कंट्री लीडर समाचार
धनपतगंज।थाना धनपतगंज इलाके में नवागत थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही मारपीट व चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है।भीखरपुर गांव में एक ही रात में हुई दो घरों में चोरी की वारदात ने इलाकाई पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
घटना रविवार की बीती रात का है ।गांव निवासी प्रेमप्रकाश गौड़ व उनके चाचा राम बुधेश का मकान गांव के बाहर हलियापुर कूरेभार मार्ग पर स्थित है।दोनों परिवार के लोग शनिवार को खा पीकर अपने अपने घरों में सो गए । रविवार सुबह जब प्रेम प्रकाश का परिवार सोकर उठा तो बाहर से कमरे की कुंडी बन्द थी।किसी तरह परिवार के लोग बाहर से छत के रास्ते जब अंदर गए तो देखा कि चोरो ने घर की सुटकेशो व आलमारी का ताला तोड़ लाखो के जेवरात समेत 5000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।घटना से परिवार में हड़कम्प मच गया इसी बीच प्रेम कुमार के चाचा राम बुधेश के घर मे भी बक्सा खुला मिला जिसने से जेवरात गायब थे।पीड़ित परिवारों ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी है। बताते चले कि नवागत थाना प्रभारी को चार्ज लिये अभी चंद दिन हुए है कि अपराधिक तत्वों ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment