Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 14 December 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये वाद

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये वाद
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती
रिपोर्ट -दिलीप कुमार मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश मृदुलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। जिसमें प्रीलिटिगेशन के 785 वाद तथा पेन्डिंग वाद 1344 निस्तारित किये गये।


उक्त लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश, श्रावस्ती श्री मृदुलेश कुमार सिंह जी के एम0ए0सीपी0 के 02 वाद निस्तारित कर रूपये 460000/-प्रतिकर दिलाया गया तथा क्रिमिनल के 05 वाद निस्तारित कर रूपया 2500 जुर्माना किया गया तथा अन्य सिविल मामलो से सम्बन्धित 03 वाद निस्तारित कर रूपया 612838 पर समझौता किया गया।


न्यायालय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती के पीठासीन अधिकारी श्री शिवकुमार सिंह, द्वारा एफ0 आर0 के 02..मामले, क्रिमीनल कम्पान्उडेबल के 04 मामले निस्तारित कर 1200 रूपया जुर्माना किया गया एवं विद्युत अधिनियम के 19 मामले निस्तारित कर 10900 रूपये जुर्माना किया गया।


   न्यायालय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रावस्ती के पीठासीन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा 89 पारिवारिक मामले व धारा 125 द0प्र0स0 के 14  मामले सुलह से निपटाये गये।
    न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टे्र्ट के पीठासीन अधिकारी श्री शीतला प्रसाद द्वारा लघु अपराधिक के 598 वाद निस्तारित कर रूपये 41870 जुर्माना धनराशि अधिरोपित किया गया।
  न्यायालय सिविल जज ।प्रवर खंड। के पीठासीन अधिकारी श्रीमती अपर्णा देव, के द्वारा फौजदारी के 68 वाद निस्तारण कर रूपया 22440 जुर्माना किया गया तथा सिविल के 06 वाद  निस्तारित किये गये।
न्यायालय सिविल जज ।अवर खंड। के पीठासीन अधिकारी श्री बृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा लघु आपराधिक के 52 मामले निस्तारित कर 3570 रूपये जुर्माना किया गया एवं सिविल के 05 मामलो को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया
कलेक्ट्र्ेट कार्यालय के विभिन्न राजस्व न्यायालयो द्वारा पेडिंग केसो मे कुल 292 वाद निस्तारित कर 284220 रूपये पर  समझौता किया गया तथा प्री-लिटिगेशन  वादो मे इलेक्ट्र्कि सिटी बिल से सम्बन्धित 153 वाद निस्तारित कर रूपया 357000 पर सेटेलमेन्ट किया गया एवं बीएसनल के 08 वादो का निस्तारण 23210 रूपये वसूल किया गया। बैंक के द्वारा प्री-लिटिगेशन के  241वाद निस्तारित कर 17890812 रूपया पर समझौता किया गया। अन्य कम्पाउडेबल प्रकृति के 280 वाद निस्तारित किये गये। उक्त लोक अदालत में अधिवक्ता कर्मचारीगण वादीकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment