Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 21 December 2023

आओ हम सब मिलकर विकसित भारत बनाने के सपनो को करें साकार-मु.मंत्री योगी

मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए संकल्प यात्रा का उद्देश्य एवं मूल भावना को बताया तथा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लेने हेतु जनमानस को किया प्रेरित।

~मुख्यमंत्री  ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन।*
~मुख्यमंत्री  ने योजनाओं के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र।~मुख्यमंत्री जी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन एवं संत कबीर नगर-सेफ सिटी इनीशियेटिव का किया गया शिलान्यास।*
कंट्री लीडर समाचार संत कबीर नगर
 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में जनपद के खलीलाबाद तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड बघौली के ग्रामसभा करौंदा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, स्वामित्व योजना के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, एन0आर0एल0एम0(स्वयं सहायता समूह), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के लाभाथियांे से ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के क्रम में प्रत्यक्ष संवाद किया। मा0 मुख्यंत्री जी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, ओडीओपी, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागो के द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। उन्होंने महिलाओं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संदर्भ में जानकारी भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन कराया तथा संत कबीर नगर के ‘‘सेफ सिटी इनीशियेटिव‘‘ का शिलान्यास किया।और उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पंचप्रण के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य पूरे देश के अन्दर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक येाजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना, किसी भी योजना से वंचित रह गये पात्र महिला/पुरूष लाभार्थियों को आच्छादित करना तथा योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो चुके लाभार्थियों द्वारा उनके सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी शेयर किया जाना है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जो विगत 15 नवम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा महानायक जनजाति विरसा मुण्डा जी के पावन जयन्ती के अवसर पर शुभारम्भ किया गया था यह 26 जनवरी 2024 तक निरन्तर जारी रहेगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संकल्प लेकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा और ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित, जन तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाकर वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में 536 वीडियों वैन द्वारा रोज 1072 स्थानों पर गॉव-गॉव जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना तथा लाभान्वित व्यक्तियों का फीड बैक लिया जा रहा है। 
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने जनपद में मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के मूल भावना एवं उद्देश्यों को साकार एवं सफल करने की दिशा में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक सहभागिता एवं समपर्ण के साथ सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, मा0 पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, मा0 जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार, मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, आई0जी0 बस्ती परिक्षेत्र आ0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं लाभार्थी व सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment