Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 10 December 2019

जिलाधिकारी ने किया नवनिर्मित प्रशव कक्ष का शुभारम्भ

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती 
रिपोर्ट -दिलीप कुमार मिश्र 
श्रावस्ती जिलाधिकारी ने किया नवनिर्मित प्रशव कक्ष का शुभारम्भ प्रसव कक्ष के लोकार्पण 


के उपरान्त जिलाधिकारी ने पैथालोजी, टेली मेडिसिन केन्द्र, नेत्र परीक्षण केन्द्र, ओ0पी0डी0 का जायजा लेने के साथ ही महिला चिकित्सक डा0 अमृता सिंह के कक्ष में जा कर अभी तक महिलाओं को लगाये गये अन्र्तरा इन्जेक्शन का ब्यौरा भी लिया अन्र्तरा रिर्पोट कार्ड में हेल्पलाइन का नम्बर न दर्ज पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के सिंह को निर्देश दिया कि रिपोर्टकार्ड में फ्री सेवा हेल्पलाइन नम्बर 1800 108 3044 का जरूर दर्ज कराये ताकि महिलाओं को राय लेने में सुगमता हो सके।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने शंकरपुर पहुंचकर   यहां पर चल रहे मिशन इन्द्र धनुष के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया इस दौरान ड्यूलिस्ट, आरसीएच पंजीका एवं आशा डायरी अपडेट न मिलने पर जिलाधिकारी ने समबन्धित ए.एन.एम. पूजा पाल, आशा संगिनी को फटकार लगाते हुए ढ़ग से कार्य करने की नसीहत दी इसके साथ ही उन्होंने आशा को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करे तथा अन्तर्रा इन्जेक्शन के बारे में भी लोगों को बताकर उन्हें लगवाने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0सिंह सहित स्वाथ्य विभाग के चिकित्सक गण/पैरामेडिकल कर्मी, हेल्थ पार्टनरगण एवं नीति आयोग के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment