Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 24 March 2024

सेंचुरी वेलफयर सोसायटी की तरफ से सभी जनपद वासियों को होली की ढेरसारी शुभकामना बधाई--–



         मित्रों 
होली रंगों में डूब जाने का त्योहार है.। इस त्योहार का मकसद अपने और दूसरों के जीवन में खुशियों के रंग भरना है.। मेल-जोल, खाना-पीना और मस्ती हुड़दंग पूरे माहौल को आनंद से भर देता है. ।ये मौसम ही कुछ ऐसा होता है कि होली के रंग से सराबोर होने को जी करता है। लेकिन कई बार होली के रंग कुछ नुकसान भी पहुंचा देते हैं.। त्वचा, बालों के साथ आंखों, कान, कई अंगों के लिए खतरनाक होते हैं.। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि अधिक केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल से बचें. ।घर में बना गुलाल, रंग या फिर मार्केट से हर्बल रंग खरीद कर ही होली की मस्ती में पूरी तरह से डूबना बेहतर है.।
            प्रबंधक - हनुमान तिवारी

           सम्पर्क नं 8115019096

No comments:

Post a Comment