत्र महिलाओं को वितरण किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रानी सिंह , जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री बसंती सिंह, जिला महामंत्री सुमन पासवान, उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता, भाजपा नेता विजय कुमार उपाध्याय, बंशीधर शर्मा, अनित सिंह सहित क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Saturday, 30 October 2021
कांग्रेसियों ने मीटिंग आयोजित कर संगठन को दी नई धार*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
*बल्दीराय सुलतानपुर* आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान मोनू के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित की गई।इसौली विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश त्रिपाठी (चौटाला) जिला सचिव मनोज कुमार तिवारी व जिला सचिव अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी की मौजूदगी में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धार देने के लिए मीटिंग आयोजित की गई।जिला सचिव एवं बल्दीराय ब्लाक प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने मीटिंग को करते हुए कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्रामसभा अध्यक्ष एवं बूत अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उभर सके। जिला सचिव अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी ने ग्रामसभा अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्ष में जोश भरते हुए कहा कि आपकी मेहनत ही आगामी विधानसभा चुनाव में रंग लाएगी। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आप सभी लोगों का अहम योगदान रहेगा। इस मौके पर श्रीचंद जायसवाल हौसला प्रसाद पांडे कमाल अहमद मिट्ठू लाल मौर्य अतिउल्ला अंसारी सैयद खालिद अहमद दयाशंकर दुबे विजय कुमार यादव अशोक कुमार यादव उमेश कुमार अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।
आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह व आबकारी निरीक्षक सज्जन बाबू शुक्ल की संयुक्त टीम ने पूरे दिन की अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी*
कंट्री लीडर समाचार सुल्तानपुर
आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर के आदेश के क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 29/10/2021 को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर मय स्टाफ एवं श्री सज्जन बाबू शुक्ल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 सुल्तानपुर द्वारा ग्राम मठिया में दबिश दी गई। सोमई वर्मा पुत्र स्व0 बिहारी वर्मा निवासी ग्राम मठिया थाना कूरेभार को एक पिपिया में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध पंजीकृत किया गया। उक्त ग्राम में उपस्थित ग्रामवासियों को जहरीली शराब के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आसपास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की गतिविधियां संचालित होने की सूचना टोल फ्री नंबर 14405 और 9454466019 पर दिए जाने हेतु कहा गया। देसी शराब, विदेशी मदिरा व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। टेस्ट पर्चेजिंग कराई गई, किसी तरह की कोई अनियमितता प्राप्त नहीं हुई। छापेमारी की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
शहर के जाम से मिलेगी निजात, तीन रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिज निर्माण शीघ्र
▪️शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी
रिपोर्ट-गौरीशंकर
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण तीन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है। शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी कर दी गयी है। शासन ने तीनों की लागत 299 करोड़, 72 लाख 3 हजार के सापेक्ष 63 करोड़ 3 लाख 4 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। जल्द इसका शिलान्यास किया जायेगा। इसमें 121 मोदहा व 111 टेढ़ी बाजार फोरलेन व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 2 लेन है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इसके साथ में 118 फतेहगंज, 108 अयोध्या दर्शननगर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 107 दर्शननगर व 105 सूर्यकुंड की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जायेगी। रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम की वजह से लोगो की काफी दिक्कतें होती है।
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण तीन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है। शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी कर दी गयी है। शासन ने तीनों की लागत 299 करोड़, 72 लाख 3 हजार के सापेक्ष 63 करोड़ 3 लाख 4 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। जल्द इसका शिलान्यास किया जायेगा। इसमें 121 मोदहा व 111 टेढ़ी बाजार फोरलेन व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 2 लेन है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इसके साथ में 118 फतेहगंज, 108 अयोध्या दर्शननगर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 107 दर्शननगर व 105 सूर्यकुंड की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जायेगी। रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम की वजह से लोगो की काफी दिक्कतें होती है।
Friday, 29 October 2021
पुरूषों/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 नवम्बर को।*
सुलतानपुर 29 अक्टूबर/जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी विकास खण्ड स्तर पर पुरूषों/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 व 02 नवम्बर, 2021 को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड सुलतानपुर में कराया जायेगा।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन तथा कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 01 नवम्बर को 12 बजे एवं समापन व पुरस्कार वितरण 02 नवम्बर, 2021 को अपरान्ह 03 बजे किया जायेगा।
-------------------------------------------------
गोसाईंगंज पुलिस ने छह अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
रिपोर्ट-गौरी शंकर
एसएसपी जनपद अयोध्या, शैलेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 4 अभियुक्त हुए घायल। 2 अदद 315 बोर तमंचा 5 अदद खोखा कारतूस व 3 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 1 अदद 12 बोर तमंचा 4 अदद खोखा कारतूस व 3 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 1 अदद 303 बोर अवैध तमंचा व 1 अदद कारतूस 303 बोर, 2 अदद सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल काली UP 43 AC 5489 , UP 32 HC 3119 व 1 अदद TVS Sport बिना नम्बर की व नगद रूपये की बरामदगी हुई।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 29 अक्टूबर/माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 2.10.2021 से 14.11.2021 तक संपूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में श्री संतोष राय माननीय जनपद न्यायाधीश की संरक्षता में आज दिनांक 29.10.2021 को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में डोर-टू-डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिले के समस्त तहसीलदारों कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में कार्यरत मध्यस्थ अधिवक्तागण नामिका अधिवक्तागण पैरा लीगल वालेन्टियर एवं जिले की आंगनबाड़ी और आशा बहुओं के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
उन्होंने वहां उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुल्तानपुर के आदेशानुसार श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा शुक्रवार को 29.10.2021 को तहसील मुख्यालय अमेठी के अंतर्गत श्री शिव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराया गया व उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया।
दीपावली/दीपोत्सव मेले का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में हुआ भव्य शुभारम्भ।
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 28 अक्टूबर/प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उपस्थित अधिकारियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर सहित हस्तशिल्प उत्पादों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत सास्कृतिक दलों द्वारा विकास गीत/लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा
विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की तथा स्वयं कुछ उत्पादों का क्रय भी किया। मेले में जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटीकला योजना के अन्तर्गत बनाये गये मिट्टी के बर्तनों एवं दिये की लगायी गयी स्टाॅल का जिलाधिकारी ने अवलोकन कर सराहना की।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं कौशल विकास मिशन सुलतानपुर द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंच का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह द्वारा किया किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली मेले का आयोजन सरकार की एक नवीन पहल है, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनसामान्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली/दीपोत्सव मेले का आयोजन सरकार द्वारा शिल्पकला, व्यंजन, हस्त उद्योग, माटीकला उद्योग में लगे कार्मिकों को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाना है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग हस्तनिर्मित उत्पादों/माटीकला उत्पादों की खरीदारी करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं कौशल विकास मिशन सुलतानपुर द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंच का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह द्वारा किया किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली मेले का आयोजन सरकार की एक नवीन पहल है, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनसामान्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली/दीपोत्सव मेले का आयोजन सरकार द्वारा शिल्पकला, व्यंजन, हस्त उद्योग, माटीकला उद्योग में लगे कार्मिकों को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलम्बी बनाना है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग हस्तनिर्मित उत्पादों/माटीकला उत्पादों की खरीदारी करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महेन्द्र श्रीवास्तव, जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) सुनीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)