Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 3 December 2021

परदेश में कमा कर घर बनवाने आये युवक का पुश्तैनी मकान पड़ोसियों ने दूसरे के हाथ दिया बेंच।



घर पहुंचे युवक ने    बगल के छप्पर में गुजारी रात
कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या

15 वर्ष पहले घर की हालत जर्जर होने पर कमाने के लिए कोलकाता गए युवक का घर उसके चचेरे भाइयों ने दूसरों को बेंज दिया और जब वो कमा कर वापस अपना घर बनवाने गांव आया तो वहां पर दूसरा परिवार आबाद मिला यह दृश्य देखकर युवक के होश उड़ गए ,मामला खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव का है यहां रहने वाले वाले दीपक कुमार साव पुत्र बाबादीन अब से लगभग 15 वर्ष पहले अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे मकान की हालत जर्जर होने पर दीपक कमाने के लिए कोलकाता शहर चला गया और जब  वो 2 दिसंबर को वापस अपने गांव राय पट्टी आया तो उसके पुश्तैनी मकान पर दूसरों का घर  बना हुआ मिला पूछने पर पता चला कि उपरोक्त घर उसके चाचा रामनारायण शिवनारायण पुत्र अलगू ने  विजय कुमार पुत्र जवाहर लाल, रामकुमार पुत्र साहब लाल तथा विनोद कुमार पुत्र जवाहरलाल व राजकुमार को बेंच  दिया है पूछने पर उपरोक्त लोग अमादा फौजदारी हो गए!
 पीड़ित ने उपरोक्त मामले की शिकायत खंडासा पुलिस से की है इस संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी!

No comments:

Post a Comment