कंट्री लीडर समाचार
संतकबीरनगर। रविवार की दोपहर बेलहर थाना क्षेत्र के सुरसा चमनजोत में अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार राम प्रसाद पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी बत्सा बत्सी थाना दुधारा बुरी तरह घायल हो गया। मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद बेलहर कला पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं नगर पंचायत बेलहर खुर्द बभनी में ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल लड़कियों को उपचार के लिए सीएचसी सांथा भेजा गया। ट्रेलर को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर थाने भेज दिया।
No comments:
Post a Comment