Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 8 November 2021

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।*

कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क 
                 सुलतानपुर 08 नवम्बर/एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित यूपीडा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124+750 से किमी0 129+450 के मध्य ग्राम अरवल कीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास स्थित हवाई पट्टी(रनवे) का मा0 प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी (रनवे) की साफ-सफाई, पेन्टिंग, पार्किंग, पेयजल, यातायात सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से विचार-विमर्श किया गया। 
               एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित तथा और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर उपर्युक्त बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई व पेन्टिंग आदि के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। शेष सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने के निर्देश यूपीडा के अधिकारियों को दिये।
-----------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment