कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स्य ने बुधवार को धान क्रय केंद्र डीहडग्गूपुर तथा धान क्रय केंद्र बनरहा ,ब्लॉक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र बंद पाया गया । जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल धान क्रय केंद्र खुलवाने हेतु निर्देश दिए गए । धान क्रय केंद्र बनरहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अब तक केवल एक कृषक का धान क्रय किया गया है तथा अन्य कृषक का पंजीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर से एक कृषक से दूरभाष पर वार्ता की गई ,संबंधित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव द्वारा उनसे वार्ता की गई है तथा टोकन जनरेट हो गया है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन देवकली सरैया, ब्लॉक कूरेभार का निरीक्षण किया गया । पंचायत भवन तक आने का मार्ग खराब है , जिसे नया मार्ग बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशदिए गए ।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment