*बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्तियों को मिलेगा 1000/-रूपये का पुरूस्कार*
*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती*
रिपोर्ट -दिलीप कुमार मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
कम उम्र में लड़कियों की शादी उनके सेहत के साथ होने वाले बच्चे की सेहत पर भी प्रतिकूल असर डालता है। 18 साल से कम उम्र में शादी होने से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का खतरा होता है। इससे मां के साथ नवजात के जान जाने का भी खतरा होता है। बाल विवाह के कारण लड़कियां कम उम्र में गर्भवती हो जाती हैं, जबकि उनके शरीर का पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है।
उक्त विचार मगंलवार देर शायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला/ब्लाक टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी यशु रूस्तगी ने दिया। उन्होंने बाल विवाह जैसे कुप्रथा को रोकने के लिए जनपद वासियों से अपील की है। इसके साथ ही उन्होने ग्राम प्रधानों, सभासदों, बुद्वजीवीगणों, धर्मगुरूओं एवं जिले में आवासित जनमानस से भी इसइ कुरीति को रोकने में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाकर सहयोग करने की अपील की है ताकि इस कुरीति को रोककर बेटियों के भविष्य को सवारा जा सके। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बाल विवाह को हम सभी को रोकना चाहिए। कम उम्र में मां बनने से लड़कियों के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। उनके शरीर में बहुत से पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। कम उम्र में मां बनने से होने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। और मातृ मृत्यु दर की संभावना बहुत अधिक होती है। देश में विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
*जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बाल विवाह होने का मुख्य कारण अशिक्षा, जनसंख्या वृद्धि है। सबसे पहले लोगों को बाल विवाह से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में यदि विवाह होता है तो ग्राम सचिव विवाह का पंजीकरण जरूर करें इसके साथ ही उम्र का विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा, ए0एन0एम0, आगंनवाडी द्वारा इसका ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र/गांव में किसी भी दशा में बाल विवाह न होने पावें यदि बाल विवाह की जानकारी होती है तो प्रशासन को जरूर अवगत करावें, यदि इनके द्वारा अवगत नही कराया जायेगा तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी*।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि बाल पेंन्टिग में बााल विवाह के बारे में भी लिखवाया जाए जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही उन्होने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि गांव में बाल विवाह किसी भी दशा में न होने पावे इसका विशेष ध्यान रखें यदि होता है तो तुरन्त जिला प्रशासन को अवगत करावें। जिलाधिकारी ने ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्तियों/छात्रों द्वारा गुप्त तरीके से सूचना देता है और सूचना सत्य पाई जाती है, तो उसका नाम गुप्त रखा जायेगा और उसको 1000/-(एक हजार) का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी भिनगा चन्द्र मोहन गर्ग, उप जिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, यूनिसेफ से अनिल व रिजवाना, महिला सामाख्या से इन्दू, गुलशन जंहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment