Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 19 December 2019

*सहन की जमीन कबजेदारी को लेेेकर घरों मे लगाई आग फेेंके सुुुतली बम घंटो हुआ तांडव ,6घायल*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 


  थाना क्षेत्र बल्दीराय के पूरे बसावन गांव में बृहस्पतिवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से देसी बम चले। फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का छप्पर भी फूंक दिया। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे बसावन गांव निवासी नरेंद्र यादव और रामतेज यादव का मकान आमने-सामने है। दोनों के बीच दरवाजे के सामने भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में बृहस्पतिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
दोनों पक्षों की ओर से देसी बम फेंके गए। फायरिंग भी की गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के मकानों के सामने रखे छप्पर को आग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मारपीट में एक पक्ष से नरेंद्र यादव, रवींद्र और अमृता घायल हो गई। दूसरे पक्ष से राम बहादुर, राजबहादुर और संसारे पत्नी राम बहादुर को चोटें आईं।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राम बहादुर, राज बहादुर और संसारे पत्नी राम बहादुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय लालचंद्र, एसओ आकाश सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गए। सीओ ने घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की।
****************!
बोले लालचंद्र सीओ
****************
( भूमि विवाद में मारपीट हुई है। इस दौरान सुतली बम भी चले हैं। अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।)

No comments:

Post a Comment