सुलतानपुर।थाना धनपतगंज अंतर्गत टीकर गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना। कपड़ा सहित लाखो के जेवरातो पर हाथ साफ किया।चोरी की जानकारी पीड़िता को सुबह जागने पर हुई।जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई।पुलिस जांच में जुटी।
घटना के अनुसार मंगलवार की बीती रात चोरों ने टीकर गांव के विश्व प्रकाश मिश्र, के घर चोरी की। पीड़ित का परिवार जब सुबह उठा तो देखा की घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है । बक्शो का ताला टूटा है।घर के पीछे भी समान पड़ा है।घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घर से 2अंगूठी, 3मटर माला,1झाला,1सुई तागा,4पायल 1सोने को चैन, 4बिछुआ,लगभग 2लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई।
बताते चलें कि अभी दो दिन पूर्व शनिवार को भीखरपुर गांव में भी चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बना कर लाखो की चोरी की थीं।
इस बाबा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है जल्दी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment