Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 21 December 2023

आओ हम सब मिलकर विकसित भारत बनाने के सपनो को करें साकार-मु.मंत्री योगी

मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए संकल्प यात्रा का उद्देश्य एवं मूल भावना को बताया तथा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लेने हेतु जनमानस को किया प्रेरित।

~मुख्यमंत्री  ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन।*
~मुख्यमंत्री  ने योजनाओं के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र।~मुख्यमंत्री जी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन एवं संत कबीर नगर-सेफ सिटी इनीशियेटिव का किया गया शिलान्यास।*
कंट्री लीडर समाचार संत कबीर नगर
 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में जनपद के खलीलाबाद तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड बघौली के ग्रामसभा करौंदा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, स्वामित्व योजना के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, एन0आर0एल0एम0(स्वयं सहायता समूह), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के लाभाथियांे से ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के क्रम में प्रत्यक्ष संवाद किया। मा0 मुख्यंत्री जी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, ओडीओपी, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागो के द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। उन्होंने महिलाओं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संदर्भ में जानकारी भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन कराया तथा संत कबीर नगर के ‘‘सेफ सिटी इनीशियेटिव‘‘ का शिलान्यास किया।और उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पंचप्रण के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य पूरे देश के अन्दर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक येाजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना, किसी भी योजना से वंचित रह गये पात्र महिला/पुरूष लाभार्थियों को आच्छादित करना तथा योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो चुके लाभार्थियों द्वारा उनके सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी शेयर किया जाना है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जो विगत 15 नवम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा महानायक जनजाति विरसा मुण्डा जी के पावन जयन्ती के अवसर पर शुभारम्भ किया गया था यह 26 जनवरी 2024 तक निरन्तर जारी रहेगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संकल्प लेकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा और ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित, जन तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाकर वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में 536 वीडियों वैन द्वारा रोज 1072 स्थानों पर गॉव-गॉव जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना तथा लाभान्वित व्यक्तियों का फीड बैक लिया जा रहा है। 
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने जनपद में मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के मूल भावना एवं उद्देश्यों को साकार एवं सफल करने की दिशा में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक सहभागिता एवं समपर्ण के साथ सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, मा0 पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, मा0 जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार, मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, आई0जी0 बस्ती परिक्षेत्र आ0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं लाभार्थी व सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहे। 

Thursday, 7 December 2023

खीरी पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, एनएच 730 का किया निरीक्षण दिए निर्देश


कंट्री लीडर समाचार लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 07 दिसंबर। गुरुवार को सुबे के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद  खीरी में रा०मा०सं०-730 (पीलीभीत- पूरनपुर -खीरी-बलरामपुर-पडरौना) मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने खीरी शहर में निर्माणाधीन दो फ्लाईओवर एवं एक फ्लाईओवर कम आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने खीरी में समय से फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को किये जाने हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि भविष्य में भी परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने पर बल दिया जाय, ताकि यातायात को समय से सरकार की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।*


कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
         सुलतानपुर 07 दिसंबर /मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।        
       मुख्य विकास अधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।  
         इस अवसर पर परियोजना  निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेंद्र मोहन सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदाता बनने के लिये किया गया जागरूक।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
           सुलतानपुर 07 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व एडीएम (प्रशासन) पंकज सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप 2023-24) के अंतर्गत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,सुल्तानपुर की छात्रों द्वारा विकास भवन, सुलतानपुर के गेट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह तथा प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
           विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा फॉर्म 06 भरकर नए मतदाता बनाने तथा मतदाताओं को भय, प्रलोभन तथा लालच से ऊपर उठकर नैतिक मतदान करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं रेशम सोनी, अंशिका, तुलसी, ओम श्री, कंचन, सोनिया, रिया, निक्की, निधि, सोनम, नजमा, पुष्पा, ब्यूटी, मुस्कान, नुसरत, खुशबू, बुशरा, अनुपम,  प्रज्ञा, श्रेया, प्रिया आदि ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. रीना केसरवानी, रचना, चारू गुप्ता, मुक्ता सिंह, सुनीता सरोज तथा लालचंद आदि ने उपस्थित रहकर नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। 
          इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक
ने बताया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर रहे समस्त नागरिकों को फॉर्म 06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने नैतिक मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने नैतिक मतदान के लिए परिवारजनों व समाज में संदेश पहुंचाने के लिए छात्राओं का आह्वान किया। प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने नुक्कड़ नाटक का संचालन और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
----------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Sunday, 3 December 2023

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल, मचा कोहराम


कंट्री लीडर समाचार
संतकबीरनगर: मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल, मचा कोहराम
 संतकबीरनगर। रविवार की दोपहर बेलहर थाना क्षेत्र के सुरसा चमनजोत में अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार राम प्रसाद पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी बत्सा बत्सी थाना दुधारा बुरी तरह घायल हो गया। मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद बेलहर कला पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं नगर पंचायत बेलहर खुर्द बभनी में ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल लड़कियों को उपचार के लिए सीएचसी सांथा भेजा गया। ट्रेलर को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर थाने भेज दिया।

सुशासन, विकास और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के बलबूते पर हुई भाजपा की प्रचंड जीत -अंकुर राज तिवारी विधायक


कंट्री लीडर समाचार संतकबीरनगर
भाजपा की प्रचंड जीत पर खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा तीनों प्रदेशों की जनता को अपने तरफ से बधाई दी ,भाजपा की तीन राज्यो में प्रचंड जीत पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है वही संतकबीरनगर जिले में भी जश्न का माहौल है जिले के के खलीलाबाद  विधानसभा से विधायक अंकुर राज तिवारी ने जीत पर सभी वरिष्ट नेताओं कार्यकताओं को बधाई दी है आपको बता दे की  मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा पार्टी के लोगो में ख़ुशी देखने को मिली और जमकर भाजपाइयो ने ख़ुशी क इजहार कर रहे है जबकि इसी क्रम में भाजपा के विधायक अंकुर राज तिवारीने कहाँ की भारत की जनता का भरोसा  सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है,  भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
         

Friday, 1 December 2023

बाइक रैली को उप कृषि निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
         सुलतानपुर 30 नवम्बर/फसल बीमा कराने हेतु किसानों में जागरूकता बढ़े इसके लिए आज अहिमाने स्थित कृषि भवन (उप कृषि निदेशक कार्यालय) से सीएससी संचालको एवं बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिससे लोगो में योजना के प्रति जागरूकता बढ़े और लोग अपनी फसलो में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने लिये अपनी फसल का बीमा करा के आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सके। 
        भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालकों ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों एवं नागरिको को जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकालकर इस योजना में और गति देने का काम किया है।
     जागरूकता रैली का शुभारंभ उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय बीज केंद्रों, बैंकों के अलावा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सुविधा उपलब्ध है। रैली कृषि भवन (उप  कृषि निदेशक कार्यालय) से आरंभ होकर दुबेपुर विकास खंड की दर्जनों ग्राम पंचायतों से होते हुए ग्राम पंचायत धम्मौर में समाप्त हुई एवं जनपद के आसपास के इलाकों में इस योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया।
        सीएससी जिला प्रबंधक द्वय सुशील कुमार एवं विनोद कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाना आरंभ हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।
किसान कहां करा सकते हैं अपनी फसल का बीमाः- ऋणी कृषक अपने फसलों का बीमा बैंक द्वारा एवं गैर ऋणी कृषक अपने फसल का बीमा सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्र), बैंक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, नजदीकी डाकघर के माध्यम से करा सकते हैं।
कृषक अपनी फसल का बीमा स्वयं फ़सल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in अथवा क्राप इन्श्योरेंस एप्लिकेशन के माध्यम से भी कर सकते है।
         बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने योजना के बारे में बताया कि रबी सीजन हेतु सुलतानपुर जनपद में दो फसल गेहूं एवं आलू फसल अधिसूचित हैं। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फसल बुआई से लेकर फसल कटाई तक बीमित फसल को कवरेज प्रदान किया जाता है।
कितना देना होगा प्रीमियमः-कृषक बंधु द्वारा गेहूं की फसल पर 1281 रू० प्रति  हेक्टेयर प्रीमियम राशि देय है। जो कि बीमित धनराशि का 1.5 प्रतिशत है एवं आलू फसल के लिए ₹ 6500 रू०/हेक्टेयर प्रीमियम राशि देय है जो कि बीमित धनराशि का 5 प्रतिशत है।
       जनपद के सभी ऋणी कृषक एवं गैर ऋणी कृषक बंधु से अपील है कि अपने फसल का बीमा अवश्य करवाएं एवं योजना का लाभ उठायें। जो भी इच्छुक कृषक अपने फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
अगर प्राकृतिक आपदा से बीमित फसल हो जाएं नुकसान तो कहां पाएं समाधानः-बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे - बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, चक्रवाती बारिश,जलभराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से हुई क्षति कि स्थिति में बीमित कृषक द्वारा 72 घंटे के भीतर अपनी फसल नुकसान की शिकायत दर्ज करवाना अनिवार्य है। 
         बीमित कृषक अपनी फसल नुकसान की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-889-6868 अथवा बीमा कंपनी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-1035-490 पर कॉल करके दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा बीमित कृषक अपने से सम्बन्धित ऋणप्रदाता बैंक शाखा, अपने विकासखण्ड के राजकीय बीज गोदाम, बीमा कंपनी के तहसील कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
         इस अवसर पर कृषि विभाग से जयंतीलाल पटेल, बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, प्रसून वर्मा, राजेश पाण्डेय, शुभम मिश्रा तथा सीएससी संचालक विष्णु पाल, रहीमुद्दीन, नवनीत सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, करमचंद व अन्य संचालक एवं कृषकगण उपस्थित रहे।   
----------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Friday, 17 November 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवश

सम्पूर्ण समाधान दिवश सुलतानपुर
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 18 नवम्बर/ शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह नवम्बर के तृतीय शनिवार को तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में  जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  द्वारा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए।👇👇

शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 17 नवम्बर/मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में आयोजित दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में यह प्रशिक्षण 04 बैच में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक बैच में 24 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का कार्य डॉ0 अजय सोनी बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय, डॉ0 मंजू सिंह बाल रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर एवं डॉ0 रविंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपतगंज द्वारा किया जा रहा है।
      प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, डीएसएस न्च्ज्ैन् इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से नवजात शिशु को पुनर्जीवित करना, इनफेक्शन कंट्रोल, एसेंशियल न्यूबॉर्न केयर, ब्रेस्टफीडिंग इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।  
------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिलाधिकारी द्वारा वृहद गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
         सुलतानपुर 17 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा वृहद गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, खान पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का अवलोकन कर जायज़ा लिया गया। 
         निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 242 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 94 नर तथा 148 मादा संरक्षित है, जो सभी स्वस्थ पाये गये। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से गोवंशों का देखभाल किया जाना पाया गया। गोवंशों को भूषा व हराचारा नियमित रूप से दिया जा रहा है। गोवंशों हेतु पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई, रहने हेतु टीनशेड आदि का निर्माण हुआ पाया गया।  
जिलाधिकारी महोदया द्वारा खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया गया कि गोवंशों हेतु नियमित रूप से साफ-सफाई, हरा चारा, पशु चिकित्सकों की नियमित विजिट कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों हेतु त्रिपाल, काउकोट आदि की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करायें।  

महिला का मिला शव-मचा हडकंप ,पुलिस मौके पर

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर रंकेडीह गांव के पास 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। वही अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। एसपी मौके पर पहुंचे हैं।लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कुड़वार थानाक्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा स्थित रंकेडीह गांव के पास झाड़ियों में महिला की लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुड़वार थाने पर दी। जिस पर थानाध्यक्ष कुड़वार गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे और महिला के शव की फोटो लेकर उसकी शिनाख्त शुरू की। इसी बीच फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया उसके बाद शव पोस्टमार्टम हाऊस भेजा गया। शव रात के आसपास का लग रहा है ऐसा बताया जा रहा। महिला के गले में मंगल सूत्र आदि पड़ा हुआ है ऐसे में मौत कैसे और क्यों हुई इस पर संशय बन गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच करते हुए शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी थाने व आसपास के थानो पर फोटो भेजकर पहचान कराया जा रहा है।

Wednesday, 18 October 2023

रसोई तक पंहुंचा घडियाल, मचा हडकंप

धनपतगंज ।थाना क्षेत्र के पाली( गांव  कुटिया) में एक घर की रसोई में घड़ियाल निकलने  से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन महकमा की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर घड़ियाल को जाल में फसाया और साथ ले गई ।
घटना के मुताबिक मंगलवार को देर रात 11बजे कुटियवा गांव निवासी राणा प्रताप सिंह  के नए बने मकान की रसोई मे देर रात एक घड़ियाल ने डेरा जमा लिया ।परिवरीजन किसी जरूरत के लिए रसोई में गए तो घड़ियाल को देख चिल्लाने लगे।  गुहार पर इकट्ठा लोगों ने इसकी सूचना डायल पुलिस 112 और वन महकमा को दी ।रात 1:00 बजे पहुंची वन महकमा की टीम ने घड़ियाल को कब्जे में लेने के लिए रेस्क्यू शुरू किया ।कड़ी मसक्कत के बाद भोर 3:00 बजे घड़ियाल को जाल में फंसा पाए ।तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।रिहायसी इलाके में घर के भीतर घड़ियाल के मिलने की यह पहली घटना है ।घड़ियाल की लंबाई तकरीबन 6 फिट है ।
इस बाबत मौके पर मौजूद रेंजर आर के मौर्य ने बताया कि गांव के बगल नहर माइनर है तथा घर के बगल गड्ढा है संभव है नहर के रास्ते गांव के गड्ढे में घड़ियाल पहुंचा उसके बाद घर के भीतर रात भोजन की तलाश में घुस आया होगा। जिसकी उम्र और लिंग का सही अनुमान  नहीं लग पा रहा हैं ।

Wednesday, 11 October 2023

शांति और सद्भाव के साथ मनाये त्यौहार---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या


कंट्री लीडर समाचार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार द्वारा चौकी कामाख्या धाम पर आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा/दशहरा को शांति एवं सद्भाव से मनाने हेतु दुर्गापूजा पाण्डाल आयोजकों, डीजे संचालकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से भाईचारे एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी ।*

Tuesday, 10 October 2023

*सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) अन्तर्गत राज्य के अन्दर कृषकों का अध्ययन भ्रमण का हुआ शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
        सुलतानपुर 10 अक्टूबर/विकास भवन सभागार से मंगलवार को नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) अन्तर्गत राज्य के अन्दर कृषकों का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 10 एवं 11 अक्टूबर, 2023 होने वाले 02 दिवसीय किसान मेले में समस्त विकास खण्डों के किसानों हेतु ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दूबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें कृषि उप निदेशक रामाश्रय यादव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर दीपचंद चौरसिया, विकास खण्ड दूबेपुर, लम्भुआ, पी0पी0 कमैचा एवं करौंदी कलां के क्षेत्रीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कृषि मेले में किसानों को नवीनतम जानकारी प्रदान की जायेगी।  
--------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात ले उडे।

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुरथाना धनपतगंज अंतर्गत टीकर गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना। कपड़ा सहित लाखो के जेवरातो पर हाथ साफ किया।चोरी की जानकारी पीड़िता को सुबह जागने पर हुई।जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई।पुलिस जांच में जुटी।
घटना के अनुसार मंगलवार की बीती रात चोरों ने टीकर गांव के  विश्व प्रकाश मिश्र, के घर चोरी की। पीड़ित का परिवार जब सुबह उठा तो देखा की घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है । बक्शो का ताला टूटा है।घर के पीछे भी समान पड़ा है।घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घर से 2अंगूठी, 3मटर माला,1झाला,1सुई तागा,4पायल 1सोने को चैन, 4बिछुआ,लगभग 2लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई।
 बताते चलें कि अभी दो दिन पूर्व शनिवार को  भीखरपुर गांव में भी चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बना कर लाखो की चोरी की थीं।

इस बाबा थाना प्रभारी अनूप सिंह  ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है जल्दी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Sunday, 8 October 2023

धनपतगंज के भीखरपुर में चोरो ने दो परिवारों को बनाया निशाना ।पुलिस की रात्रि गश्त पर उठा सवाल।पीड़ितों ने दी तहरीर


कंट्री लीडर समाचार
धनपतगंज।थाना धनपतगंज इलाके में नवागत थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही मारपीट व चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है।भीखरपुर गांव में एक ही रात में हुई दो घरों में चोरी की वारदात ने इलाकाई पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
घटना रविवार की बीती रात का है ।गांव निवासी प्रेमप्रकाश गौड़ व उनके चाचा राम बुधेश का मकान गांव के बाहर हलियापुर कूरेभार मार्ग पर स्थित है।दोनों परिवार के लोग शनिवार को खा पीकर अपने अपने घरों में सो गए । रविवार सुबह जब प्रेम प्रकाश का परिवार सोकर उठा तो बाहर से कमरे की कुंडी बन्द थी।किसी तरह परिवार के लोग बाहर से छत के रास्ते जब अंदर गए तो देखा कि चोरो ने घर की सुटकेशो व आलमारी का ताला तोड़ लाखो के जेवरात समेत 5000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।घटना से परिवार में हड़कम्प मच गया इसी बीच प्रेम कुमार के चाचा राम बुधेश के घर मे भी बक्सा खुला मिला जिसने से जेवरात गायब थे।पीड़ित परिवारों ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी है। बताते चले कि नवागत थाना प्रभारी को चार्ज लिये अभी चंद दिन हुए है कि अपराधिक तत्वों ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है।

Sunday, 1 October 2023

माटी के चाक पर घूमती जिंदगी का दर्द

धनपतगंजआधुनिक जीवन शैली ने गांव गिराव के हस्तशिल्पियों को जो दर्द दिया उससे कई समुदायो के सामने रोजी-रोटी का संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है ।इसमें से एक समुदाय कुम्हार भी है। तीज त्योहारों के नजदीक आते ही बाजारों की ओर हसरत भरी निगाहों से टकटकी लगाने वाले इस समुदाय को बाजार की मांग और बड़े-बड़े यांत्रिक उद्योगों से इन्हें निराशा ही हाथ लगती है ।हाट बाजारों में  इनके सामानों के खरीदार भी काम हो गए हैं। कुम्हार समुदाय के इस दर्द को साझा करने के लिये हमने मुलाकात की क्षेत्र के पीपर गांव निवासी 80वर्षीय भवानीप्रसाद(फक्कडी)प्रजापति से । तेजी से घूम रहे उम्मीदों की चाक पर अपनी हसरतों को  माटी के सामानो के रुप मे आकार दे रहे फक्कड़ी ने निराशा भरे लहजे मे कहा  कि बाबू !  अब इस पुस्तैनी माटी कला  व्यवसाय का दम टूटै मा देर नाय बा, भैया आपन तीन पुस्त तो हमरी समझ मा गुजरी ,,न खेती ,न वारी ,बस यही माटी के सहारे परिवार के गाड़ी चलत रही। लेकिन अब जब से रेडीमेड सामान बाजार में आइगा,  तब से वही का इस्तेमाल लोगै करा थे।सरकारौ दावा तो करा थै कि कोंहारन  का सुविधा दी जा रही है, बाजार भी मिलेगी। लेकिन हम जैसे गांव के कोहार कवनउ सुविधा का लाभ नाही पाइत।
हमरे पंचन मे जे तनिक रुपया पैंसा से मजबूत अहैं उनही का साहब सूबा पूंछा थे। उनही लाभ लेत अहैं।
हम तो कामौ करत अही, तब्बौ क्यो पुंछत्तर नाय बाय। जान परत अहै कि ई हमार पुस्तैनी माटी कला हमरे साथेन हमरे परिवार से खतम होई जाये। कुम्हारों का यह दर्द समाज और लोगों के जीवन शैली मे क्या कभी संजीदगी पैदा कर पायेगा यह यक्ष प्रश्न से कम नही है।

Wednesday, 13 September 2023

‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनसामान्य को किया गया प्रेरित।*



कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
              सुलतानपुर 13 सितम्बर/ राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।  राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। 
           क्रार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आम जनमानस को पोषण शपथ दिलाई गयी। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती मालती, पत्नी ज्ञान प्रकाश, श्रीमती हिना पत्नी सकील खान, श्रीमती शमा पत्नी सुभान, तथा श्रीमती ज्योति पत्नी मनीष की गोदभराई मा0 अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक, सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल, मा0 विधायक, लम्भुआ सीता राम वर्मा, ब्लाक प्रमुख, बल्दीराय शिव कुमार सिंह द्वारा की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे शिवाय पुत्र श्री प्रदीप तथा आंशी पुत्री श्री रोहित का अन्नप्राशन किया गया। जी द्वारा गर्भवती महिलाआंे  को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई।
         प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 
          इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसार मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम से हो रहा राष्ट्रवाद मजबूत :बलराम मिश्रा

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर

सुलतानपुर।पूर्व जिला मंत्री भाजपा बलराम मिश्र व पूर्व मण्डल अध्यक्ष तथा बर्तमान जिला कार्य समिति सदस्य राजमणि पांडेय एडवोकेट की अगुवाई में  बिकास खण्ड धनपतगंज के हरौरा बाजार व आर डीह में  घर-घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की गई।इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री बलराम मिश्र ने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी अभियान चलाकर एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से राष्ट्रवाद मजबूत होगा।उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बलिदानियों,अमर शहीदों को सम्मान देने का है। इस मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जायेगी। इस मौके पर  जितेंद्र सिंह ,ज्ञान चन्द्र मोदनवाल,राम फेर तिवारी,नकछेद तिवारी,जमुना पांडेय,बिजय पांडेय,रवि भान शुक्ल आदि मौजूद  लोग मौजूद रहे।

आयुष्मान भव स्वास्थ्य केंद्र का मिल्कीपुर में डॉक्टर प्रदीप कुमार अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया उद्घाटन


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
   अयोध्या मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भव स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डॉक्टर प्रदीप कुमार अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक मिश्रा के करकमलों द्वारा किया गया जिसमें राम सजीवन मिश्रा अरुण कुमार गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद यादव डॉक्टर गुंजन यादव डॉक्टर जीप विश्वकर्मा लेखा प्रबंधक अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Saturday, 2 September 2023

मिल्कीपुर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 105 शिकायतें प्रस्तुत हुई किंतु निस्तारण सिर्फ तीन मामलों का ही हो सका। समाधान दिवस के दौरान ज्यादातर अधिकारी एंड्राइड मोबाइल फोन में व्यस्त रहे। मिल्कीपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव को फरियादियों की समस्या सुनने का रोस्टर था। लेकिन वे समाधान दिवस में नहीं पहुंच सकीं। जिसके चलते उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह व तहसीलदार प्रदीप कुमार फरियादियों की समस्या सुनते नजर आए। वहीं दूसरी ओर चल रहे समाधान दिवस में अधिकारी मोबाइल फोन के व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व मोबाइल में गेम देखते नजर आए। पीड़ा बताने के बाद भी फरियादियों की समस्याएं दूर नहीं हो सकीं। संपूर्ण समाधान दिवस में 105 शिकायतें आईं, केवल 3 का ही निस्तारण मौके पर हो सका। 102 फरियादी मायूस होकर अपने वतन को बैरंग लौट गए।
पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग गांव निवासी नूरजहां पत्नी शमी ने प्रार्थना पत्र दिया कि शौकत अली ने यूनुस पुत्र इनायतुल्लाह की भूमि को कूट रचनाकार भूमि अपने नाम दर्ज कर ली है। एसडीम ने राजीव रत्न सिंह ने न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने को कहा है। अमानीगंज विकासखंड के टिकटी गांव निवासी राशन कार्ड धारक ने प्रार्थना पत्र दिया है कि सरकारी गल्ले की दुकान पड़ोस ग्राम पंचायत नागीपुर से संबंध है। लेकिन पूर्व में जो राशन अवशेष बचा था कोटेदार द्वारा उसका ट्रांसफर नागीपुर के सरकारी गल्ले की दुकान में नहीं किया जा रहा है। एसडीएम में पूर्ति निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। हैरिंग्टनगंज विकासखंड के हरीरामपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए बोरिंग होना था, लेकिन गांव के रामबरन व लाल बहादुर द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी ने एसडीएम से की। एसडीएम ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर  तत्काल मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया और कहा कि यदि उक्त लोगों द्वारा नहीं माना जाता है तो उनके खिलाफ विधि कार्यवाही सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने बताया कि जो अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद नहीं थे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Friday, 1 September 2023

जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर में नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण



*जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाने व गुणवत्तापूर्ण ससमय कार्य पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश।*
कंट्री लीडर समाचार
           सुलतानपुर 01 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। 
           जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करें और साथ ही साथ बिजली पानी, कनेक्शन सहित अन्य कार्य में अभी से प्रगति लाते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज के भवन का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। फिनीशिंग का कार्य प्रगति पर है। सितम्बर, 2023 के मध्य तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।  
        निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य में प्रगति लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि एकेडमिक ब्लाॅक, बाॅयज हाॅस्टल, गल्र्स हाॅस्टल, और स्टाफ क्वार्टर  का कार्य प्रगति पर है। राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर की सम्पूर्ण भौतिक प्रगति लगभग 70.20 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
----------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर व केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया निरीक्षण।


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 01 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर व नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई, बच्चों का नामांकन, खिलौनों की उपलब्धता, पोषाहार, शौंचालय, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।  
        जिलाधिकारी महोदया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र दूबेपुर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें कुल 60 बच्चों का नामांकन अंकित था। आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या-गर्भवती 15, धात्री 09, सैम बच्चों की संख्या-01, मैम बच्चों की संख्या-04 पायी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में शौंचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर ब्लैकबोर्ड का निर्माण किया जाय तथा खिलौनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। 
      तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित पायी गयी। कुल पंजीकृत लाभार्थियों की कुल संख्या-71 (07 माह से 03 वर्ष), कुल-62 बच्चे (03 वर्ष से 06 वर्ष), गर्भवती महिलाओं की संख्या-10, धात्री महिलाओं की संख्या-13 पायी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र को कांशीराम आवास से विस्थापित कर कहीं दूसरी जगह किराये पर रूम लेकर चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के वजन खानपान, उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया।
       इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, सीडीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।  
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।