Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 23 December 2021

खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय को भेंट की अपनी काव्य कृति वेदना

कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय,सुल्तानपुर। कवि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' ने मनीषी एवं साहित्य प्रेमी खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय मनो जीत राव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष हरिश्याम मौर्य', राज बख्श मौर्य' तथा शिव नरायन वर्मा  को  बीआरसी बल्दीराय पर अपनी रचना वेदना कविता संग्रह की एक-एक प्रति भेंट किया।कहते हैं कि यदि कुछ करने का जज्बा है तो कोई समस्याएं आड़े नहीं आती है ये सब कर दिखाया है प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने।अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' के इस काव्य मे श्रृंगार रस के दोनों पक्षों संयोग और वियोग की हृदयस्पर्शी और मनोरम रचनाएं संकलित हैं। यह रचना स्नेह के तेल में पगी हुई अनुभूति की ऐसी अभिव्यक्ति है जो हृदय को आह्लादित करने के साथ-साथ अतीत की स्मृतियों में डुबो देती है। यह स्नेह की ऐसी तरंगें हैं जो हर हृदय सागर के तट को स्पर्श करती हैं और भिगोती हैं। इनके भाषा और भावों की मधुरता मन को मुग्ध करने मे सक्षम है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने उक्त कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' जी बेसिक शिक्षा परिवार के लिए अनमोल रत्न हैं। वे एक अच्छे शिक्षक एवं कवि के साथ-साथ कुशल वक्ता और मंच संचालक हैं। हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। इस अवसर पर संदीप पांडे,एबीआरपी रामधर यादव,रमेश मिश्रा, मनोज यादव, रोहित रमण यादव, अवधेश तिवारी, विजय कुमार पासी, जयचंद, शैलेंद्र मिश्र, रमाशंकर मिश्रा, जगन्नाथ पांडेय, विजय कीर्ति और कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment