Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 28 March 2020

तालाब मे डूबने से बालक की मौत


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -लक्ष्मी नरायन तिवारी






Thursday, 26 March 2020

डीएम व एसपी द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन का लिया जायजा।*



*21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से कदापि बाहर न निकलें।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 


 सुलतानपुर 26 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज पूर्वान्ह में नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लिया और आमजनों से अपील की कि कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए 21 दिन (14 अप्रैल, 2020 तक) लाॅक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें। 
        डीएम व एसपी ने भ्रमण के दौरान सड़क पर घूम रहे युवकों के वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए 08 लोगों को पुलिस के हिरासत में दिया। उन्होंने करौंदिया, विवेक नगर, जीएन रोड, सुपर मार्केट, डाक खाना चैराहा, बाध मण्डी, दरियापुर तिराहा, खैराबाद, अन्नू चैराहा, चैक घण्टा घर, गल्ला मण्डी सहित विभिन्न नगर क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लेते हुए बस स्टेशन पहंुचे, जहां वाहनों की चेकिंग करते हुए हिदायत दिया कि अपने घर में जायें अनावश्यक रूप से रोड पर कदापि न निकलें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

       नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा बस स्टेशन पर बाहर के लोगों के रहने हेतु बनाये गये रैन बसेरा (ठहराव केन्द्र) का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां पर भोजन की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा की गयी है, जिसका भी जायजा लेते हुए साफ-सफाई व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने नगर में साफ-सफाई व सेनेटाइजर के सम्बन्ध में भी जायजा लिया। डीएम ने नगर क्षेत्र के आमजनों से कहा कि सब्जी, दूध, दवा व दैनिक उपयोग के आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से करायी जा रही है। किसी को किसी प्रकार कठिनाई आने नहीं दी जायेगी। 
       उन्होंने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, दूध, नमक, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से क्षेत्रीय बाजारों से आवश्यक सामान घर-घर पहंुचाने की व्यवस्था ठेलों के माध्यम से की गयी है और मेडिकल स्टोर भी अधिकांशता खुले रहेंगे। एक मीटर की दूरी बनाकर दवा आदि विशेष आवश्यकता पड़ने पर खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी पर फोन करने पर घर-घर तक गैस की भी सप्लाई करायी जायेगी। जनपदवासियों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण नियमित रूप से कराया जायेगा। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।





Tuesday, 24 March 2020

तीन आरोपी चढ़े थाना बल्दीराय पुलिस के हत्थे ,भेजे गये जेल

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुल्तानपुर । पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा अभियान के अंतर्गत बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को मिली बड़ी सफलता । मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । पुलिस ने तीनों के पास से एक-एक तमंचा व 8 कारतूस किया बरामद । पकड़े गये आरोपियों ने थाना क्षेत्र के युवक को जान से मारने के लिए जा रहे थे । बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावा के पास से तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । पुलिस ने तीनों को भेजा जेल । 

Monday, 23 March 2020

श्रावस्ती जिलाअधिकारी ने कोरोनावायरस की स्कैनिंग के लिये बनाये गये चेक पोस्टो का किया निरीक्षण

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती

 वायरस से जनपद वासियों को  सुरक्षित करने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । इसी के मद्देनजर जनपद में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 16 चेक पोस्टों की स्थापना  की गई है। सभी चेक पोस्टों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। स्वास्थ विभाग की टीम पर बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य 

परीक्षण किया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों को  क्वारंटाइन में रखा जाएगा चूंकि  कोरोना वायरस का कोई प्रभावशाली उपचार नहीं है  इसलिए  सामाजिक दूरी बना कर रखना ही एक प्रभावशाली उपाय माना जा रहा है । जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी  एवं मुख्य  विकास अधिकारी अवनीश राय    ने क्रमशः  सोनवा थाना के अंतर्गत रत्नापुर पेट्रोल पंप के पास स्थापित बैरियर, तुलसीपुर बैरियर एवं गिरण्ट बाजार पुलिस चैकी के पास स्थापित बैरियर का निरीक्षण कर अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में आने वाले यात्रियों/लोगों की किये गए स्कैनिंग की जानकारी ली। तथा कोई भी व्यक्ति स्कैनिंग से  न वंचित रह जाय ,इसका अनिवार्य रूप से ध्यान रखने हेतु  मेडिकल टीमो को निर्देश दिया।
ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

*मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्रियों पर काला बाजारी करने वालों पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
          सुलतानपुर 23 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मास्क व सेनेटाइजर तथा खाद्य सामग्री अधिक मूल्य/काला बाजारी करने पर एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वस्तुओं की काला बाजारी न हो। इसके लिये समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थित का बराबर जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चिकित्सक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वायरस के नियंत्रण या बचाव में लगे हुए हैं। वह अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को सुरक्षा प्रदान करेंगे।

          जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगले 15 दिन तक न कहीं जायें और न किसी को अपने यहां बुलायें, सोशल डिसटेन्स को बनाये रखें। साथ ही साथ परिवहन निगम की बसों को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेनेटाइज किया जाय।    
उन्होंने कहा कि उपरोक्त वस्तुओं पर अंकित विक्रय मूल्य से ज्यादा/ अधिकतम मूल्य पर विक्रय करना, किसी भी प्रकार की मिलावट करना तथा काला बाजारी किया जाना दण्डनीय अपराध होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन की द्वारा नियमित रूप से उपरोक्त आदेशों के क्रम में छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 
          जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्राइवेट हास्पिटल संचालकों/डाॅक्टर से कहा कि वह अपने हास्पिटल में मास्क व सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग सुनिश्चित करायें साथ ही साथ हास्पिटल में कम से कम 2 बेड आरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सकों से अनुरोध किया कि वह अपने यहाॅ उपलब्ध इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में सीएमओ को उपलब्ध करा दें, जिसके क्रम में क्रमशः डाॅ0 विवेक, सचिव इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा डाॅ0 अहमद अली, डाॅ0 एस0पी0 सिंह एवं डाॅ0 मनोज कुमार सिंह द्वारा 01-01 इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहयोग के रूप में दिये जाने की सहमति दी गयी। 
          जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एक व्हाट्स ग्रुप  बना लें, जिसमें जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों को जोड़ते हुए उनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कोरोना वायरस/कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में सभी से सहयोग एवं सर्तक रहने की अपील की।
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या, डीसी मनरेगा विनय कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।   
--------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

सोशल मीडिया के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर जारी की एडवाइजरी


कंट्री लीडर समाचार

                      एडवाइजरी
सुल्तानपुर सोशल मीडिया के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर जारी की एडवाइजरी कैरोना के सम्बंध मैं भ्रामक एवम झूठी खबरे निकलने प्रेषित करने पर होगी कानूनी कार्यवाही सोचे समझे सत्य तथ्य परखे आधिकारिक पुष्टि कर ले अन्यथा कसेगा कानूनी शिकंजा समाचार स्वादानुसार ग्रहण करे 

Saturday, 21 March 2020

जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु भिनगा बाजार का लिया जायजा

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट-दिलीप कुमार मिश्रा

श्रावस्ती 21 मार्च 2020। जिला अधिकारी  सुश्री यशु रुस्तगी  ने शुक्रवार सायंकाल भिनगा बाजार पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान बाजार में भीड़-भाड़ और चहल-पहल  देखी गई। जिलाधिकारी के जायजा लेने के दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेंद्र कुमार एवं तहसीलदार राजकुमार पांडे तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को पारस्परिक दूरी बनाए रखने,सेनेटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाय।  


 जिलाधिकारी ने  जनपद वासियों से अपील किया की कोरोना से बचाव  हेतुलोगों को  जागरूक रहना समय की महती आवश्यकता है।, ,इस लिए लोग सतर्कता के साथ रोजमर्रे के कार्यो को निपटाए,बहुत जरूरी की स्थित में ही घर से बाहर निकले।
जनपद श्रावस्ती में किसी भी संधिग्ध रोगी की सूचना जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल नम्बर क्रमशः 7309259773,9415191332एवं 9415121887 पर तत्काल दी जाय।

Friday, 20 March 2020

*प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों की दी गयी जानकारी।*

*प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों की दी गयी जानकारी।*

*‘‘सुशासन के 3 वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश पुस्तिका का हुआ विमोचन।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

         सुलतानपुर 20 मार्च/उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री जय प्रताप सिंह अचानक अस्वस्थ हो जाने के फलस्वरूप मा0 विधायक सुलतानपुर श्री सूर्यभान सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘सुशासन के तीन वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिकाओं का विमोचन करने के पश्चात प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि पिछली सरकारों में क्या कुछ हुआ वह सभी लोग जानते हैं। प्रदेश सरकार सभी का विश्वास प्राप्त करते हुए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को लेकर एक समान रूप से प्रदेश के चहंुमुखी विकास में दिन रात लगी हुई है। 


         उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं  पर एवं प्रदेश सरकार योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योगी सरकार ने जहां किसानों को सम्मान निधि, तो वहीं बुजुर्गों को पेंशन में इजाफा किया गया है। मा0 विधायक सुलतानपुर ने कहा कि योगी सरकार ने केंन्द्र व प्रदेश की योजनाओं से स्वास्थ्य ऊर्जा, कृषि, पशु पालन, शिक्षा, आपदा राहत, समाज कल्याण, पंचायत राज, खाद्य एवं रसद, सड़क एवं पुल तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने जनपद के चहंुमुखी विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के सम्बन्ध में कहा कि प्रदेश सरकार बहुत गम्भीर है। हम सभी को सावधानी एवं सर्तकता बरतने की जरूरत है  तथा जन सामान्य में जागरूकता लाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। 
          जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में प्रेस बन्धुओं से जन जागरूकता अपनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रबंध किए हैं। बचाव के सरल उपाय बताते हुए कहा कि ‘‘कोरोना वायरस से न घबराएं, खुद बचें और सबको बचायें‘‘। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये साफ-सफाई, हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खांसतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। इस्तेमाल किए टिशु को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे या सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं।  
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, हाथों को बार-बार साबुन से धुलना, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूंके। बेवजह अपनी आंखें, नाक व मुंह न छुयें। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर, लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों के निकट संपर्क न करें।
सूचना निदेशालय उ0प्र0 द्वारा प्रकाशित ‘‘सुशासन के 3 वर्ष‘‘ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिका का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा वितरण कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल व प्रभारी जिला सूचना कार्यालय के0एस0 मौर्य द्वारा आये हुए सभी अतिथियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
        इस अवसर पर मा0 विधायक सदर(जयसिंहपुर) सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार, एमएलसी सुलतानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, सीएमओ डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित प्रभारी जिला सूचना कार्यालय के0एस0 मौर्य तथा प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Tuesday, 17 March 2020

फरियादियो की समस्याओं का हो गुणवत्ता पूर्ण ढंगसेनिस्तारण-जिलाधकारी।

कंट्रीलीडरन्यूज नेटवर्कश्रावस्ती

           फरियादियो की समस्याआ/शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से ले और समय सीमा के अन्तर्गत उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करे।ताकि फरियादियो को अपनी समस्याओं को लेकर इधर उधर भटकना न पड़े।      


    उक्त निर्देश तहसील जमुनहा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने दी है।तहसील दिवस में निवासी बनकटवा महोली मोहम्मद सलाहुददीन ने बताया कि ग्राम पंचायत का पैसा अपने मुंशी हौसीलाल के खाते में 16 फरवरी 2020 को 75530 रूपए का एंव 14 जनवरी 2020 को 6188 रूपए और 11 मार्च 2020 को 40672 रूपए मनमाने ढंग से हौसीलाल के खाते में डालकर निकाल लिया। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लीड बैंक प्रबंधक अनल कुमार को जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत निवासिनी पार्वती देवी पत्नी परशुराम बताया कि पंचायत मित्र रामू साहू एवं नकछेद पुत्र भगोले और मकरंद वर्मा पूर्व सेक्रेटरी ने उसको आवास का लालच देकर 9000 रूपए ले लिए। और पीडित महिला द्वारा पैसा मांगने पर पंचायत मित्र आजकल करके टाल रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को मामले का जांच कराने का निर्देश दिया है।
   सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने अपने विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही वरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही समन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।       

सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा तहसील  में कुल 70 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया ,शेष शिकायतों के समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के आदेश के साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में कुल 99 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया,इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस भिनगा में कुल 79 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया,दोनों तहसीलों में निस्तारण से बची शिकायतों के निस्तारण है सम्बन्धित बिभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।             
       जिला स्तरीय तहसील दिवस जमुनहा में उपजिलाधिकारी आर पी चैधरी,   सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद,प्रभागीय वनाधिकारी ए पी यादव, सी एम ओ डाॅ ए पी भार्गव , जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बी जी शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा,सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

Friday, 6 March 2020

*जिलाधिकारी ने तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का किया उद्घाटन।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

      सुलतानपुर 06 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज तहसील सदर स्थित नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के परिश्रम से यह लेखपाल संघ भवन जो बनकर तैयार हुआ है, इसमें आप सब का बड़ा सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन में जो भी कमी शेष रह गयी है, उसको हम अपने स्तर से पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है। आप लोगों के बिना हम सब अधूरे हैं। आपके कलम में जितनी ताकत है। आप सब को उतनी जिम्मेदारियां भी हैं। हम सब एक टीम हैं। प्रशासनिक पद पर उच्च स्थान पर जो भी बैठा है। यदि टीम बनाकर काम नहीं करेगा, तो वह प्रशासनिक अधिकारी सफल नहीं हो सकता।

     जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की वह कड़ी है, जिनके रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट एवं सुप्रीमकोर्ट न्यायालयों में योजित पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने में अहम भूमिका रहती है। साथ ही साथ लेखपाल द्वारा जमीन सम्बन्धी छोट-बड़े विवाद पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सब असहाय व गरीब व्यक्तियों की मद्द जरूर करें। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जितना मेरे लिए आप लोग जरूरी हैं। उतना ही आप सब के लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से गाॅवों में आप सब के माध्यम से ही पहंुच पाती है। उन्होंने उपस्थित सभी लेखपालों को धन्यवाद दिया कि आप लोग धरना के समय में भी अति महत्वपूर्ण कार्योें में मेरा सहयोग किया था। यह बहुत ही अच्छी सोंच है। उन्होंने कहा कि जनपद में तालाब की जमीनों पर जो अतिक्रमण किया गया है, उसको आप लोग खाली कराने में सहयोग करें। 
              उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक दिन अपने-अपने क्षेत्रों में रास्ता विवाद को देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपके साथ जो महिला कर्मचारी/लेखपाल काम कर रही हैं। आप लोग उनका भी सहयोग कर उनको आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाईफाई, जिओ के डोंगल को लेखपाल कु0 प्रज्ञा सिंह व कृष्ण कुमार शुक्ल को वितरित किया, जिससे शासन के आॅनलाइन कार्यों का निस्तारण समय एवं प्राथमिकता पर हो सके।  
अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने कहा कि तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन में आप सब का कार्य सराहनीय रहा है। प्रशासन के आप सब महत्वपूर्ण अंग हैं प्रशासनिक कार्यों में राजस्व विभाग का पूरा सहयोग रहता है। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने भी नव निर्मित लेखपाल संघ भवन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये और लेखपाल टीम को धन्यवाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त की। 
इस अवसर पर तहसीलदार सदर पीयूष, नायब तहसीलदार सदर शिव नरेश, अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक, अध्यक्ष जिला लेखपाल संघ राधेश्याम शुक्ल, उपाध्यक्ष राम सूरत अनाम, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल, मंत्री राजेश श्रीवास्तव, जिला उपमंत्री सुरेश गुप्ता, जिला उपमंत्री संदीप तिवारी, वासुदेव यादव सहित समस्त लेखपालगण आदि उपस्थित रहे। 
------------------------------------------------------------

पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने परेड का टर्न आउट निरीक्षण किया





कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क(बहराइच)
रिपोर्ट-सूरज पाठक

पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा* द्वारा शुक्रवार परेड में सलामी ली गई। इसके उपरान्त पूरी परेड का (टर्न आउट) निरिक्षण किया गया तथा मार्च ऑफ़ और दौड़ में प्रतिभाग किया गया। 

                इसके पश्चात सभी थाना इंचार्ज की गाड़ी में बलबा नियंत्रण उपकरण चेक किये गए। ततपश्चात बलबा नियंत्रण उपकरण चैक करके बलबा ड्रिल करायी गयी। इस दौरान थाना इंचार्ज व उप निरीक्षकों से असलहो की हैंडलिंग करायी गयी।
               बाद बलवा ड्रिल के RTC बैरक, RTC मैस, जिला बैरक, क्वाटर्र गार्ड व शौचालय में साफ सफाई  का निरीक्षण किया गया व सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  
                इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री नरेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्र्यंबक नाथ दुबे, प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष सिंह, पीआरओ श्री मुकेश सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह का किया गया आयोजन


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराइच
रिपोर्ट-सूरज पाठक

 जनपद बहराइच के विकास क्षेत्र नवाबगंज में प्रा. विद्यालय पू. मा. विद्यालय एवं चौगोड़वा के विद्यालयों द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संतोष कुमार शुक्ल खंड शिक्षा अधिकारी रहे मां सरस्वती की पूजन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वी/ओ. बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में समस्त परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह मनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के  नवाबगंज.  हरिहरपुर . चौगोड़वा . बक्सीगांव .मनसुख गांव.विद्यालयों के बच्चों द्वारा एकांकी नाटक झांकी देश गीत स्वच्छता  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कविता आदि के द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई  

.समारोह में अहमद उल्ला खा श्रीमती ज्ञानवती पांडे. सालमा बेगम फातमा तबस्सुम अखिलेश कुमार रुपेश चंद्रपाल मोहम्मद अहमद अंसारी लीला यादव ग्रा. पंचा. चौगोड़वा व गोविंदा पुर पंडित के
 दर्जनों शिक्षको सहित सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे 


Monday, 2 March 2020

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 65 जोडों के हाथ हुए पीले


कंट्री लीडर  न्यूजनेटवर्क श्रावस्ती
रिपोर्ट-दिलीप मिश्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना वरदान साबित हो रही है।

         उक्त विचार कलेक्ट्रेट तथागतहाल में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हो रहे विवाह कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय  ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के दौरान दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए लागू ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय कामगर कदम उठाये हैं। उन्होने कहा कि यह योजना समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों का जो हाथ पीले कर रही रही है यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है।

           इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जो गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों का जो बीड़ा उठाया है इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी के लिए अब चिन्तित नही होना पड़ेगा। जनपद मे 65 जोड़ों का विवाह/निकाह का भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें से 38 जोड़ों की हिन्दू धर्म के रीतिरिवाज के साथ, 22 जोडों का मुस्लिम रीतिरिवाज, 05 जोड़ों का बौद्ध रीतिरिवाज के तहत सामूहिक विवाह कराया गया।
           इस अवसर पर स्वच्छता के सम्बन्ध में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा उपस्थित वन-वधुओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
    जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया।
          सामूहिक विवाह में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीकान्त दूबे, जिला पिछ़डा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव, सद्भावना संस्था से योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, ममता हिम्क से रिजवाना परवीन सहित भारी जनसंख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गंजेहड़ी में मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का किया उद्घाटन।*


कंट्री लीडर न्यूजनेटवर्क 
        सुलतानपुर 02 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती आज प्राथमिक विद्यालय गंजेहड़ी विकास क्षेत्र कुड़वार में पहंुचकर मिशन इन्द्रधन 2.0 के चैथे चरण का फीता काटने के पश्चात रोटावायरस ड्राप पिलाकर उद्घाटन किया।