Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 30 October 2022

सरकारी वकील विवेक विक्रम सिंह की हालत बिगड़ी,लखनऊ के लिए किया गया रेफर,

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर-जिला न्यायालय में अभियोजन पैरवी के लिए नियुक्त सरकारी वकील विवेक विक्रम सिंह की हालत बिगड़ी,जिला चिकित्सालय सुलतानपुर से लखनऊ के लिए किया गया रेफर,सूत्रों के मुताबिक हालत सामान्य न होने पर चिकित्सक ने किया रेफर,बताई जा रही है तबीयत खराब,विवेक विक्रम सिंह को बताई जा रही लीवर की समस्या, कई वर्षों तक प्रतिष्ठित अखबार में ब्यूरो चीफ पद पर संभाल चुके है कार्यभार,तेजतर्रार पत्रकारों में भी होती है विवेक विक्रम सिंह की गिनती,मौजूदा समय में एनडीपीएस एक्ट की स्पेशल कोर्ट पर अभियोजन पैरवी के लिए है उनकी तैनाती।

सीताकुंड घाट पर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर उमडी आस्था

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

सुल्तानपुर। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के अवसर पर आदि गंगा गोमती के पावन तट पर आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना किया। सीताकुंड घाट पर हजारों महिलाओं की भीड़ ने घाट की शोभा बढ़ा दी है। सीताकुंड घाट पर जगह जगह महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान सूर्य देव की उपासना की जा रही है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और संतान की कामना के लिए आस्था के पावन पर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार को घर में विशेष पूजा किया। सीताकुंड घाट पर महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख शांति, धन वैभव के लिए भगवान सूर्य देव से प्रार्थना किया। डाला छठ के महा व्रत में महिलाएं 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखकर विधि विधान से सूर्य भगवान की अराधना कर अपने पति के दीर्घायु एवं परिवार के लिए मंगल कामना किया।

Saturday, 29 October 2022

पराली न जलाने की जागरूकता को लेकर एसडीएम ने की ग्राम प्रधानों संग बैठक*


कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-शासन की ओर से लगातार किसानों से अपने खेतों में धान के अवशेष (पराली) न जलाने की लगातार अपील की जा रही है। इसके बाबजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है।बल्दीराय और हलियापुर थाना परिसर में एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ राजाराम चौधरी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने ग्राम प्रधानों से प्रत्येक गांव में किसानों द्वारा अपने खेतों में धान के अवशेष पराली न जलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से अपने गांव मे लगे लाऊड स्पीकरों के द्वारा गांव के किसानों को धान की पराली में आग न लगाने के लिए ऐलान करने को भी कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई किसान अपने खेत मे पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगा।एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में किसानों से पराली न जलाने की लगातार अपील की जा रही है।यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई समेत जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी।बैठक में थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष हलियापुर आर.बी सुमन,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,आचार्य सूर्यभान पांडे,प्रधान बलराम यादव,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल,प्रधान मोहम्मद सम्मू,राजधर शुक्ला,प्रधान अकील अहमद,तुफैल अहमद कुन्नू, नरेन्द्र अग्रहरि,अनिल मिश्र, प्रधान मतलूब अहमद,प्रधान गोकरन शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट अजय उपाध्याय
             सुलतानपुर 29 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को तहसील सदर, ग्राम वैजापुर, विकास खण्ड दूबेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 461 शिव प्रसाद सुत सूर्यपाल के खरीफ फसल धान की अपने हाथों से स्वयं कटिंग कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली न जलायें।जिलाधिकारी द्वाराग्राम वैजापुर में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में (47.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग कर धान की तौल करायी गयी, जिसका वजन 17.19 किलो ग्राम था। जिलाधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया। 
            जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है तथा जोत का आकार छोटा है इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सभी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें। यथासम्भव यदि हार्वेस्टर का प्रयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें एक्ट्रा वाइण्डर लगा हो। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध रूप से पराली जलाने की घटना संज्ञान में आती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय/शासन द्वारा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त किसान भाईयांे को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी।
           इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सदर कपिल आजाद तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------

Friday, 28 October 2022

आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन हुए चोटिल, एक की हुई मौत।

कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
सुलतानपुर।आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन हुए चोटिल, एक की हुई मौत।
 घटना थाना क्षेत्र दोस्तपुर के दुल्हापुर बाजार की है। जहां दो बाइकों में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए, जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई ।घायलों को उपचार के लिए अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कस्बे वासियों का कहना है कि बाइक सवार बगैर हेलमेट और नशे की हालत में थे।

Tuesday, 25 October 2022

जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-कुलदीप मिश्रा
        सुलतानपुर 25 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
        जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें।
       जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज से बचाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जाय।  
-------------------------------------------

पापर घाट पुल से युवक ने लगायी गोमती नदी मे छलांग

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-कुलदीप मिश्रा
सुल्तानपुर। गोमती नदी के पापर घाट के पुल पर एक युवक ने अपनी बाइक को पुल पर खड़ी कर लगभग आज सायं 5:00 बजे के आसपास नदी में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूदने की घटना को देखकर वह सुनकर आसपास लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर लंभुआ, जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि युवक जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का निवासी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आज सायं 5:00 बजे के आसपास जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का रमेश गुप्ता पुत्र सोहन लाल गुप्ता अपनी बाइक को पुल पर खड़ा कर नदी में अपने जीवन को समाप्त करने के लिए कूद पड़ा फिलहाल पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम आ चुकी है। 

Tuesday, 18 October 2022

डीएम की अध्यक्षता में मगहर महोत्सव आयोजन समिति की बैठक हुई आयोजित।*


👉 *भव्यता के साथ मनाया जाएगा मगहर महोत्सव-डीएम।*
कंट्री लीडर समाचार
संतकबीरनगर 18 अक्टूबर, 2022 । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में मगहर महोत्सव मनाए जाने के संबंध में मगहर महोत्सव समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि  मगहर महोत्सव-2023 का आयोजन पूरी गरिमा और भव्यता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव को लेकर आयोजन समिति एवं जनपदवासियों के अंदर जो उत्साह है उसे हर हाल में बनाए रखा जाएगा और भव्यता के साथ नए कलेवर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों से कार्य की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त करते कहा कि 12 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव-2023 के लिए उच्च कोटि के कलाकारों, कवियों व संस्कृति कर्मियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी समितियों की बैठकें स्वतंत्र रूप से होती रहेगी और अधिकारियों व महोत्सव से जुड़े लोगों की बैठकें प्रति सप्ताह होती रहेंगी, जिससे कार्यक्रमों की अच्छी रूपरेखा बनाई जा सके। जिलाधिकारी ने आयोजन समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि
मगहर महोत्सव के आयोजन के लिए शासन से मिलने वाली धनराशि के लिए पत्राचार शुरू किया जा रहा है तथा धनराशि को बढ़वाने की सिफारिश भी की जा रही है जिससे महोत्सव भव्य तथा जनोपयोगी बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मगहर महोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आमंत्रित किया जाएगा। यदि उद्घाटन के अवसर पर उनकी उपलब्धता किन्हीं परिस्थितियों में नहीं हो सकी तो भी 12 जनवरी  से 18 जनवरी के बीच किसी भी दिन उनका कार्यक्रम लगवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि वे कभी भी कोई सुझाव दे सकते हैं। उनके सुझावों को महत्व दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार उस सुझाव को क्रियान्वित किया जाएगा। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, मगहर महोत्सव समिति मनोज कुमार सिंह, महोत्सव सचिव उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह, समिति के संरक्षक/महंत कबीर चौरा संत विचार दास, संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्त, पवन श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र शुक्ल, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर श्रीमती संगीता वर्मा, डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी ईओ न.पं. मगहर नवीन कुमार श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन एवं समिति के सदस्य नुरुज्जमा अंगारी, अवधेश सिंह, प्रधान संपादक स्मारिका डा. सूर्यनाथ पाण्डेय, अहमद खां, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दुबे सहित अन्य अधिकारी व आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Friday, 14 October 2022

रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया।



मिल्कीपुरअयोध्या। 

मंडलायुक्त और सीडीओ के निर्देश पर अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर खड़े छुट्टा पशुओं को हांका लगा कर हटाया गया। बताते चलें कि बीते सोमवार को कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 48 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे मंडलायुक्त नवदीप रिणवा एवं सीडीओ अनीता यादव को सड़क पर जगह जगह छुट्टा मवेशी दिखाई पड़े।जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य को निर्देशित करते हुए छुट्टा पशुओं को तत्काल रोड से हटाने का आदेश दिया। आनन-फानन में दूसरे दिन 25-25 सफाई कर्मियों की तीन टोली बनाकर छुट्टा जानवरों का हाका रोड से लगाया गया। खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विकास एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की एक टीम एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा के नेतृत्व में बारुन बाजार से लेकर कुचेरा तक तथा दूसरी टीम एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में कुचेरा बाजार से डीलीगिरधर तक एवं तीसरी टीम एडीओ सहकारिता शिवबरन यादव के नेतृत्व में डीलीगिरधर से बरईपारा तक लगाई गई।जिसने सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हाईवे पर से पशुओं का हटाकर पकड़ने का प्रयास किया और दर्जनों छुट्टा पशुओं को पकड़ कर विकासखंड मिल्कीपुर की गौशाला भागीपुर,परसवां और कुंभी में पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ हांका लगाकर पशुओं को सड़क से भगाया गया है जबकि बड़ी संख्या में मौजूद छुट्टा पशु आज भी किसानों की फसलों को लगातार चट कर रहे हैं।प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान महज हवा हवाई साबित हुआ है।

कृषि विश्वविद्यालय के 35 कनिष्ठ सहायक कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल



विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भी नहीं पास कर सके हैं विभागीय टंकण परीक्षा

6 माह बाद फिर आयोजित होगी कंप्यूटर टंकण परीक्षा

असफल 35 कार्मिकों की रोकी गई वेतन वृद्धि, 
पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा में असफल होने पर रद्द होगी नियुक्ति

मिल्कीपुर संवाददाता
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज की विभिन्न विभागों में जनवरी 2021 के बाद विनयमित/ मृतक आश्रित कार्मिकों को लेकर विश्व विद्यालय में आयोजित कंप्यूटर टंकण परीक्षा में 35 कार्मिक निर्धारित मानक प्राप्त नहीं कर सके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल पाए गए उक्त 35 कार्मिकों को आगामी 6 माह के अंदर दुबारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने की दशा में सेवा समाप्त किए जाने की चेतावनी दे दी है। सबसे मजे की बात इन्हीं असफल 35 कार्मिकों में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण द्वारा निर्गत किए गए आदेश में उल्लिखित किया गया है कि जनवरी 2021 के बाद विनियमित/ नियुक्त मृतक आश्रित कर्मियों की विभागीय कंप्यूटर टंकण परीक्षा आयोजित की गई थी। कृषि अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष परीक्षा एवं मूल्यांकन समिति द्वारा अपने गोपनीय पत्रांक 312 दिनांक 20 जून 2022 के तहत उपलब्ध कराया गया है कि प्राप्त परीक्षा परिणाम में कोई भी कार्मिक निर्धारित मानक प्राप्त नहीं कर सके हैं। मानक न प्राप्त करने वाले कार्मिकों में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पाए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह भी शामिल हैं। यही नहीं ऐसे कार्मिकों की सूची में क्रमांक 24 एवं 26 पर दर्ज दो कार्मिक ज्ञान शंकर तिवारी तथा उदय प्रकाश पांडे उक्त विभागीय परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हो सके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ अनुशासनहीनता/ अवमानना माना है। इसके चलते दोनों कार्मिकों को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दे दी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर टंकण परीक्षा में असफल उक्त सभी कार्मिकों (कनिष्ठ सहायकों)की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। अब कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति देने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। जिसमें अनुकंपा के आधार पर सेवा में लिए योग्यता का होना आवश्यक माना गया है। जब ऐसे कार्मिकों की नियुक्ति कनिष्ठ सहायक पर की गई तब उनकी योग्यता का ख्याल क्यों नहीं रखा गया। बिना मानक पूरा किए नियुक्ति प्रदान किए जाने को लेकर अब विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Wednesday, 5 October 2022

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, धू धू कर जला रावण

कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर। खराब मौसम के बावजूद बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा जिले में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर के गभड़िया ओवरब्रिज पर रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। रावण का पुतला दहन देखने के लिए हजारों कि संख्या में दर्शनार्थी उमड़े। इसी तरह विभिन्न जिले में भी रावण का पुतला दहन कर दशहरें का कार्यक्रम आयोजित किया गया।बुधवार को दशहरा का पर्व परंपरागत तरीके से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। श्री रामलीला ट्रस्ट की ओर से चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को नगर में श्रीराम और रावण युद्ध की झांकी निकाली गई। रामलीला मैदान से निकालकर अपने पुराने रास्ते से होते हुए रामलीला के कलाकरों ने मंचन करते हुए गभड़िया ओवरब्रिज पर पहुंचें। वहां पर पहले से ही लगभग बीस फिट का विशाल प्रतीकात्मक रावण का पुतला तैयार किया गया ।परंपरागत तरीके से हमेशा कि तरह गभड़िया ओवरब्रिज के बीचोबीच रावण का पुतला खड़ा किया गया । वहीं प्रशासन द्वारा जहां से ओवरब्रिज शुरू होता है वहां से पुलिस बैरियर लगाकर लोगों का आवागमन बंद कर  दिया  । ऐतिहासिक दशहरा असत्य व सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय को दर्शाते हुए लगभग साढ़े पांच बजे रावण का पुतला दहन किया गया। रावण के जलते ही जय श्रीराम-जय श्रीराम के नारे से नगर गूंज उठा 
। 

भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/राजकीय विद्यालय 6 अक्टूवर को बंद करने के दिए निर्देश।*


कंट्री लीडर समाचार 
          सुलतानपुर 5 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में वर्तमान समय में अत्यधिक बारिश होने के कारण विद्यालयों में जलभराव एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। छात्र-छात्राएं कदापि विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे । विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
  उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
..........…....…………....................
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर शहर मे डेंगू की दस्तक ,जगह-जगह लगाई गई जांच टीम*

*ग्राउंड जीरो पर उतरा स्वास्थ्य विभाग, जगह-जगह लगाई गई जांच टीम*

*सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ,डिप्टी सीएमओ सहित सभी पहुंच रहे है लोगों के बीच*
*स्थितियां हमारें नियंत्रण में है ,अफवाहों पर ना जाएं, आवश्यकता पड़ने पर सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व हमारे डाक्टरों के पास आए:डाॅ डीके त्रिपाठी*

*टीम द्वारा 102 मरीजों की जांच में 1मरीज में मिला संक्रमण, एलाइजा़ जांच के लिए भेजा गया लखनऊ*

*अबतक 11 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, मौजूदा समय में जिला अस्पताल में 23 मरीजों का चल रहा है उपचार:डाॅ.एससी कौशल*
कंट्री लीडर समाचार
*सुलतानपुर* नगर क्षेत्र के करौंदिया, ठठेरी बाजार व गभड़िया वार्ड में डेंगू संक्रमण के  मरीज मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, स्थितियां भयावह हो, की इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग ग्राउंड जीरो पर उतरकर संक्रमण से जूझ रहे क्षेत्रों में पहुंचकर आवश्यक कदम उठाते हुए लोगों की स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक "एलाइजा़ जांच" करवाने के साथ मरीजों का इलाज, वार्डों में फांगिग व जन-जागरण कार्यक्रम के साथ ही सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने कहाकि स्थितियां हमारें नियंत्रण में है, लोग घबराएं नही, अफवाहों पर ध्यान ना देकर   यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है, तो जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी, सीएचसी में संचारी रोग से निपटने के सभी इंतजाम किए गए हैं, सीएमओ डाॅ त्रिपाठी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें बनाई गई है, जो नगर क्षेत्र के सभी पच्चीसों वार्डों में जाकर जांच, इलाज, दवा छिड़काव कर रही है, सरकारी अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, हमारी लैब, ब्लडबैंक और फिजीशियन डाक्टरों की टीम 24 घंटे काम कर रही है, मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया की एसीएमओ डाॅ.लक्ष्मण सिंह,डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्लों में शिविर के माध्यम से लोगों की जांच और दवाओं के साथ डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक बातों का ध्यान रखने व जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पताल में आकर इलाज करवाने की सलाह भी दे रहे है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने बताया की बुद्ववार को दशहरा त्यौहार होने के बावजूद हमने दो टीम लगाकर जीआईसी कालोनी ,गभड़िया एव पल्टू का पुरवा में जांच कराई, जिसमें बुखार से ग्रसित मरीज तो मिले, लेकिन उनमें डेंगू संक्रमण के मरीजों की संख्या नगण्य रही, खबर लिखे जाने तक 102 मरीजों की जांच हो गई थी, जिनमें एक मरीज पाजिटिव मिला, जिसकी एलाइजा़ जांच लखनऊ भेजी जा रही है, दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एससी कौशल ने डेंगू संक्रमण से निपटने की तैयारी को लेकर बताया की अबतक 11 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, मौजूदा समय में अस्पताल में 23 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार हो रहा है, कलतक उनमें से कुछ को छुट्टी दी जा सकती है, सीएमएस डाॅ कौशल ने कहाकि अबतक जिला अस्पताल से 11 मरीजों की एलाइजा़ जांच लखनऊ भेजी जा चुकी है, अस्पताल में मरीजों के लिए प्लेटलेट्स, औषधियां एवं डाक्टर्स उपलब्ध है,उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहाकि ऐतिहात बरतें कपड़े पूरी बांह का पहने अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, गंदे व ठहरे हुए पानी को हटाने का काम अवश्य करें।