कंट्री लीडर समाचार लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 07 दिसंबर। गुरुवार को सुबे के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद खीरी में रा०मा०सं०-730 (पीलीभीत- पूरनपुर -खीरी-बलरामपुर-पडरौना) मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने खीरी शहर में निर्माणाधीन दो फ्लाईओवर एवं एक फ्लाईओवर कम आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने खीरी में समय से फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को किये जाने हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि भविष्य में भी परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने पर बल दिया जाय, ताकि यातायात को समय से सरकार की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment