कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क सुलतानपुर
आज दिनांक- 07-11-2021 को अनिल कुमार वर्मा की काव्य कृति *वेदना* (कविता संग्रह) का लोकार्पण साहित्य मर्मज्ञ एवं मनीषी डॉ० राधेश्याम सिंह (प्राचार्य के०एन०आई० सुलतानपुर) के कर कमलों द्वारा सरिता लोक सेवा संस्थान, सहिनवाँ, गोशैसिंहपुर- सुलतानपुर के सम्मान समारोह में हुआ। वेदनाकार ने स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राधेश्याम सिंह जी का स्वागत एवं सम्मान किया। अनिल वर्मा जी ने बताया की उन्हें डॉ० साहब का शिष्य होने का गौरव प्राप्त है। कार्यक्रम मे उपस्थित देश के कोने-कोने से आये कवियों और साहित्यकारों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ० राधेश्याम सिंह जी ने वेदना पर प्रकाश डालते हुए कहा "काव्य संग्रह 'वेदना' एक नवोदित किंतु महत्वपूर्ण कवि अनिल के सात्विक हृदय के प्रेमिल आवेग हैं। संग्रह का एक-एक गीत प्रेम भाव की रिचा की तरह है।" श्री महेन्द्र भीम, लखनऊ ने वेदना के संबंध में कहा प्रथम मिलन की रात किसी का पिया रूठ जाए । सजी महफिल में वीणा का कोई तार टूट जाए। दोनों वेदना से परिचित होगा कौन उसकी? कच्चा घड़ा एक हो घर में वही फूट जाए। तथा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा जी ने भी वेदना के बारे में अपना विचार रखते हुए वेदना के प्रकृति चित्रण से प्रभावित होकर उन्हें दूसरा 'पंत' कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सभापति मिश्र जी और संचालन श्री मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' जी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ० सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' ,श्री वृजेश कुमार पाण्डेय ' इन्दु' आत्माराम पाण्डेय, श्री इन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री राममूर्ति वर्मा आदि ने वेदनाकार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उत्साह वर्धन किया।
No comments:
Post a Comment